UPTET 2021 Live Update: जाने कैसा रहा पेपर, देखे परीक्षा विशेषण, आंसर की, Cutoff

UPTET 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) द्वारा आज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है पहली शिफ्ट में पेपर-1 सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित किया गया. जिसमें प्राथमिक विद्यालयों कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षकों पात्रता परीक्षा ऑफलाइन पेन पेपर मोड में संपन्न की गई . तथा यूपीटीईटी पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी। इस आर्टिकल में हम यूपीटीईटी 2021 परीक्षा विश्लेषण आंसर की तथा छात्रों द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं को शेयर कर रहे हैं।

यूपीटीईटी पेपर 1 परीक्षा विश्लेषण

आज रविवार 23 जनवरी, सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक यूपी टेट पेपर 1 का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा द्वारा बताया गया कि परीक्षा का स्तर मॉडरेट था। परीक्षा के पैटर्न में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले, अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर पिछली बार की तरह ही था अधिकांश सवाल सिलेबस के अंतर्गत ही पूछे गए थे पेपर में 150 सवाल पूछे गए थे जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि 115 से 120 प्रश्न आसानी से करने योग्य थे . हालांकि कुछ परीक्षार्थियों को पेडागोजी सेक्शन से पूछे गए सवाल थोड़े कठिन लगे।

Note: UPTET पेपर-1 Answer Key (Unofficial) जल्द ही इस पेज पर अप्डेट की जाएगी….

समय पर न पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को हुई परेशानी, हुए परीक्षा देने से वंचित

आज कुछ परीक्षा सेंटर्स पर देखा गया कि कुछ परीक्षार्थियों को समय पर न पहुंचने के चलते परीक्षा हॉल में जाने से रोक दिया गया जिस पर अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा किया जा रहा है परीक्षार्थियों ने बताया कि वे तय समय पर ही परीक्षा सेंटर पहुंचे पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से वे परीक्षा सेंटर के एंट्री गेट तक पहचने के लिए मशक़्क़त करते रहे परंतु परीक्षा नियंत्रक द्वारा उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।

यूपी टीईटी पास करने के लिए चाहिए इतने अंक

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा यूपीटीईटी एग्जाम 2021 के लिए न्यूनतम कट ऑफकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% अंक लाने होंगे याने की 150 अंक में से 90 अंक लाने वाले अभ्यर्थी पास होंगे इसके साथ ही एससी एसटी तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों 55% यानी 82.5 अंक लाकर उत्तीर्ण होंगे।

CategoryQualifying Marks/Cut Off Marks
General/ EWS60%90
Other Backward Classes (OBC)55%82.5
Scheduled Caste (SC)55%82.5
Scheduled Tribe (ST)55%82.5

ये भी पढ़ें-

Career Options After Passing CTET: जाने! सीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद, कैसे मिलती है नौकरी

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

2 thoughts on “UPTET 2021 Live Update: जाने कैसा रहा पेपर, देखे परीक्षा विशेषण, आंसर की, Cutoff”

  1. आरक्षण की भी हद होती है , पास होने में भी, नौकरी में भी, प्रमोशन में भी !!!
    नितान्त अन्याय- फिर जब जाति की चर्चा होती है , विश्लेषण होता है, तब वह सभी को अनुचित प्रतीत होता है। आखिर क्यों? क्या किसी का जन्म- मृत्यु में भी आरक्षण सम्भव है? सवर्ण होना, क्या समाज के लिए कोढ़ है? इतनी नफ़रत क्यों? क्या सवर्णों में गरीब और अशिक्षित नहीं हैं?
    क्या उन्हें न्याय की आवश्यकता नहीं है???

    Reply

Leave a Comment