UPSSSC PET 2022: 37 लाख अभ्यर्थियों के बीच होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, यहां जाने! विज्ञान से पूछे जाने वाले सवालों का स्तर

UP PET Science Mock Test: उत्तर प्रदेश में ग्रुप ‘c’ लेवल के रिक्त पदों पर भर्ती से पूर्व अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा जिसे हम PET के नाम से जाने जानते हैं इस वर्ष उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है, जिसमें सरकारी नौकरी पाने का सपना लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किए हैं यदि बात की जाए परीक्षा के पाठ्यक्रम की तो वह काफी विस्तृत है जिसे कम समय में पूरा किया जाना थोड़ा मुश्किल होगा. इसलिए अभ्यर्थियों को अभी से अपनी तैयारियों में जुट जाना चाहिए, इस परीक्षा के संदर्भ में हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं आज की इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान की कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पहले एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

यदि UPSSSC द्वारा आयोजित परीक्षा क्वालीफाई करना चाहते हैं, तो विज्ञान के इन सवालों से करें तैयारी—Science Mock Test for UPSSSC PET Exam 2022

Q. निम्नलिखित युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है?

(a) एपीकल्चर – शहद की मक्खी

(b) सेरीकल्चर – सिल्क वर्म 

(c) पिसीकल्चर – लाख का कीड़ा

(d) हॉर्टीकल्चर – फूल

Ans- c 

Q. मानव शरीर में निम्न में से किसका आकार (size) सबसे बड़ा है?

(a) थायरॉइड

(b) यकृत 

(c) प्लीहा

(d) अग्नाशय

Ans-  b 

Q. ‘आधुनिक वर्गीकरण’ के पिता कौन हैं ?

(a) विलियम गॉड

(b) कैरोलस लिनियस 

(c) डॉ० एस स्वामीनाथन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

Q. लिनियस ने जीवधारियों को कितने भागों में बाँटा है?

(a) 3

(b) 2

(c) 4

(d) 6

Ans- b 

Q. व्हिटेकर ने जीवधारियों को कितने भागों में वर्गीकृत किया है

(a) 3

(b) 5 

(c) 4

(d) 2

Ans- b

Q. प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है –

(a) प्रोटीन से  

(b) लिपिड से 

(c) कार्बोहाइड्रेट से 

(d) दोनों (a) तथा (b)

Ans- d 

Q. मानव शरीर के किस अंग में लसीका-कोशिकाएँ बनती हैं

(a) यकृत

(b) दीर्घ अस्थि

(c) अग्नाशय

(d) तिल्ली / प्लीहा 

Ans- d 

Q. मानव में पित्त का पस्त्राव  होता है – 

(a) अग्नाशय में

(b) छोटी आंत में 

(c) ग्रासनली में

(d) यकृत में

Ans- d 

Q. सूची-I को सूची-II से सुमेल कीजिए सूची-I

सूची-I                   सूची-II

(A) पक्षी            1. पेलियोबायोलॉजी

(B) वंशागति      2. इकोलॉजी

(C) पर्यावरण     3. आनिथोलॉजी

(D) जीवाश्म      4. जेनेटिक्स

     A  B  C  D

(a) 1  3   4  2

(b) 3  4   2  1

(c) 4  2   1   3

(d) 2  4   1   3

Ans- b 

Q. निम्न जानवरों में से किसकी अपेक्षाकृत अधिक लंबी आंत है?

(a) लोमड़ी

(b) बाघ

(c) कुत्ता

(d) खरगोश

Ans- d 

Q. दाँतों की सड़न शुरू हो जाती है जब मुँह का पी.एच. (pH) …… से कम होता है।

(a) 5.7

(b) 5.5

(c) 5.6

(d) 5.4

Ans- b 

Q. स्वादिष्ट भोजन देखकर मुँह में पानी आ जाता है, यह है –

(a) हार्मोन संबंधी प्रतिक्रिया 

(b) स्नायु संबंधी प्रतिक्रिया 

(c) दृष्टि संबंधी प्रतिक्रिया 

(d) घ्राण (सूंघने) संबंधी प्रतिक्रिया

Ans- b 

Q. स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं?

(a) संवेदिक अभिग्राहक 

(b) रासायनिक अभिग्राहक

(c) घ्राण अभिग्राहक

(d) रसवेदी अभिग्राहक

Ans- d 

Q. निम्न में से कौन-सा एन्जाइम अग्न्याशय द्वारा स्रावित होता हैं?

(a) माल्टेज 

(b) लैक्टेस 

(c) ट्रिप्सिन

(d) सुक्रेस

Ans- c 

Q. मानव शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग कौन-सा है?

(a) यकृत

(b) हृदय

(c) अग्नाशय

(d) गुर्दा

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET 2022 Science GK: सामान्य विज्ञान में पूछे जाएंगे मानव मस्तिष्क से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए, जरूर पढ़ें!

UPSSSC PET 2022: न्यूटन के नियमो पर आधारित सवाल, जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है, क्या आप जानते है इनके जबाब?

Leave a Comment