Question on Joint Military Exercise for UPSSSC PET Exam: अगले माह की 15 अगस्त 16 तारीख को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है जिसमें लाखों युवा शामिल होते हैं। हर बार की तरह इस वर्ष भी परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे लगभग से 37 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने आवेदन दिए हैं, यह आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले काफी ज्यादा है, पिछले वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिए 26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए थे।
इस वर्ष उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा अहर्ता परीक्षा में उम्मीदवारों की कढ़ी प्रतिस्पर्धा होने जा रही है अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने तैयारी कर रहे हैं, तो हम रोजाना परीक्षा के पैटर्न के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करा रहे हैं जिससे अभ्यर्थियों को बेहतर तैयारी के लिए मदद मिल सके।
भारत के प्रमुख ‘संयुक्त सैन्य अभ्यास’ से जुड़े 15 महत्वपूर्ण प्रश्न—Joint Military Exercise Question For UPSSSC PET Exam 2022
1. रिम ऑफ़ द पैसिफिक” ( ” (RIMPAC) एक्सरसाइज 2022 के वर्तमान संस्करण में कितने देश भाग ले रहे है ?
How many countries are participating in the current edition of “Rim of the Pacific” (RIMPAC) Exercise 2022?
(a) 21
(b) 25
(c) 27
(d) 33
(e) 28
Ans- e
2. हाल ही में अंडमान सागर में भारतीय नौसेना M 204 और किस देश बीच समुद्री साझेदारी अभ्यास (MPX) आयोजित किया गया है / Recently the Maritime Partnership Exercise (MPX) has been organized between the Indian Navy and which country in the Andaman Sea?
(a) सिंगापुर / Singapore
(b) जापान / Japan
(c) क़तर / Qatar
(d) यूनाइटेड किंगडम / United Kingdom
Ans- b
3. अगस्त 2022 में भारतीय वायुसेना 16 अन्य देश के साथ द्विवार्षिक अभ्यास पिच ब्लैक में शामिल होगी, इस अभ्यास का आयोजन किस देश में किया जाएगा / In August 2022, the Indian Air Force along with 16 other countries will participate in the biennial exercise Pitch Black, in which country this exercise will be organized?
(a) फ्रांस / France
(b) थाईलैंड / Thailand
(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(d) जापान / Japan
Ans- c
4. संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास Ex- SAMPRITI 2022 का आयोजन किन दो देशों के बीच किया गया / Between which two countries was the joint military training exercise Ex-SAMPRITI 2022 organized?
(a) भारत जापान / India – Japan
(b) भारत- बांग्लादेश / India Bangladesh
(c) भारत श्रीलंका / India – Sri Lanka
(d) भारत- – सिंगापुर / India Singapore
Ans- b
5. जनवरी 2022 में प्रशांत महासागर में आयोजित सी ड्रैगन अभ्यास में भारत की तरफ से कौन सी सेना ने भाग लिया / Which army participated from the Indian side in the Sea Dragon exercise held in the Pacific Ocean in January 2022?
(a) वायुसेना / Air Force
(b) थलसेना / Army
(c) नौसेना / Navy
(d) तीनों ने / all three
Ans- c
6. हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा नौसैनिक द्विपक्षीय अभ्यास ‘बोंगोसागर कहाँ आयोजित किया गया है / Where was the third naval bilateral exercise ‘Bongosagar held between India and Bangladesh recently?
(a) पोर्ट मोंगला, बांग्लादेश / Port Mongla, Bangladesh
(b) अरब सागर / Arabian Sea
(c) जशोर सैन्य स्टेशन, बांग्लादेश / Jashor Military Station, Bangladesh
(d) बंगाल की खाड़ी / Bay of Bengal
Ans- a
7. इनमें से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
अभ्यास शामिल देश
(a) धर्म गार्जियन सैन्य अभ्यास 2022 भारत – जापान
(b) SLINEX सैन्य अभ्यास 2022 भारत – भूटान
(c) PASSEX सैन्य अभ्यास 2022 भारत – रूस
(d) ईस्टर्न ब्रिज VI सैन्य अभ्यास 2022 भारत – ओमान
Ans- b
8. 9वां संयुक्त सैन्य अभ्यास लामितिये – 2022 भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया / 9th joint military exercise Lamitye – 2022 was held between India and which country?
