UPSSSC PET GK/GS MCQ Test: 2 सप्ताह से भी कम समय उत्तर प्रदेश अहर्ता परीक्षा के आयोजन हेतु शेष बच हुआ है। परीक्षा का एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन माध्यम से आयोग द्वारा जारी किया जा चुका है जिसे अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर निकाल सकते हैं। परीक्षा में अपनी अंतिम तैयारी के रूप में लगभग 37.34 लाख अभ्यर्थी व्यस्त हैं। अगर आप भी उत्तर प्रदेश अहर्ता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में स्टैटिक जीके से संबंधित बेहद ही महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (UPSSSC PET GK/GS MCQ Test) लेकर आए। जिनके अध्ययन से आप अपनी अंतिम तैयारी को एक बेहतर रूप दे सकेंगे, इसीलिए इन सवालों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें।
सामान्य अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी – GK/GS MCQ Test For UP PET Exam 2022
1. मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसके अधीन सेवा की थी?
(a) भगवान दास
(b) हुमायूँ
(c) बाज बहादुर
(d) शेरशाह
Ans- d
2. कौन-सा प्राचीन साम्राज्य नीचे उसकी राजधानी के साथ गलत जोड़े के रूप में अंकित है?
(a) मौर्य-पाटलिपुत्र
(b) पांड्या-मदुराई
(c) पल्लव-वेल्लौर
(d) काकतीया-वारंगल
Ans- c
3. निम्नलिखित में से किस नदी को वैदिक काल में परुष्णी के नाम से जाना जाता था?
(a) सतलज
(b) चिनाब
(c) व्यास
(d) रावी
Ans- d
4. औपनिवेशिक भारत में भारतीय विधवाओं के लिए ‘शारदा सदन’ स्कूल की स्थापना किसने की?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) पंडिता रमाबाई
(c) दयानंद सरस्वती
(d) महादेव गोविंद रानाडे
Ans- b
5. राष्ट्रपति पद से रिक्ति की स्थिति में उपराष्ट्रपति अधिकतम कितनी अवधि के लिए राष्ट्रपति के तौर पर कार्य कर सकता है?
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 1 वर्ष
(d) 2 वर्ष
Ans- b
6. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि सभी लोगों को देश का कानून बराबर सुरक्षा प्रदान करेगा?
(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans- a
7. होमरूल लीग की स्थापना की गई थी –
(a) बंगाल के विभाजन के दौरान
(b) प्रथम विश्व युद्ध के दौरान
(c) जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद हुए संघर्ष के दौरान
(d) 1906 ईस्वी के कांग्रेस अधिवेशन के दौरान
Ans- b
8. संविधान में कितने प्रकार के आपातकालों का प्रावधान है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans- c
9. राज्यों के किस समूह के साथ नागालैंड की साझी सीमाएं हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर
(c) असम, मेघालय और मणिपुर
(d) अरुणाचल प्रदेश, असम और मिजोरम
Ans- b
10. भारत के प्रधानमंत्रियों का निम्नलिखित में से कौन-सा कालानुक्रम सही है?
I. इंदिरा गांधी
II. जवाहरलाल नेहरू
III. मोरारजी देसाई
IV. चरण सिंह
(a) I, II, III, IV
(b) II, III, I, IV
(c) II, I, III, IV
(d) III, II, IV, I
Ans- c
11. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) आयरलैंड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) फ्रांस
Ans- b
12. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुद्रतटीय सीमा सबसे छोटी है?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगा
Ans- a
13. पृथ्वी की ऊष्मा से प्राप्त ऊर्जा को क्या कहा जाता है?
(a) ज्वारीय ऊर्जा
(b) भूतापीय ऊर्जा
(c) बायोगैस
(d) सौर ऊर्जा
Ans- b
14. यह एकमात्र सेंक्चुअरी है जहां कश्मीरी महामृग पाया जाता है –
(a) कान्हा
(b) दाचीग्राम
(c) गिर
(d) मुदुमलाई
Ans- b
15. हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी कौन-सी है ?
(a) नमचा बरवा
(b) अन्नपूर्णा
(c) कंचनजंगा
(d) माउंट एवरेस्ट
Ans- a
Read More: