UPTET CDP Practice Set 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले माह में परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है सरकार के द्वारा यूपीटीईटी के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है ऐसे में लंबे समय से टलती आ रही यह परीक्षा जल्द ही आयोजित की जा सकती है.
यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है यहां हम पाठ्यक्रम के अनुसार CDP के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (UPTET CDP Practice Set 2023) को शेयर करने जा रहे हैं जो UPTET परीक्षा में अच्छा परिणाम दिलाने में सहायक होंगे.
यूपीटीईटी परीक्षा 2023 में बहुत काम आएंगे, सीडीपी के यह सवाल—UP TET exam 2023 CDP expected MCQ
1. निम्न में से कौन सी अधिगम की सही विशेषता नही है
(a) अधिगम कोई परिणाम न होकर एक प्रक्रिया है
(b) अधिगम प्रक्रिया सदैव ही उद्देश्यपूर्ण होती है
(c) अधिगम अभ्यास, प्रशिक्षण तथा अनुभव पर आधारित होता है
(d) मूल प्रवृत्ति तता प्रतिक्षेपी क्रिया की वजह से व्यवहार में आया परिवर्तन अधिगम है।
Ans- d
2. एक मछली की कहानी शिक्षिका पढ़कर सुनाती है और बच्चों को इसका उत्तर देने को कहती हैं कल्पना कीजिए की आप एक तालाब की मछली हो । आप आपके आस पास क्या देखते हो । यह इसका उदाहरण है
(a) परिज्ञान प्रश्न
(b) बन्द तरह का प्रश्न
(c) खुला अन्त प्रश्न
(d) बहुविकल्पीय प्रश्न
Ans- c
3. यदि किसी परीक्षा में आपकी कक्षा के अधिकांश विद्यार्थी असफल हो जाएं तो आप इसका दायित्व किस पर डालेगें
(a) विद्यालय में उपलब्ध कमजोर सुविधाएं
(b) अधिकारी की कमजोर योजना
(c) आपकी अपनी शिक्षण विधि
(d) बच्चों की पढ़ती में लापरवाही
Ans- c
4. छात्रों के सही मूल्यांकन के लिए निम्न में किस विधि का प्रयोग किया जाना चाहिए –
(a) रचनात्मक मूल्यांकन
(b) सतत् मूल्यांकन
(c) कोर्स के अंत में मूल्यांकन
(d) प्रत्येक छमाही पर मूल्यांकन
Ans- a
5. लारेंस कोहलब्रग के अनुसार एक बच्चा दूसरों की प्रतिक्रिया से अपने कार्य का मूल्यांकन कर रहा है
(a) दण्ड एवं आज्ञाकारिता
(b) साधानात्मक सापेक्षवादी उन्मुखता
(c) अच्छा लड़का भली लडकी
(d) सामाजिक क्रम संपोषित उन्मुखता
Ans- c
6. शैशवावस्था के संबंध में गलत बात है
(a) परिनिर्भरता का काल
(b) विकास के सभी आयामों में तीव्रता
(c) मूल प्रवृत्ति का समय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
7. निम्न में से कौन सा शिक्षा मनोविज्ञान से संबंधित है
(a) यह नियामक विज्ञान है
(b) यह प्राकृतिक विज्ञान की तरह पूर्ण है
(c) यह शुद्ध मनोविज्ञान है
(d) यह शिक्षम व अधिगम से संबंधित है
Ans- d
8. प्रीडिक्शन उप-निपुणता के रुप में इससे संबंधित है
(a) पाण्डुलेखन
(b) संक्षेपण
(c) विवरण बनाना
(d) पढ़ना
Ans- d
9. एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को बहुत सारे वाक्य देती है और उनकों, सही संयोजक का उपयोग कर, एक पत्र में आयोजित करने को कहती है। इसकी प्रक्रिया में मुख्यतः यह निपुणता शामिल होगी
(a) जानकारी संग्रह करना
(b) विवरण को विस्तारित करना
(c) सुव्यवस्थित करना
(d) पुनर्लेखन
Ans- c
10. भाषा में कौशल सीखने का क्रम होता है –
(a) सुना, बोलना, पढ़ना, लिखना
(b) लिखना, पढ़ना, बोलना, सुनना
(c) बोलना, सुनना, पढ़ना, लिखना
(d) लिखना, पढ़ना, सुनना, बोलना
Ans- a
11. संक्षिप्त विवरण को पढ़ना और विस्तृत ज्ञानमय उत्तर देना, कहलाता है
(a) तेज पढ़ना
(b) स्किमिंग
(c) गहन पढ़ना
(d) स्कैनिंग
Ans- b
12. एक बालक जो किसी एक लक्षण (जैसे दुश्चिंता) में उच्च और निम्न में और बाद के वर्षों में भी इसी तरह का रहता है। यह कथन निम्न में से किसके महत्व को बल देता है –
(a) आनुवंशिकता के
(b) वातावरण के
(c) आनुवांशिकता एवं वातावरण के
(d) परिपक्वता के
Ans- a
13. वह चिन्तन क्या कहलाता है जिसमें व्यक्ति बहुत सारे विचारों से आरम्भ कर एकल समाधान पर पहुँचाता है
(a) विचारावेश
(b) अपसारी चिंतन
(c) अभिसारी चिन्तन
(d) उर्ध्व चिन्तन
Ans- c
14. निम्नलिखित में से कौन सी स्थायीकरण युक्ति दीर्घकालिक धारणाशक्ति के लिए उपयोगी है।
(a) प्रश्न पूछना
(b) सहभागिता
(c) अभ्यास
(d) मूल्यांकन
Ans- c
15. छात्रों को सुनहरे भविष्य के लिय करना चाहिए
(a) विद्यालय मे अधिक और अधिक पढ़ना चाहिए
(b) केवल उन्ही प्रश्नों को याद रखने चाहिए जो परीक्षा में पूछने की संभावना हो
(c) विद्यालय में शिक्षक के साथ और घर पर माता पिता के साथ अध्ययन करना चाहिए
(d) अपनी रुचि वरीयता देना चाहिए
Ans- d
Read More:
UPTET 2023: बाल मनोविज्ञान के इन सवालों से करें, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा तैयारी शुरू
शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |