UPTET Exam 2023 News Update: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी पिछले डेढ़ साल से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा याने यूपीटीईटी के आयोजित होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि आखरी बार यह परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की गई थी तब से लेकर अब तक यूपीटेट परीक्षा ठंडे बस्ते में है. परंतु अब जल्द ही यूपी टेट परीक्षा को लेकर अगली अपडेट आने वाली है.
28 मई को जारी हो सकता है नोटिफिकेशन?
प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से की जाती है जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपी टेट पास करना बेहद आवश्यक है और इसीलिए शिक्षक परीक्षार्थी जल्द से जल्द यूपी टेट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा यूट्यूब चैनलों के माध्यम से यह न्यूज़ वायरल हो रही है कि 28 मई को यूपी टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस वायरल न्यूज़ की सत्यता की जांच करने के लिए जब हमारी टीम ने जांच पड़ताल की, तो इस खबर की सत्यता की प्रमाण नहीं मिले. अधिकारी वेबसाइट पर भी यूपी टेट परीक्षा नोटिफिकेशन से जुड़े हुए किसी भी तरह की अपडेट जारी नहीं की गई है. ऐसे में अभी स्पष्ट नहीं है कि 28 मई को यूपी टेट परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी
नया आयोग लेगा यूपी टेट परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं दरअसल पहले यूपीपीबी द्वारा यूपी टेट परीक्षा आयोजित की जाती रही है परंतु अब नया शिक्षक सेवा चयन आयोग का गठन किया गया है जो यूपी टेट परीक्षा आयोजित करेगा खास बात यह है कि यह नया बोर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के साथ ही प्रदेश के अन्य विभागों में निकलने वाली भर्ती परीक्षाएं भी आयोजित करेगा. इस संबंध में सभी नवीनतम जानकारी जल्द ही हम अपडेट करेंगे.
UPTET EXAM 2023 IMPORTANT FAQs
Please refer to the official UPTET website or authorized sources for the latest updates on the UPTET 2023 notification.
Candidates who meet the eligibility criteria set by the conducting authority can apply for the UPTET exam.
The specific eligibility criteria vary depending on the level of teaching (Primary Level or Upper Primary Level), but generally, candidates should have the required educational qualifications and meet the age criteria.
Qualifying for the UPTET exam is mandatory for becoming eligible for teaching jobs in Uttar Pradesh. However, securing a job depends on various factors such as vacancies, competition, and the selection process conducted by the concerned authorities.
Read More:
UPTET 2023: यूपी टेट नॉटिफ़िकेशन हुआ जारी? UPBEB ने दी ये नई अपडेट, देखें यहाँ
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य ज़रूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।