MP GK Questions For MPPSC In Hindi
Q1. ‘बाणसागर बाँध परियोजना’किस नदी पर बन रही है?
(A) गोदावरी नदी पर
(B) सोन नदी पर
(C) नर्मदा नदी पर
(D) चंबल नदी पर
उत्तर : (B) सोन नदी पर
Q2. मध्य प्रदेश में उच्च न्यायालय की सहायक शाखाएँ कहाँ हैं?
(A) रीवा एवं इंदौर
(B) दमोह एवं टीकमगढ़
(C) ग्वालियर एवं इंदौर
(D) भोपाल एवं दतिया
उत्तर : (C) ग्वालियर एवं इंदौर
Q3. उज्जैन संभाग की नदियाँ हैं?
(A) गोमती, क्षिप्रा, नर्मदा, चंबल
(B) यमुना, काली सिंध, गंभीर, क्षिप्रा, नर्मदा
(C) शिप्रा, नर्मदा, गंभीर, काली सिंध
(D) नर्मदा, गंभीर क्षिप्रा, काली सिंध
उत्तर : (C) क्षिप्रा, नर्मदा, गंभीर, काली सिंध
Q4. मध्य प्रदेश में जलोढ़ चट्टानों के क्षेत्र को कहते हैं?
(A) उत्तरी पठार
(B) विदर्भ का पठार
(C) महाकौशल का पठार
(D) मध्य भारत का पठार
उत्तर : (D) मध्य भारत का पठार
»Latest* MP Current Affairs 2021«Click Here»
Q5. ‘प्रोजेक्ट टाइगर योजना’के अंतर्गत मध्य प्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान चुना गया है?
(A) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
(B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(D) (A) व (C) दोनों
उत्तर : (D) (A) व (C) दोनों
Q6. मध्य प्रदेश में एकमात्र कागज का कारखाना है?
(A) नेपानगर
(B) होशंगाबाद
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
उत्तर : (A) नेपानगर
Q7. जबलपुर के निकट भेड़ाघाट पर धुआँधार जलप्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर बनाया गया है?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) चंबल
(D) बेतवा
उत्तर : (B) नर्मदा
Q8. भारत का लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केंद्र मध्य प्रदेश के किस नगर में स्थापित किया गया है?
(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
उत्तर : (B) इंदौर
Q9. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) रीवा
(B) सागर
(C) भोपाल
(D) छतरपुर
उत्तर : (A) रीवा
Q10. मध्य प्रदेश का एकमात्र रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज है?
(A) मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल
(B) माधव इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्वालियर
(C) श्रीगोविंद राम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस, इंदौर
(D) गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नोलॉजी, उज्जैन
उत्तर : (A) मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल
Q11. सतपुड़ा की शैलमालाओं से घिरी पचमढ़ी जो पर्यटकों का स्वर्ग कहा जाता है, किस जिले में स्थित है?
(A) छतरपुर
(B) रीवा
(C) होशंगाबाद
(D) खंडवा
उत्तर : (C) होशंगाबाद
Q12. ‘सतपुड़ा की रानी’के नाम से संबोधित किया जाता है?
(A) चित्रकूट को
(B) अमरकंटक को
(C) पचमढ़ी को
(D) मांधाता को
उत्तर : (C) पचमढ़ी को
Q13. मध्य भारत के पठार के पूर्व में रीवा—पन्ना के पठार के पश्चिम में एक और पठार स्थित है, उसका नाम है?
(A) दंडकारण्य का पठार
(B) बघेलखंड का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) बुंदेलखंड का पठार
उत्तर : (D) बुंदेलखंड के पठार
MP GK Important Questions «Click Here»
Q14. उदय प्रशस्ति से किसकी उपलब्धियों का ज्ञान होता है?
(A) यशोवर्मन
(B) सम्राट् अशोक
(C) महाराजा भोज
(D) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर : (C) महाराजा भोज
Q15. जुझार सिंह ने मुगल शासकों के विरुद्ध विद्रोह किया था। वे किस क्षेत्र के शासक थे?
(A) विंध्य प्रदेश
(B) मालवा
(C) गढ़कटंगा
(D) बुंदेलखंड
उत्तर : (D) बुंदेलखंड
Q16. गढ़कटंगा की रानी दुर्गावती किस मुगल शासक से पराजित हुई थी?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) बाबर
उत्तर : (C) अकबर
Q17. प्राचीनकाल की निम्नलिखित विभूतियों में से किसका संबंध मध्य प्रदेश से नहीं था?
(A) कवि विद्यापति
(B) कवि भवभूति
(C) कवि विल्हड़
(D) महर्षि अगस्त
उत्तर : (A) कवि विद्यापति
Q18. निम्नलिखित मध्यकालीन साहित्यकारों में से कौन सा साहित्यकार मध्य प्रदेश का नहीं है?
(A) सूरदास
(B) राजा छत्रसाल
(C) बिहारी
(D) भूषण
उत्तर : (A) सूरदास
जाने! मध्य प्रदेश मे वर्तमान मे कौन क्या है?{2021*}
Q19. मध्य प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशन पचमढ़ी के निकट महादेव पर्वत से कौन सी नदी जन्म लेती है?
(A) बेतवा
(B) केन
(C) तवा
(D) शिवनाथ
उत्तर : (C) तवा
Q20. ‘शहीद स्मारक’कहाँ स्थित है?
(A) ओरछा
(B) मुरैना
(C) भिंड
(D) ग्वालियर
उत्तर : (A) ओरछा
ये भी पढे:
- म.प्र.के प्रशिक्षण संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र
- National Park of Madhya Pradesh (In Hindi)
- मध्य प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य
- म. प्र सामान्यज्ञान Online GK Quiz-1
- मध्यप्रदेश की मिट्टियां
- mp sports awards 2018 in Hindi
- मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियां
- मध्य प्रदेश के प्रमुख खनिज उत्पादक जिले
- Nicknames of MP Cities
- Mp GK Free Mock Test
- मध्यप्रदेश के प्रमुख साहित्यकार, एक नजर में
[To Get latest Study Notes NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |