(latest*) Rajasthan Government Schemes list 2019 In Hindi PDF

Rajasthan Government Schemes 2019

इस पोस्ट में हम आपके साथ (Rajasthan Government Schemes list 2019)राजस्थान सरकार की 20 से अधिक महत्वपूर्ण  योजनाओं का पूर्ण एवं सारगर्भित वर्णन कर रहे है। इस पोस्ट में हमने राजस्थान की लगभग सभी महत्वपूर्ण योजनाओं(Rajasthan Government Schemes) को शामिल किया है। ताकि आपको इस पोस्ट  के अतिरिक्त कहीं और से इन योजनाओं को पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी राजस्थान में होने वाली सभी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से यह योजनाएं(Raj Government Schemes 2019) बहुत अधिक  महत्वपूर्ण है। राजस्थान में आयोजित हुई विगत प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे (Rajasthan sarkar ki Yojana 2019)संबंधित प्रश्न पूछे गए थे, एवं आगे भी इनकी पूछे जाने की प्रबल संभावना है। अतः आप इन्हें अच्छे से अध्ययन कर ले, ताकि इसका लाभ आपको आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्राप्त हो सके ।

Rajasthan Government Schemes list 2019 (राजस्थान सरकारी योजनाएँ )

1. भैरों सिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना

  • इस योजना का शुभारंभ  जयपुर में 13 मई 2018 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया था । 
  •  इस योजना की घोषणा बजट वर्ष  2018-19 में हुई थी। 
  •  इस योजना का मुख्य उद्देश्य एससी ,एसटी, ओबीसी एवं अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों को उनके जीवन उपार्जन हेतु 50 हजार रुपए तक का लोन 4% ब्याज दर पर दिया जाएगा। 

2. सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना(EBC)

  • इस योजना की घोषणा 12 फरवरी 2018 को बजट 2018-19  में की गई थी। 
  •  इस योजना का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 13 मई 2018 को जयपुर में किया गया था। 
  •  इस योजना का मुख्य उद्देश्य सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को उनके जीविकोपार्जन हेतु 50 हजार रुपए तक का लोन 4% ब्याज दर पर दिया जावेगा। 

3. यूथ आइकन योजना

  • 12 फरवरी 2018 को यूथ आइकन योजना की घोषणा की गई थी। 
  •  यूथ आइकन योजना  का शुभारंभ 31 जुलाई 2018 को जयपुर में  किया गया। 
  • यूथ आइकन योजना   का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में इनाम राशि देना है। 

4. अन्नपूर्णा दुग्ध योजना

    • इस योजना का शुभारंभ जयपुर के दहमी कलां गांव से 2 जुलाई 2018 को किया गया। 
    •  इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सरकारी विद्यालय के कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को सप्ताह के 6 दिन विद्यालय में दूध पिलाया जाएगा।  एवं कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को 150 ML तथा कक्षा 6 से आठवीं तक के विद्यार्थियों को200 ML दूध पिलाया जाएगा। 
    •  इस योजना के अंतर्गत गांव में रजिस्टर्ड महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति तथा शहरों में सरस डेयरी से दूध खरीदी की जाएगी। 
    •  अन्नपूर्णा दुग्ध योजना को मिड डे मील योजना के अंतर्गत प्रारंभ किया गया। 




5. भामाशाह डिजिटल परिवार योजना

  • इस योजना का शुभारंभ 4 सितंबर 2018 जयपुर शहर में किया गया। 
  •  इसी योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आते हैं वह इस योजना का लाभ ले पाएंगे। 
  •  इस योजना के अंतर्गत विशेष लाभ लाभार्थियों को दो किस्तों में 1000  रुपए दिए जाएंगे। पहली किस्त 500 रुपए नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए दिए जाएंगे तथा दूसरी किस्त 500  रुपए इंटरनेट कनेक्शन के लिए दिए जाएंगे। 
  •  पात्रता-  इस योजना के अंतर्गत राजस्थान का निवासी होना और भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है। 

6. अनुप्रीति योजना

  • इस योजना की शुरुआत जनवरी 2005 में की गई थी। 
  • अनुप्रति योजना  मैं व्यापक परिवर्तन 2012 में किया गया। 
  •  इस योजना का उद्देश्य राजस्थान राज्य के SC \ST \BPL  परिवारों के प्रतिभावान अभ्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी  परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता पहुंचाना है। 

7. जननी शिशु सुरक्षा योजना

  • इस योजना की शुरुआत 1 जून 2011 को की गई थी। 
  •  इस योजना का उद्देश्य- राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने एवं गर्भवती महिलाओं के लिए इस योजना की शुरूआत की गई थी। 
  •  जननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि  के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 14 रुपए एवं शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 1000 रूपय दिए जाएंगे। 

8. मुख्यमंत्री राजश्री योजना

  •  1 जून 2016 को मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत  की गई थी। 
  •   इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें शिक्षित व सशक्त बनाना है। 
  •  मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के रूप में  बालिका के जन्म से लेकर कक्षा बारहवीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000  तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

9. भामाशाह योजना

  • 15 अगस्त 2014 को भामाशाह योजना की शुरुआत की गई थी। 
  • भामाशाह योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं सरकारी योजना का लाभ पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति, जननी सुरक्षा आदि की राशि  तय तिथि पर सीधे उनके बैंक खातों तक पहुंचाना। 

10.  शुभ शक्ति योजना

    • इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2016 को की गई थी। 
    •  शुभ शक्ति योजना का मुख्य उद्देश्य आज विवाहित महिलाओं तथा हिताधिकारी श्रमिकों की बालिक बेटियों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। 
    •  इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के रूप में 55000  रुपए दिए जाएंगे। 




11. अन्नपूर्णा रसोई योजना

  • 15 दिसंबर 2016 को अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत की गई थी। 
  •  अन्नपूर्णा रसोई योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्तियों को 5  रुपए में नाश्ता तथा मात्र 8 रुपए में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 

12. कुसुम योजना

  • इस योजना को वर्ष 2018- 19 से लागू किया गया है। 
  •  कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2022 तक देश में तीन करोड़ सिंचाई पंपों को डीजल या बिजली के स्थान पर सौर ऊर्जा से चलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 

13. पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना

  •  25 सितंबर 2014 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई थी। 
  •  इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा देना है । 

14. न्याय आपके द्वारा अभियान

  •  इस योजना का शुभारंभ वर्ष 2015 में किया गया था। 
  •  न्याय आपके द्वार अभियान योजना का मुख्य उद्देश्य जाखू लंबित राजस्व मामलों का निपटारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किए जाएंगे। 

Read Also : Rajasthan gk online mock test

15. “नया सवेरा” योजना

  • इस योजना की शुरुआत मार्च 2015 में हुई थी। 
  •  नया सवेरा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य को नशा मुक्त करने के लिए मार्च 2015 के बाद डोडापोस्त की बिक्री पूर्णतया बंद कर दी गई है। 

16. आस्था योजना

  • इस योजना की शुरूआत वर्ष 2014-05  में हुई थी। 
  •  इस योजना के अंतर्गत आस्था  कार्ड धारी परिवार को बीपीएल के समान सुविधाएं तथा निशुल्क दिया जाएंगे। 

17. दुलारी योजना

  •  इस योजना का मुख्य उद्देश्य किशोरी बालिकाओं  को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करना है। 

18.  पशुधन निशुल्क दवा योजना

  • इस योजना की शुरूआत 15 अगस्त 2012 में हुई थी। 
  •  पशुधन निशुल्क दवा योजना का मुख्य उद्देश्य पशुओं के लिए मुफ्त में दवा उपलब्ध कराना है। 

19. पन्नाधाय जीवन अमृत योजना

  • इस योजना की शुरूआत 14 अगस्त 2016 में हुई। 
  •  पन्नाधाय जीवन अमृत योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के मुखिया की मृत्यु या स्थाई पूर्ण आंशिक अपंगता की स्थिति में परिवार को आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से निशुल्क\ जीवन बीमा सुविधा तथा ऐसे परिवार के कक्षा 9वी से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। 

20.दीनदयाल अंत्योदय योजना

  • इस योजना का शुभारंभ वर्ष 2016 में हुआ था। 
  •  दीनदयाल अंत्योदय योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों के लिए रोजगारोमुखि निशुल्क प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। 

21.नवजीवन योजना 

  • इस योजना की शुरूआत वर्ष 2009 में हुई थी। 
  •  नवजीवन योजना का मुख्य उद्देश्य शराब के अवैध निर्माण, भंडारण एवं वितरण करने की गतिविधियों से जुड़े परिवारों को नवजीवन प्रदान  करना है। 

22.  हरित राजस्थान योजना

  • वर्ष 2009 में हरित राजस्थान योजना की शुरुआत हुई थी। 

23. पेइंग गेस्ट योजना

  • इस योजना की शुरूआत 1991 में हुई थी। 
  •  पेइंग गेस्ट योजना का मुख्य उद्देश्य पर्यटक को घरेलू वातावरण  उपलब्ध कराना, रहन-सहन खान-पान एवं स्थानीय संस्कृति से परिचित कराना आदि। 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने (Rajasthan Government Schemes list 2019राजस्थान सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को जाना।  राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ की गई अभी तक की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को इस पोस्ट में आपने पढ़ा यदि आप राजस्थान से संबंधित अन्य किसी भी टॉपिक पर पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अवश्य बताएं।  साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।  आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं!!! 

For More Update Please like our Facebook Page… 




Read Also 

Rajasthan gk Hindi

Rajasthan current affairs 2019 

CEO of All Companies 2019

Books And Authors 2019 pdf download

(All*) Sports Cups and Trophies 2018-19

brand ambassador list 2019

Oscar Awards 2019 Winners List

List of Appointments in February 2019

Leave a Comment