UPTET Result 2021: यूपीटीईटी से जुड़ी बड़ी अप्डेट, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने रोका 20 हज़ार अभ्यर्थीयो का रिज़ल्ट, जाने वजह

Spread the love

UPTET Result 2022 Big Update: शुरू से ही सुर्खियों में रही यूपीटीईटी याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 20,000 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रोक दिया है. दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जिन अभ्यर्थियों को यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल किया था उनका रिजल्ट जारी नहीं किया है. टीईटी परीक्षा में शामिल हुए इन अभ्यर्थियों  के रिजल्ट में कोर्ट केस लिखकर आ रहा है.

जाने! क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल जिन 20,000 से अधिक अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने रोका है इन अभ्यर्थियों ने एनआईओएस (NIOS) डीएलएड परीक्षा पास की है. UPTET परीक्षा के समय इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश पर परीक्षा नियामक ने अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल कर लिया था परंतु अब इनका रिजल्ट रोक लिया गया है तथा सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करने  जा रहे हैं, जिसके लिए सचिव ने शासन से अपील करने की अनुमति मांगी है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने एनआईओएस (NIOS) से 18 माह का डीएलएड कोर्स किया है. NIOS कोर्स को पटना हाई कोर्ट द्वारा 20 जनवरी 2020 में दिए गए फैसले के बाद माननीय किया गया था. 

यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम आने के बाद,  सुपर टेट परीक्षा का है इंतजार

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी जिसका रिजल्ट 8 अप्रैल 2022 (UPTET Result) को जारी कर दिया गया है और इसके साथ ही अब अभ्यर्थियों द्वारा प्रदेश में रिक्त 17 हजार से अधिक सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार किया जा रहा है. दरअसल प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 17,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती का ऐलान विधानसभा चुनाव से पहले ही किया जा चुका है, नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा जल्द ही इन रिक्त शिक्षकों की भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाएगी परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा.

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment