New Appointments 2022 MCQ for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में लेबल वी व लेवल ‘सी’ पदों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। अतः अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा के रूप में यूपी पीईटी परीक्षा में सफल होना आवश्यक है। बता दें परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों की संख्या 37.34 लाख है। प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यूपी पीईटी परीक्षा इस माह की 15 व 16 तारीख को दिन मे दो पालीयो के रूप मे आयोजित की जाएगी।
आपने भी इस पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन दिया है तो लेख में हमने सन 2022 में हुई नई नियुक्ति (New Appointments 2022 MCQ for UP PET Exam) से संबंधित सवालों को शेयर किए है, अतः यह सवाल परीक्षा के नए पैटर्न पर आधारित है, तथा अभ्यर्थियों को यह सवाल परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में PET का एग्जाम देने जा रहे हैं तो, महत्वपूर्ण नियुक्तियों के इन सवालों को जरूर पढ़ कर जाएं—important MCQ on new appointment 2022 for UPSSSC PET exam
Q1. शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नए (CMD) अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को नियुक्त हुए?
(a) कैप्टन राघव सेठ
(b) कैप्टन बिनेश कुमार त्यागी
(c) एच.के. जोशी
(d) एडमिरल एस. एम. नंदा
Ans- b
Q2. भारत के दूसरे नए CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) कौन बने?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल विवेक राम चौधरी
(b) लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान
(c) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सी पांडे
(d) लेफ्टिनेंट जनरल और हरी कुमार
Ans- b
Q3. सितंबर 2022 में हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष कौन बने?
(a) राकेश कटयाल
(b) भोला नाथ सिंह
(c) दिलीप टिर्की
(d) None
Ans- c
Q4. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के नए अध्यक्ष कौनबने हैं?
(a) संजय मित्रा
(b) टेसी थॉमस
(c) डॉ. समीर वी. कामत
(d) डॉ.जी.सतीश रेड्डी
Ans- c
Q5. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के नए महानिदेशक कौन बने हैं?
(a) राकेश कटयाल
(b) भोला नाथ सिंह
(c) दिलीप टिर्की
(d) डॉ राजीव बहल
Ans- d
Q6. भारत के उच्चतम न्यायालय के 49वें मुख्य न्यायाधीश कौन बने है?
(a) जस्टिस एनवी रमना
(b) जस्टिस उदय उमेश ललित
(c) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़
(d) हीरालाल जे. कानिया
Ans- b
Q7. हाल ही में यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त कौन नियुक्त हुए है?
(a) मिशेल बाशेलेट
(b) वोल्कर टूर्क
(c) टी. एस. तिरुमूर्ति
(d) एंड्रिया जोले
Ans- b
Q8. ब्रिटेन की नई महिला प्रधानमंत्री कौन बनी?
(a) बोरिस जॉनसन
(b) लिज ट्रस
(c) ऋषि सुनक
(d) None
Ans- b
Q9. IDFC (इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी) नें किसे अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया?
(a) महेंद्र एन शाह
(b) सीपी गुरनानी
(c) पवन मुंजाल
(d) गोपाल विट्टल
Ans- a
Q10. किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
(a) मनोज प्रभाकर
(b) अभय कुरुविला
(c) विनय कुमार
(d) संदीप पाटिल
Ans- a
Q11. राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के नए ब्रांड एंबेसडर कौन नियुक्त हुए?
(a) पंकज त्रिपाठी
(b) रवि किशन शुक्ला
(c) विद्या बालन
(d) अजय देवगन
Ans- b
Q12. भारत की 15वीं राष्ट्रपति कौन बनी है?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) इंदिरा गांधी
(c) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(d) सोनिया गांधी
Ans- a
Q13. सितंबर, 2022 में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) कल्याण चौबे
(b) बाईचुंग भूटिया
(c) एन.ए. हैरिस
(d) किया अजय
Ana- a
Q14. अगस्त, 2022 में राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान (NII) का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया?
(a) डॉ. देबासिसा मोहंती
(b) डॉ. प्रदीप अग्रवाल
(c) डॉ. राज मणि सिंह
(d) डॉ. लव अग्रवाल
Ans- a
Q15. भारत के नए 14वें उपराष्ट्रपति कौन बने है?
(a) जगदीप धनखड़
(b) मार्गरेट अल्वा
(c) द्रोपदी मुर्मू
(d) वेंकैया नायडू
Ans- a
Read More: