UPSSSC PET HISTORY: मौर्य काल से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल बढ़ाएंगे यूपी PET परीक्षा में आपका स्कोर, एक बार इन सवालों पर नजरें जरूर डालें!

Maurya Empire Question for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास अब कुछ ही सप्ताह का समय शेष है ऐसे में परीक्षा बेहतर अंकों के साथ क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना फोकस एग्जाम पर बनाए रखना बेहद आवश्यक है, इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले मौर्य काल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

बता दी कि 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इस यूपी PET परीक्षा में अलग-अलग 15 विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे की समय अवधि दी जावेगी.

इन्हें भी पढ़ें: UPSSSC PET Exam 2022: 4 सप्ताह के समय के पश्चात पीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी भारतीय इतिहास के इन सवालों से करे अपनी अंतिम तैयारी 

एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘मौर्य काल’ से पूछे जाने वाले इतिहास की कुछ रोचक सवाल, यहां पढ़ें—Important Question based on Maurya Empire For UPSSSC PET 2022

Q. निम्नलिखित में से कौन चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में सौराष्ट्र का प्रान्तीय गवर्नर था / Who among the following was the provincial governor of Saurashtra during the reign of Chandragupta Maurya?

(a) तुषास्प / Tushaspa 

(b) पुष्यगुप्त / Pushyagupta 

(c) बिन्दुसार / Bindusara

(d) राधागुप्त / Radhagupta

Ans- b 

Q. मेगस्थनीज के अनुसार पाटलिपुत्र नगर एक ‘समिति’ के द्वारा शासित था जिसमें सदस्यों की संख्या थी- According to Megasthenes, the city of Pataliputra was governed by a ‘Samiti’ consisting of members –

(a) 40

(b) 15

(c) 10

(d) 30

Ans- d

Q. राजदूत डायोनिसस किसके दरबार में आया था -/ In whose court did Ambassador Dionysus come? 

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य / Chandragupta Maurya

(b) बिन्दुसार / Bindusara 

(c) अशोक / Ashoka

(d) दशरथ / Dasharatha

Ans- b 

Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है /  Which of the following statement is not correct?

(a) अशोक ने कलिंग के युद्ध के पश्चात् युद्ध का त्याग कर दिया। / Ashoka gave up the war after the battle of Kalinga. 

(b) चन्द्रगुप्त मौर्य ने खारवेल को पराजित किया। / Chandragupta Maurya defeated Kharavela

(c) बिन्दुसार ने अशोक से पहले राज्य किया।/ Bindusara ruled before Ashoka.

(d) बृहद्रथ अन्तिम मौर्य सम्राट था / Brihadratha was the last Mauryan emperor

Ans- b 

Q. निम्नलिखित में से किसने आश्रित पत्नी एवं बच्चों की समुचित व्यवस्था किए बिना भिक्ष बनने वाले व्यक्ति के लिए दण्ड का विधान किया था / Who among the following had made a law of punishment for a person who became a beggar without making proper arrangements for his dependent wife and children?

(a) कौटिल्य / Kautilya 

(b) मनु / Manu

(c) पुष्यमित्र शुंग / Pushyamitra Shunga 

(d) अशोक / Ashoka

Ans- a

Q. वह यूनानी शासक जिसको चन्द्रगुप्त मौर्य ने पराजित किया था कहाँ से शासन कर रहा था / From where was the Greek ruler who was defeated by Chandragupta Maurya ruling?

(a) मिश्र / Egypt

(b) सीरिया / Syria

(c) मकदूनिया / Macedonia

(d) एथेन्स / Athens

Ans- b 

Q. कौन मेगस्थनीज द्वारा वर्णित मौर्य समाज के सात वर्गों मे सम्मिलित नहीं थे / Who was not included in the seven classes of Maurya society described by Megasthenes? 

(a) दास / slave

(b) योद्धा / warrior

(c) शिल्पकार / Craftsman

(d) कृषक / Farmer

Ans- a 

Q. श्रवणबेलगोला स्थित है/ It is situated at Shravanabelagola. 

(a) कर्नाटक में / Karnataka

(b) केरल में / Kerala

(c) तमिलनाडु में / Tamil Nadu

 (d) तेलंगाना में / Telangana

Ans- a 

Q. निम्नलिखित में से किसने यह कहा कि, चन्द्रगुप्त मौर्य ने छः लाख सैनिकों की सहायता से सम्पूर्ण भारत पर आक्रमण और अधिकार किया / Who among the following said that Chandragupta Maurya invaded and captured the whole of India with the help of six lakh soldiers? 

(a) जस्टिन  / Justin 

(b) स्टैबो / Stabo

(c) प्लूटार्क / Plutarch

(d) डिमैकस / Demachus

Ans- c 

Q. निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासक सीरिया जैसे पश्चिम में दूर के देशों के साथ राजनय सम्बन्ध रखते थे?

(a) मौर्य  / Maurya

(b) गुप्त / Gupta 

(c) पत्तव / Pallava

(d) चोल / Chola

Ans- a 

Q. कौटिल्य के अर्थशास्त्र के अनुसार, ‘स्थानीय एक प्रशासनिक इकाई थी / According to Kautilya’s Arthashastra, a ‘local’ was an administrative unit of:

(a) आठ ग्रामों की / eight villages

(b) दस ग्रामों की / ten grams 

(c) दो सौ ग्रामों की / of two hundred grams

(d) आठ सौ ग्रामों की / Eight hundred grams

Ans- d 

Q. ‘रूपदर्शक’ शब्दावली निम्नलिखित में किससे संबंधित है/ To which of the following is the term ‘Rupdarshak’ related?

(a) वाट इंस्पेक्टर / Watt Inspector 

(b) मुद्रा इंस्पेक्टर / Currency Inspector

(c) खदान इंस्पेक्टर  / Mines Inspector 

(d) वन इंस्पेक्टर / Forest Inspector

Ans- b 

Q. मेगस्थनीज मौर्य के आस्थान मे ———- के रूप में आया था। / Megasthenes came to Maurya’s place as ——. 

(a) अलेग्जाडर के जनरल / Alexander’s general 

(b) सेल्यूकस के राजदूत / Ambassador of Seleucus

(c) चन्द्रगुप्त मौर्य के द्रुत / messengers of Chandragupta Maurya 

(d) ग्रीस के राज्यपाल / Governor of Greece

Ans- b

Q. सीरिया का राजदूत, डायमेकस किस मौर्य शासक के दरबार में आया था?/Syria’s ambassador, Diamachus came to the court of which Mauryan ruler?

(a) चन्द्रगुप्त /Chandragupta

(b) बिन्दुसार/Bindusara 

(c) अशोक/Ashoka

(d) दशरथ /Dasharatha

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET 2022: मुगल साम्राज्य के इतिहास के कुछ रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपका परिणाम बेहतर बनाएंगे

UPSSSC PET History: प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा मे पूछे जाने वाले ‘इतिहास’ के संभावित सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

इस आर्टिकल में हमने (Maurya Empire Question for UP PET Exam) इतिहास में ‘मौर्य काल’ से पूछे जाने वाले सवालों का अभ्यास किया. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।

Leave a Comment