(a) ओमान / Oman
(b) थाईलैंड / Thailand
(c) सेशेल्स / Seychelles
(d) ईरान / Iran
Ans- c
9. बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास “एक्स खान क्वेस्ट’ 2022 कहाँ आयोजित किया गया / Where was the multinational military exercise “Ex Khan Quest” 2022 held ?
(a) चीन / China
(b) वियतनाम / Vietnam
(c) मंगोलिया / Mongolia
(d) अर्जेंटीना / Argentina
Ans- c
10. मार्च 2022 में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास कोबरा वारियर्स का आयोजन कहाँ किया गया है / Where has the multinational military exercise Cobra Warriors been organized in March 2022?
(a) भारत / India
(b) अमेरिका / America
(c) इंग्लैंड / England
(d) जापान / Japan
Ans- c
11. दिसंबर 2021 में आयोजित PANEX- 21 सैन्य 219 अभ्यास में किस संगठन के देशों ने भाग लिया / Which organization’s countries participated in the PANEX-21 military exercise held in December 2021?
(a) नाटो देश / NATO countries
(b) बिम्सटेक देश / BIMSTEC Countries
(c) G-7 देश / G-7 countries
(d) क्वाड देश / Quad Countries
Ans- b
12. भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष बल बलों के 13वें संस्करण का अभ्यास ‘वज्र प्रहार, 2022 कहाँ आयोजित किया गया है ? / Where has the exercise ‘Vajra Prahar, 2022’ of the 13th edition of Indo-US Joint Special Forces Forces held?
(a) मोरमुगाओ बंदरगाह गोवा / Mormugao Port Goa
(b) बेलागवी (बेलगाम), कर्नाटक / Belagavi (Belgaum), Karnataka
(c) पिथौरागढ़, उत्तराखंड / Pithoragarh, Uttarakhand
(d) बकलोह, हिमाचल प्रदेश / Bakloh, Himachal Pradesh
Ans- d
13. किस भारतीय सेना द्वारा पश्चिमी तट पर संयुक्त सैन्य अभ्यास – पश्चिमी लहर (XPL 2022 ) का आयोजन किया गया है ? / Which Indian Army has organized a joint military exercise Paschim Lehar (XPL – 2022) on the west coast ?
(a) थलसेना / Army
(b) वायुसेना / Air Force
(c) नौसेना / Navy
(d) तटरक्षक बल / Coast Guard
Ans- c
14. 9वां खंजर 2022 संयुक्त विशेष बल अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया / 9th KHANJAR 2022 Joint Special Forces Exercise was held between which two countries?
(a) भारत- किर्गिस्तान / India – Kyrgyzstan
(b) भारत – नेपाल / India Nepal
(c) भारत मालदीव / India Maldives
(d) भारत-फ्रांस / India France
Ans- a
15. जून 2022 में 38वां भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्ती ( IND-INDO CORPAT) कहाँ आयोजित किया गया है / Where was the 38th India-Indonesia Coordinated Patrol (IND-INDO CORPAT) organized in June 2022?
(a) प्रशांत महासागर / Pacific Ocean
(b) दक्षिण चीन सागर / South China Sea
(c) हिन्द महासागर / Indian Ocean
(d) अंडमान सागर / Andaman SeaAndaman Sea
Ans- d
Read more:
UPSSSC PET EXAM 2022: आगामी सीटेट परीक्षा के लिए संसमयिकी के संभावित प्रश्न, सवालों को अवश्य पढ़े
UPSSSC PET EXAM GK: PET 2022 में पूछे जाने वाले GK बेसिक लेवल के सवाल, इन्हें एक नजर जरूर पढ़ ले
इस आर्टिकल मे हमने सीटेट परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए संसमयिकी से जुड़े (Question on Joint Military Exercise for UPSSSC PET Exam) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। सीटेट परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।