UPTET 2021 SST Practice Set: यूपीटेट परीक्षा के लिए ‘सामाजिक अध्ययन’ के इन सवालों का जवाब देकर, चेक करें अपनी तैयारी का स्तर

UPTET Exam 2021 (MCQ on Social Study for UPTET): 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के आयोजन में अब बेहद ही कम समय बचा है, इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी कर दिया जाएगा, उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपीटीईटी परीक्षा 2021 में इस बार लगभग 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, परीक्षा के लिए बचे हुए कम समय को देखते हुए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए रिवीजन पर अधिक ध्यान देना चाहिए.

यहां हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सामाजिक अध्ययन (Social Study) के संभावित (MCQ on social study for UPTET) महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं, यह प्रश्न पिछली यूपीटेट परीक्षाओं में भी पूछे गए थे. ऐसे में  परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सामाजिक अध्ययन के इन संभावित सवालों से परीक्षा की अंतिम दिनों में करें, अपनी पक्की तैयारी—MCQ On Social Study for UPTET Exam 2021

Q.1 निम्नलिखित में से कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य वर्णित करता है?

(a) मौलिक अधिकार

(b) संविधान की प्रस्तावना

(c) नौवीं अनुसूची

(d) राज्य के नीति निदेशक तत्व

Ans-(b)

Q.2 लाहौर षड्यंत्र कांड में निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को फांसी नहीं हुई थी?

(a) बटुकेश्वर दत्त

(b) सुखदेव

(c) सरदार भगत सिंह

(d) राजगुरु

Ans-(a)

Q सूर्य से बढ़ती हुई दूरी के आधार पर ग्रहों का क्रम क्या होगा?

(a) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी

(b) शुक्र, मंगल, पृथ्वी, बुध

(c) बुध, शुक्र, मंगल, पृथ्वी

(d) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल

Ans-(d)

Q वह कौन सा महाद्वीप है जिससे होकर कर्क रेखा, मकर रेखा तथा विषुवत तीनों गुजरती हैं 

(a)अफ्रीका

(b) दक्षिण अमेरिका

(c) यूरोप

(d) एशिया

Ans-(a)

Q संसदात्मक शासन व्यवस्था में-

(a) न्यायपालिका कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है

(b) कार्यपालिका का न्यायपालिका पर नियंत्रण होता है

(c) कार्यपालिका का विधायक का पर नियंत्रण होता है

(d) विधायिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है

Ans-(d)

Q  एशिया से अफ्रीका को अलग करने वाली नहर का क्या नाम है?

(a) पनामा नहर

(b) स्वेज नहर

(c) कील नहर

(d)  सू -नहर

Ans-(b)

Q प्राथमिक शैल के उदाहरण इन में से कौन से हैं

(a) ग्रेनाइट

(b) बेसाल्ट

(c) चूना पत्थर

(d) a और b दोनों

Ans-(d)

Q लिखित संविधान का प्रारंभ किस देश से हुआ?

(a) जापान

(b) ब्रिटेन

(c)  भारत

(d) अमेरिका

Ans-(d)

Q मानचित्र के संदर्भ में रूढ़ प्रतीक किसे कहा जाता है?

(a) जिन प्रतीकों के उपयोग के संबंध में अंतरराष्ट्रीय सहमति हो

(b) जिन प्रतीकों के उपयोग के संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर सहमति हो

(c) जिन प्रतीकों के द्वारा प्राकृतिक स्वरूपों को दर्शाया जाता हो

(d) उपयुक्त सभी

Ans-(a)

Q उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव को जोड़ने वाली संदर्भ रेखा को क्या कहा जाता है?

(a) विषुवत वृत्त

(b) देशांतरीय याम्योत्तर रेखाए

(c) अक्षांश रेखाएं

(d) उत्तरी ध्रुव वृत्त

Ans-(b)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न

UPTET 2021 Hindi Varnamala Practice Set: ‘वर्णमाला और विराम चिन्ह’ पर आधारित ‘हिंदी व्याकरण’ के इन सवालों से करें UPTET परीक्षा की, पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए MCQ on social study for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment