Site icon ExamBaaz

Uttar Pradesh Ke Pramukh Mele | उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मेले एवं उत्सव | UP GK

Uttar Pradesh Ke Pramukh Mele

Uttar Pradesh Ke Pramukh Mele

Uttar Pradesh Ke Pramukh Mele

उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सभी मेले एवं उत्सव (Uttar Pradesh Ke Pramukh Mele) के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे। उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले  सभी मेलों में सबसे बड़ा मेला कुंभ का होता है, जो कि प्रयागराज में लगता है, इसके बाद दूसरे नंबर पर नौचंदी का मेला होता है, जो मेरठ में लगता है। उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं, इसीलिए प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां के मेलों से संबंधित प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। इस पोस्ट में हम उत्तर प्रदेश राज्य के प्रमुख मेले एवं उत्सव के बारे में जानेंगे क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के अंतर्गत इससे संबंधित प्रश्न विशेष रूप से पूछे जाते हैं। तो आइए जाने उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले एवं उत्सव जो इस प्रकार हैं।  

उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले एवं उत्सव (Uttar Pradesh Ke Prasidh Mele)

मेले का नाम स्थान
रामनवमी मेला अयोध्या में
शाकंभरी देवी का मेला सहारनपुर में
गोविंद सागर मेला अंबेडकरनगर में
राम बारात आगरा
खिचड़ी मेला गोरखपुर
श्रावणी मेला फर्रुखाबाद
सोरो मेला कासगंज
रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद
रामायण मेला चित्रकूट
कैलाश मेला आगरा (प्रतिवर्ष श्रावण के तीसरे सोमवार को)
परिक्रमा मेला अयोध्या
कबीर मेला मगहर ( संत कबीर नगर में)
देवी पाटन मेला बलरामपुर
कालिंजर मेला बांदा
बल सुंदरी देवी मेला अनूपशहर
गोला गोकर्ण नाथ मेला लखीमपुर खीरी
ढाई घाट मेला शाहजहांपुर
मकनपुर मेला फर्रुखाबाद
देवा मेला बाराबंकी
नौचंदी मेला मेरठ
गढ़मुक्तेश्वर मेला हापुड़
कुंभ मेला प्रयाग
बटेश्वर मेला आगरा
नैमिषारण्य मेला नैमिषारण्य, सीतापुर
कम्पिल मेला बांदा
सैयद सालार मेला बहराइच
देवछठ मेला दाऊजी ( मथुरा)
नवरात्रि मेला आगरा
गोविंद साहब मेला अतरौलिया (आजमगढ़)

नोट:- बता दें कि गोविन्द साहब के मेले का तीन भाग अम्बेडकर नगर के आलापुर तहसील में पड़ता है जबकि एक हिस्सा आजमगढ़ के अतरौलिया थानान्तर्गत ग्राम लोहरा व अमाड़ी ग्रामसभा में आता है।

कहा जाता है कि सन्त गोविन्द साहब का अवतार मानवता को सत्य का सन्देश देने के लिए हुआ था। इन्होंने मानव समाज को अज्ञानता के मार्ग से हटाकर ज्ञानमार्ग का दर्शन कराया।

You Can Read Also: UP CURRENT AFFAIRS 2018 IN HINDI (Download Pdf)




उत्तर प्रदेश की प्रमुख महोत्सव




उत्तर प्रदेश की  मेले से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 

 प्रश्न1  उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मेले का आयोजन किस स्थान पर किया जाता है?

 उत्तर-  मथुरा में

 प्रश्न2  नौचंदी मेला उत्तर प्रदेश में कहां पर लगता है?

 उत्तर- मेरठ में

 प्रश्न3 उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध  होली का महोत्सव जोकि बनारस में होता है यह किस नाम से प्रसिद्ध है?

 उत्तर- लठमार होली

 प्रश्न4 प्रसिद्ध कुंभ मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश में कहां पर किया जाता है?

 उत्तर- प्रयाग

प्रश्न5  कुंभ मेले के बाद उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौन सा है?

 उत्तर- नौचंदी का मेला

♦ ये भी पढे ♦ 

उत्तर प्रदेश के चर्चित शहरों के उपनाम Click Here
उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान,वन्य जीव विहार एवं पक्षी विहार Click Here
up government scheme Click Here
उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मेले एवं उत्सव Click Here
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शोध संस्थान Click Here
(Hindi) Uttar Pradesh Current Affairs  Click Here
Up Gk Free Mock Test Click Here
उत्तर प्रदेश के महोत्सव Click Here
उत्तर प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डे Click Here
Uttar Pradesh Ke Pramukh Udyog Click Here
उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोकनृत्य  Click Here
उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिर 
Click Here
उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसलें
Click Here
उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध खिलाड़ी एवं उनसे संबंधित खेल Click Here
ग्रामीण समाज एवं विकास Notes Click Here
उत्तर प्रदेश के प्रमुख कवि Click Here

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here



Exit mobile version