UPTET 2021 (Plants and Animals Based MCQ for UPTET) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2020 को दो शिफ्ट में किया जाना है परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है यदि आप भी सरकारी शिक्षक बनने के लिए यूपीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपको ध्यान से पढ़ना चाहिए।
यहां हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन (EVS) के अंतर्गत ‘पादप एवं जन्तु’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Plants and Animals Based MCQ) शेयर कर रहे हैं यह प्रश्न पिछली यूपीटेट परीक्षाओं में भी पूछे गए थे. ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
EVS Plants and Animals Based MCQ for UPTET Exam- पर्यावरण अध्ययन ‘पादप एवं जन्तु’
Q1.’जड़ी बूटी की रानी ‘ भारत की सबसे पवित्र जड़ी बूटी है। इस औषधीय पौधे का हिंदू धर्म में महत्व है। और इसका वनस्पतिक नाम ओसिमम सैंक्टम है। इसको सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है?
(a) अजवाइन के फूल
(b) धनिया
(c) तुलसी
(d) रोजमेरी
Ans:- (c)
Q2. प्रकाश संश्लेषण के दौरान हरे पौधे निम्न में से किसे सोख लेते हैं?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (d)
Q3. दूध से दही बनने की प्रक्रिया को कहते हैं?
(a) किण्वन
(b) आसवन
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) स्टेरिलाइजेशन
Ans:- (a)
Q4. किस वर्णक की उपस्थिति में कारण पौधे हरे होते हैं?
(a) क्लोरोफिल
(b) लाइकोपीन
(c) कैरोटीनॉयड
(d) एन्थोसाइरनिन
Ans:- (a)
Q5. काँटेनमा पत्तियों को दर्शाकर एक शिक्षक किस प्रकार के पौधों के बारे में पढ़ा रहा है?
(a) उभयधर्मी
(b) मरूस्थलीय
(c) जलीय
(d) स्थलीय
Ans:- (b)
Q6. प्याज ,अदरक ,आलू हैं?
(a) शल्क पत्र
(b) तना
(c) जड़
(d) अपस्थानिक जड़े
Ans:- (b)
Q7. दही निर्माण हेतु कौन सूक्ष्मजीव उत्तरदायी है?
(a) रेट्रोवाइरस
(b) स्ट्रेप्टोकोकस
(c) एस्पर्जिलस
(d) लैक्टोबैसिलस
Ans:- (d)
Q8. निम्नलिखित में से कौन सी प्राकृतिक वनस्पति मरुस्थलीय प्रदेशों में पाई जाती है?
(a) चन्दन
(b) फर
(c) महोगनी
(d) कैक्टस
Ans:- (d)
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा वृक्ष जैविक कीटनाशक का उत्पादक है?
(a) ओक
(b) नीम
(c) देवदार
(d) चीड
Ans:- (b)
Q10. बर्फ पर अंडे देने वाला पक्षी कौन सा है?
(a) पेंग्विन
(b) एलबैट्रास
(c) हमिंग बर्ड
(d) आर्कटिक टर्न
Ans:- (a)
Q11. पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया किस रंग में सबसे अधिक होती है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) नीला
Ans:- (a)
Q12. पृथ्वी का अपमार्जक कौन है?
(a) पक्षी
(b) पशु
(c) मृदा व जल
(d) जीवाणु व कवक
Ans:- (d)
Q13. लौंग और केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होते है?
(a) फूल
(b) फल
(c) जड़
(d) तना
Ans:- (a)
Q14. प्रक्रिया जिसके द्वारा पौधे प्रजनन करते हैं , क्या जाती है?
(a) परागण
(b) संघनन
(c) वाष्पीकरण
(d) प्रकाश संश्लेषण
Ans:- (a)
Q15. पौधों में जल का अधिकार किसके द्वारा होता है?
(a) पैलीसेड
(b) फ्लोएम
(c) जाइलम
(d) कैम्बियम
Ans:- (c)
ये भी पढ़ें-
UPTET 2021: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न
यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए (Plants and Animals Based MCQ for UPTET) का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |