UPTET NOTIFICATION 2023: जल्द जारी होगा यूपी टीईटी नोटिफिकेशन, आवेदन से पहले जान लें ये ज़रूरी जानकारी

Spread the love

UPTET NOTIFICATION 2023: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के नोटिफिकेशन का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है! दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकारी प्रदेश के सरकारी स्कूलो में शिक्षकों की भर्ती के लिए UPTET परीक्षा को लगातार चौथे साल भी समय पर आयोजित नहीं कर पाई है तथा अब नये साल में यह परीक्षा आयोजित होने की जानकारी सामने आ रही है। साल 2022 में आयोजित होने वाली UPTET परीक्षा अब 2023 में आयोजित होगी, जिसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी (UPBEB) जल्द ही नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in

पर जल्द ही जारी करने वाला है।

इस बार बढ़ सकती है परीक्षार्थियों की संख्या-

बता दे कि UPTET परीक्षा उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारो की योग्यता जाँचने के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है। इस परीक्षा में पास होने के बाद ही अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा याने सुपर टीईटी परीक्षा में शामिल होने का मौक़ा मिलता है।

नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षकों के हज़ारो पदों पर भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा इस शिक्षक भर्ती से पहले UPTET परीक्षा आयोजित होगी। ऐसें में इस बार UPTET परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या में बढ़ा इजाफ़ा देखने को मिल सकता है। बता दें की साल 2022 में 23 जनवरी को UPTET 2021 परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसके परीक्षा परिणाम 8 अप्रैल को जारी किए गये थे।

UPTET NOTIFICATION: कब आयेगा यूपी टीईटी नोटिफिकेशन?

नवीनतम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक द्वारा परीक्षा के आयोजन के लिए तैयारिया लगभग पूरी कर ली है तथा जनवरी माह 2023 में परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, जिसके बाद परीक्षा के लिए योग्य, इक्षुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर पायेंगे। फ़िलहाल बोर्ड द्वारा परीक्षा के आयोजन के संबंध में कोई भी नया अपडेट जारी नहीं किया है।

कौन कर सकता है आवेदन?

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से बेचलर डिग्री साथ में  बी.एड, बीटीसी या टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स कम्पलीट होना चाहिए। बात करें आयु सीमा की तो 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। परीक्षा की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन के साथ दी जाएगी।

UPTET Exam 2023 FAQ’s

यूपी टीईटी परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन ऑफलाइन पेन पेपर मोड में किया जाता है। परीक्षा दो पेपर (लेवल1 & लेवल 2) आयोजित किए जाते है जिसमें 150 नंबर के 150 सवाल पूछे जाते है

क्या यूपी टीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नहीं, परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते है जिमसे हर प्रश्न का एक अंक निर्धारित होता है तथा परीक्षा में किसी भी परकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

यूपी टीईटी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक के अनुसार UPTET परीक्षा में कैटेगरी वाइज कट ऑफ निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: CTET में शामिल होने से पूर्व, समावेशी शिक्षा से पूछे जा रहे इन जरूरी सवालों जवाब देकर, परखे अपनी तैयारी

CTET Exam Postpone: क्या स्थगित होगी सीटीईटी परीक्षा? तारीखों में टकराव के चलते डी.एल.एड परीक्षार्थी कर रहे है ये माँग


Spread the love

Leave a Comment