Education Psychology Expected MCQ: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लेवल 1 और लेवल 2 के लिए परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आगामी 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा. जिसके आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 2 माह का समय शेष है ऐसे में बेहतर परिणाम के लिए आवश्यक है एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना.
यहां हम एक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आ रहे हैं उसी क्रम में आज हम ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण (Education Psychology Expected MCQ) सवाल शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं शिक्षा मनोविज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े—education psychology expected MCQ for REET level 1 and 2 exam 2022
Q. बहुविकल्पीय प्रश्न बच्चों की…… योग्यता का आंकलन करते हैं–
(1) सही उत्तर की पहचान करने में
(2) सही उत्तर का प्रत्यास्मरण करने में
(3) सही उत्तर का निर्माण करने में
(4) सही उत्तर की व्याख्या करने में
उत्तर – (1)
Q. श्रवण हास से ग्रसित बच्चे कक्षा में किस सबसे मुख्य नैराश्य (कुण्ठा) का सामना करते हैं –
(1) दूसरों के साथ सम्प्रेषण करने तथा सूचनाओं को बाँटने में अक्षमता ।
(2) दूसरे विद्यार्थियों के साथ परीक्षा देने में अक्षमता ।
(3) प्रस्तावित पाठ्यपुस्तक को पढ़ने की अक्षमता।
(4) खेलकूद में भागीदारिता निभाने में अक्षमता ।
उत्तर – (1)
Q. क्रियात्मक अनुसंधान के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है–
(1) यह अध्यापकों एवं शिक्षा व्यवसाय से जुड़े लोगों के द्वारा किया जाता हैं।
(2) यह किसी विशिष्ट समस्या के समाधान के लिए किया जाता हैं।
(3) व्यापक स्तर पर निर्णय लेने के लिए सूचना संकलन का कार्य इसमें किया जाता हैं।
(4) स्थानीय स्तर पर रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए क्रियात्मक अनुसंधान किया जाता हैं।
उत्तर – (3)
Q. शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी है–
(1) आश्रित चर
2) स्वतन्त्र चर
(3) मध्यस्थ चर
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
Q. क्रियात्मक अनुसंधान के महत्व के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है–
(1) उपभोक्ता ही अनुसंधानकर्ता हैं।
(2) समस्याओं का हल शीघ्रता से प्राप्त हो जाता हैं।
(3) समस्याओं का हल अभ्यास में लिया जाता है और उसका मूल्यांकन नहीं किया जाता है
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (3)
Q. मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए –
(1) शिक्षार्थियों की त्रुटियाँ निकालना
(2) शिक्षार्थियों की उपलब्धि को मापना
(3) यह निर्णय लेना कि क्या शिक्षार्थी को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना चाहिए
(4) सीखने में होने वाली कमियों का निदान और उपचार करना
उत्तर – (4)
Q. समायोजन के सन्दर्भ में वैकल्पिक मार्ग अपनाना है –
(1) प्रत्यक्ष विधि
(2) अप्रत्यक्ष विधि
(3) मनोवैज्ञानिक विधि
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (1)
Q. प्रक्षेपण वह अचेतन प्रक्रिया है,जिसमें व्यक्ति –
(1) अपने द्वारा की गई गलतियों को अन्य पर आरोपित कर देता है
(2) स्वयं को कुसमायोजित होने से बचता है
(3) अपनी भावनाओं, विचारों एवं इच्छाओं को अन्य में देखता है
(4) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (4)
Q. एक व्यक्ति जो स्वयं को एक सफल नेता से संबद्ध कर वैसी ही वेशभूषा धारण करता है, आचरण करता है, यह मनोरचना कहलाती है–
(1) शोधन
(2) आत्मीकरण
(3) युक्तिकरण
(4) क्षतिपूर्ति
उत्तर – (2)
Q. एक बालक के हाईस्कूल कक्षा में फेल हो जाने पर, उसके माता-पिता द्वारा कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न कर अपने कार्यों में व्यस्त हो गए, माता-पिता का यह व्यवहार निम्नलिखित में से किस मनोरचना के अन्तर्गत हैं –
(1) पलायन
(2) विस्थापन
(3) शमन
(4) दमन
उत्तर – (3)
Q. एक महान चित्रकार अपनी अभिव्यक्ति अर्द्ध वस्त्र धारण किए हुए सुन्दर आकृति की महिलाओं के चित्र (पेंटिंग ) बनाकर करता है, उसका यह कृत्य निम्नलिखित में से किस मनोरचना के अन्तर्गत रखा जा सकता हैं –
(1) विस्थापन
( 2 ) शोधन
(3) प्रक्षेपण
( 4 ) क्षतिपूर्ति
उत्तर – (2)
Q. सृजनात्मकता के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है –
(1) सृजनशील होने के लिए बालक में सामान्य स्तर की बुद्धि होना आवश्यक हैं।
(2) उच्च बौद्धिक क्षमता वाला बालक ही उच्च सृजनात्मकता से युक्त होता हैं।
( 3 ) निम्न स्तर की बुद्धि वाला बालक भी सृजनशील हो सकता हैं ।
(4) बुद्धि तथा सृजनशीलता व्यक्ति की दो स्वतंत्र क्षमताएँ हैं।
उत्तर – (1)
Q. एक किशोर बालक का यह कहना कि अच्छी सरकारी नौकरियाँ मिलती ही कहाँ हैं, उसकी यह अभिव्यक्ति दर्शाती है कि किशोर बालक –
(1) निराशावादी है
(2) पलायनवादी है
(3) आश्रितवादी है
(4) अवसरवादी है
उत्तर – ???? (इस प्रश्न का उत्तर कमेंट बॉक्स में दीजिए)
Read more:
आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े (Education Psychology Expected MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.
सीसीसीसीसी
1st. Nirashawadi
निराशावादी