REET 2022: व्यक्तित्व के इस टॉपिक से परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

REET Multiple Choice Question on Personality: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय बाकी है परीक्षा के एडमिट कार्ड राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को होने वाली लेवल 1 & लेवल 2 परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे 

यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं  तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि हम रीट के अभ्यर्थियों के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी श्रंखला में आज हम आपके लिए शिक्षा मनोविज्ञान में ‘व्यक्तित्व’ से पूछे जाने वाले प्रश्नों का संकलन लाए हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

शिक्षा मनोविज्ञान में ‘व्यक्तित्व’ पर आधारित ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े—personality multiple choice question for REET exam 2022 level 1 and 2

Q. फ्रॉयड के व्यक्तित्व के पंच अवस्था सिद्धांत का क्रमानुसार सही अवस्था काल है –

(A) मुख-गुदा-लिंग-सुप्त-जननिक 

(B) मुख-लिंग-गुदा-सुप्त-जननिक 

(C) लिंग-गुदा-मुख-सुप्त-जननिक

(D) सुप्त-मुख-गुदा-लिंग-जननिक

Ans- A

Q. व्यक्तित्व का आत्मवादी सिद्धांत दिया –

(A) जॉर्ज केली 

(B) कार्ल रोजर्स

(C) अब्राहम मासलो

(D) हेनरी पुरे

Ans- B

Q. “व्यक्तित्व उन सभी लक्षणों का योग है जो समाज में मनुष्य के कार्य और स्तर का निर्धारण करते है” कथन है-

(A) रेक्सरॉक 

(B) मार्टिन प्रिंस

(C) वर्गस

(D) गैरिसन

Ans- C

Q. ग्रीक विचारक हिपोक्रेटिस के व्यक्तित्व सिद्धांत के संबंधित असत्य विकल्प बताइए –

(A) श्लेष्मिक व्यक्तित्व- कफ की अधिकता

(B) विषादी व्यक्तित्व- काला पित्त की अधिकता

(C) कोपशील व्यक्तित्व-पीला पित्त की अधिकता

(D) आशावादी व्यक्तित्व लाल पित्त की अधिकता

Ans- D

Q. फ्रॉयड के अनुसार व्यक्तित्व का कार्यपालक तथा व्यक्तित्व का केन्द्र है

(A) इदम

(B) अहम

(C) परम-अहम

(D) लिबाइडी

Ans- B

Q. थॉर्नडाइक ने अपने व्यक्तित्व वर्गीकरण में गणितज्ञ एवं विधिवेताओं को किस श्रेणी में विभक्त किया –

(A) सूक्ष्म विचारक

(B) प्रत्यक्ष विचारक

(C) स्थूल विचारक

(D) अप्रत्यक्ष विचारक

Ans- A

Q. अभिधम्मा है –

(A) जैन दर्शन में वर्णित व्यक्तित्व की अवधारणा

(B) बौद्ध दर्शन में वर्णित व्यक्तित्व की अवधारणा

(C) यहूदी दर्शन में वर्णित व्यक्तित्व की अवधारणा

(D) ईसाई दर्शन में वर्णित व्यक्तित्व की अवधारणा

Ans- B

Q. आइजैक द्वारा प्रस्तुत प्रतिकारक सिद्धांत का निर्धारक तत्व नहीं है –

(A) अन्तर्मुखिता – बहिर्मुखिता

(B) स्नायुविकृति भावात्मक स्थिरता

(C) मनोविकृति नैतिकता

(D) हार्दिकता- अहम शक्ति

Ans- D

Q. व्यक्तित्व में निहित है –

(A) समग्रता

(B) बुद्धि

(C) विकेन्द्रीकरण

(D) उपयोगिता

Ans- A

Q. एक बालक प्रत्येक परिस्थिति में हंसता-मुस्कुराता रहता है, ऐसे बालक को आप किस व्यक्तित्व वर्गीकरण में विभक्त करेंगे –

(A) विचार प्रधान व्यक्तित्व 

(B) क्रिया प्रधान व्यक्तित्व 

(C) भाव प्रधान व्यक्तित्व

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C

Q. किस मनोविज्ञानी ने व्यक्तित्व को जन्मजात और अर्जित प्रवृतियों का योग बताया –

(A) वुडवर्थ

(B) गार्डनर मर्फी

(C) वेलेन्टाइन

(D) कुर्त लेविन

Ans- C

Q. व्यक्तित्व का वर्गीकरण के संबंध में गलत विकल्प छाँटिए –

(A) शरीर द्रव्य वर्गीकरण – हिपोक्रेटिस

(B) शारीरिक संरचना वर्गीकरण – क्रेशमर

(C) समाज शास्त्रीय वर्गीकरण-स्प्रिंगर

(D) भाव-विचार वर्गीकरण-युंग

Ans- D

Q. महात्मा गांधी अहिंसा तथा मदर टेरेसा में दया की प्रवृति, आलपोर्ट के •व्यक्तित्व सिद्धांत के अनुसार किस प्रकार के शीलगुण का उदाहरण है –

(A) कार्डिनल शीलगुण

(B) सेन्ट्रल शीलगुण

(C) सेकेण्डरी शीलगुण

(D) सेडो शीलगुण

Ans- A

Q. मनोविकारी बालकों के व्यक्तित्व का अध्ययन करने हेतु प्रयुक्त परीक्षण है –

(A) मिननिसोटा बहुपक्षीय व्यक्तित्व सुची

(B) ड्रॉ ए पर्सन टेस्ट

(C) प्रसंगात्मक बोध परीक्षण 

(D) सायमण्ड चित्रकहानी परीक्षण

Ans- A

Q. रोशार्क परीक्षण में समाहित चार तत्वों के संबंध में सही विकल्प है –

(A) स्थान निरूपण, निर्धारक गुण, विषय वस्तु, समय एवं प्रतिक्रिया 

(B) स्थान निरूपण, चित्रित आकार, विषय वस्तु, प्रतिक्रिया

(C) चित्रित आकार, समय अवधि, प्रतिक्रिया, मुखाकृति 

(D) विषय वस्तु, रंग एवं चित्र, प्रतिक्रिया, समय अवधि

Ans- A

Read more:

REET 2022: बाल मनोविज्ञान के इन सवालों से करें आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

REET 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं कोलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत से जुड़े कई सवाल, यहां पढ़ें  संभावित प्रश्न

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘व्यक्तित्व‘ (REET Multiple Choice Question on Personality) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment