UPSSSC PET Exam 2022: अक्टूबर मे आयोजित होने वाली पीईटी परीक्षा मे भारत के भूगोल विषय से ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे

UPSSSC PET Geography of India Model MCQ:  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन  इस वर्ष 15 मई 16 अक्टूबर को  होने जा रहा है।  यह परीक्षा यूपीएसएसएससी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है  जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही उत्तर प्रदेश की विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन के पात्र होते हैं। यदि आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो आज के इस लेख में हमने ‘भारत के भूगोल’ से संबंधित प्रश्न प्रदान किए हैं, जिनके परीक्षा में पूछें आने की संभावना अधिक रहेगी।  इन सवालों को परीक्षा में अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़ ले। 

आपको बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आधारित होगी जिसमे अभ्यर्थियों से 100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है तथा हर चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर 1 अंक नेगेटिव किया जाएगा। 

Read more: UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा में भारत के पड़ोसी देशों से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा देने जा रहे हैं तो, भूगोल के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें—UPSSSC PET exam 2022 geography of India model MCQ

Q.1 मेरियाना खाई कहाँ है ?

(A) अंध महासागर

(B) प्रशांत महासागर

(C) हिन्द महासागर

(D) आर्कटिक महासागर

Ans- B 

Q.2 वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर काटती है, क्या कहलाती है?

(A) भूमध्य रेखा

(B) मकर रेखा

(C) कर्क रेखा

(D) देशांतर

Ans- D

Q.3 वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है ?

(A) भूमध्य रेखा

(B) मकर रेखा

(C) कर्क रेखा

(D) देशांतर

Ans- A 

Q. 4 भारत का प्रथम सौर शहर कौन सा है ?

(A) बंगलौर

(B) मुम्बई

(C) दिल्ली 

(D) आनंदपुर साहिब (पंजाब)

Ans- D 

Q.5 केरल के समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है ?

(A) कैल्सियम

(B) रेडियम

(C) थोरियम

(D) मैग्नीज

Ans- C

Q. 6 अन्नामलाई टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?

(A) पुणे

(B) गुवाहाटी

(C) चेन्नई

(D) तमिलनाडु

Ans- D

Q.7 मानसूनी प्रदेश के अधिकांश निवासियों के जीवन का मुख्य आधार है ?

(A) उद्योग

(B) कृषि

(C) पशुपालन

(D) खनिज उत्खनन

Ans- B

Q.8 पश्चिम बंगाल में रानीगंज किस लिए विख्यात है?

(A) पेट्रोलियम

(B) एल्मुनियम

(C) कोयला 

(D) युरेनियम

Ans- C

Q. 9 गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान कहाँ पर स्थित है।

(A) केरल

(B) मणिपुरी

(C) तमिलनाडु

(D) उत्तराखंड

Ans- D

Q. 10 निम्न में हुगली नदी के किनारे कौन-सा शहर बसा हुआ है ?

(A) अयोध्या

(B) कोलकाता

(C) उज्जैन

(D) कानपुर

Ans- B

Q.11 अपातानी, डाफला, कहाँ की मुख्य जनजाति है ?

(A) केरल

(B) मणिपुरी

(C) तमिलनाडु

(D) अरुणाचल प्रदेश

Ans- D

Q. 12 किस अक्षांश रेखा पर रात व दिन समान होते हैं?

(A) भूमध्य रेखा

(B) विषुवत रेखा

(C) मकर रेखा

(D) कर्क रेखा

Ans- A

Q. 13 भारत में जैव-विविधता की दृष्टि से धनी स्थान है?

(A) पश्चिमी घाट

(B) पूर्वी घाट

(C) थार रेगिस्तान

(D) बंगाल की खाड़ी

Ans- A 

Q.14 किस राज्य में सबरीमाला स्थित है?

(A) आंध्रप्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Ans- C

Q. 15 पृथ्वी के उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखाक्या कहलाती है

(A) भूमध्य रेखा

(B) विषुवत रेखा

(C) मकर रेखा

(D) देशांतर रेखा

Ans- D 

Read more:

UPSSSC PET GK/GS: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जीके/जीएस के जरूरी सवालों पर, नजरें जरूर डालें

UPSSSC PET GK/GS: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जीके/जीएस के जरूरी सवालों पर, नजरें जरूर डालें

Leave a Comment