General Awareness for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन (UPSSSC) के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 का आयोजन अगले माह यानी 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा. बता दे कि पहले यह एग्जाम 18 सितंबर को आयोजित होना था, लेकिन यूपीएसएसएससी के द्वारा एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया गया जिसके बाद अब यह परीक्षा अक्टूबर में होगी. जिसके लिए अभ्यर्थियों के बंपर आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में परीक्षा में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, यहां हम परीक्षा की तैयारी कर रहे उन लाखों युवाओं के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, आज किस आर्टिकल में हम जनरल अवेयरनेस (GA) की कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें एक नजर आपको जरूर पढ़ना चाहिए.
यूपी PET परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न—general awareness model test MCQ for UPSSSC PET 2022
Q. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित देश के पहले डिजिटल लोक अदालत का शुभारंभ कहाँ किया गया ?
(A) जयपुर
(B) भोपाल
(C) कोच्चि
(D) पुरी
Ans- A
Q. किस देश ने कानून में “एम्मेट टिल एंटीलिंचिंग एक्ट” पर हस्ताक्षर किया है ?
(A) अमेरिका
(B) यूके
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जर्मनी
Ans- A
Q. कौन-सा राज्य वाहन ट्रैकिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Ans- D
Q. दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक क्रूज शिप ने किस नदी पर अपनी पहली यात्रा की ?
(A) यांगत्जी
(B) पीली नदी
(C) मेकॉन्ग
(D) यारलुंग जंगबो
Ans- A
Q. कर्नाटक सरकार की विनय समरस्य योजना का उद्देश्य क्या है ?
(A) छुआछूत मिटाना
(B) कन्नड़ संस्कृति संवर्धन
(C) किसान कल्याण
(D) पर्यावरण संरक्षण
Ans- A
Q. उत्कृष्ट पाक गुणवत्ता वाली गेहूं की नई विकसित किस्म का क्या नाम है ?
(A) PBW1 Chapati
(B) ASW1 Chapati
(C) TXR2 Chapati
(D) NDR1 Chapati
Ans- A
Q. कोंकण रेलवे निगम किस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चर्चा में थी ?
(A)100% परमाणु ऊर्जा से चलने वाले इंजन
(B) 100% विद्युतीकरण
(C) 100% ब्रॉड गेज
(D) 100% सौर ऊर्जा से चलने वाले इंजन
Ans- B
Q. किस राज्य ने नंजरायन टैंक को 17वें पक्षी अभयारण्य के रूप में अधिसूचित करने की घोषणा की है
(A) तेलंगाना
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Ans- D
Q. हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2022 Q3′ में भारत को कौन-सा स्थान दिया गया है?
(A) 85at
(B) 84at
(C) 87at
(D) 89at
Ans- C
Q. कौन-सा बंदरगाह भारत का शत प्रतिशत लैंडलॉर्ड मॉडल पहला बंदरगाह बन गया है ?
(A) दीनदयाल बंदरगाह
(B) कामराजार बंदरगाह
(C) मोरमुगाओ बंदरगाह
(D) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
Ans- D
Q. यूएस ओपन कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर, कराटे मिक्स इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश के पहली कराटे एथलीट कौन बन गयी है ?
(A) सुप्रिया जाटव
(B) अदिति यादव
(C) जैस्मीन राव
(D) महक चोपड़ा
Ans- A
Q.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने ‘तरंगा हिल-अंबाजी आबू रोड नई रेल लाइन’ के निर्माण को मंजूरी दी है। नई रेल लाइन की कुल लंबाई कितनी होगी ?
(A) 100.65 किलोमीटर
(B) 111.65 किलोमीटर
(C) 109.65 किलोमीटर
(D) 116 65 किलोमीटर
Ans- D
Q. सभी चार ग्रैंड स्लैम में 80-80 मैच जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी कौन बने हैं ?
(A) राफेल नडाल
(B) रोजर फेडरर
(C) नोवाक जोकोविच
(D) एंडी मुरी
Ans- C
Q. भारतीय सेना ने निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्र शासित में “सुरक्षा मंथन 2022 का आयोजन किया ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) जम्मू और कश्मीर
Ans- A
Q. निम्नलिखित में से कौन इजरायल के 14वें प्रधान मंत्री बने है ?
(A) पैर लैपिड
(B) योरम अरिडोर
(C) निर बरकातो
(D) रूथ कोलियन
Ans- A
Read More: