UPSSSC PET

UPSSSC PET Exam: प्राचीन भारत के इतिहास से पूछे जाएंगे PET परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Ancient Indian History Question: यूपी के विभिन्न सरकारी विभागों में लेबल वी व लेवल सी  के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु यूपीएसएसएससी द्वारा  प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट इसी माह के 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित  किया जाएगा। हाल ही में परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं जिन्होंने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन दिए है वह अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हमने परीक्षा के महत्वपूर्ण टॉपिक से पूछे जाने वाले प्रश्न शेयर किए हैं, जोकि संपूर्ण प्राचीन भारत का इतिहास (Ancient Indian History Based Questions) पर आधारित है। अतः परीक्षा में ऐसे ही प्रश्न अधिकतर पूछे जाते हैं इसीलिए आप इन प्रश्नों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें।

प्राचीन भारत के इतिहास पर आधारित इन सवालों को हल कर, परखे अपनी परीक्षा की अंतिम तैयारी—Ancient History of India practice question answer for UPSSSC PET exam 2022

1. पुरापाषाण काल के उपकरण किस स्थान से प्राप्त हुए हैं ?

(A) आदमगढ़ 

(B) कोल्डिहवा

(C) भीमबेटका

(D) मेहरगढ़

Ans- C

2. सी. जे. थाम्प्सन किस देश के भूवैज्ञानिक हैं ? 

(A) अमरीका 

(B) भारत

(C) इंग्लैण्ड

(D) डेनमार्क

Ans- D 

3. भारत में सबसे पहले किसने पाषाणयुगीन सभ्यता पर अनुसन्धान प्रारम्भ किया ?

(A) सी. जे. थाम्प्सन 

(B) राबर्ट ब्रूसफूट

(C) संकालिया

(D) राखालदास बनर्जी

Ans- B

4. मध्य पाषाणकाल में पशुपालन के सबसे प्राचीनतम साक्ष्य किस स्थान से प्राप्त हुए हैं ?

(A) बागोर 

(B) बुर्जहोम

(C) मेहरगढ

(D) सराय नाहर

Ans- A

5. निम्नलिखित में से किस स्थान से कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?

(A) मेहरगढ़

(B) गुफ्फकराल

(C) बेलारी

(D) आदमगढ़

Ans- A 

6. नवपाषाण काल में किस स्थान से गर्तावास प्राप्त हुए हैं ? 

(A) महदहा

(B) मेहरगढ़

(C) बुर्जहोम 

(D) चिद

Ans- C

7. निम्नलिखित में से किस स्थान से मानव के अस्थिर पंजर प्राप्त हुए हैं ?

(A) आदमगढ़ 

(B) सराय नाहर

(C) कोल्डिहवा

(D) गुफ्फकराल

Ans- B

8. प्रागैतिहासिक काल में किस स्थान से मानव के साथ कुत्तों को भी दफनाने का प्रचलन था ? 

(A) चिरौंद

(B) बुर्जहोम

(C) आदमगढ़

(D) संगनकल्लू

Ans- B

9. निम्नलिखित में से प्रागैतिहासिक काल का कौन-सा स्थल बिहार राज्य में स्थित नहीं है ?

(A) चिरौंद

(B) ओरिअप

(C) बरुडीह

(D) ब्रह्मगिरि

Ans- D

10. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ? 

(A) चिरौंद           छपरा बिहार

(B) मेहरगढ़         बलूचिस्तान

(C) नेवासा           गुजरात 

(D) संगनकल्लू     बेलारी (कर्नाटक)

Ans- C

11. भारत में चावल के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं ?

(A) आदमगढ़

(B) मेहरगढ़

(C) कोल्डिहवा

(D) सराय नाहर

Ans- C 

12. नव पाषाणकाल में किस स्थल से हड्डी के उपकरण मिले हैं ?

(A) चिरौद

(B) मेहरगढ़ 

(C) गुफ्फकराल

(D) जोखे

Ans- A

13. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं

(A) चिराँद 

(B) ब्रह्मगिरि 

(C) मेहरगढ़

(D) आमारी

Ans- C 

14. राबर्ट ब्रूसफूट, जिन्होंने भारत में प्रथम पूर्व पाषाणिक उपकरण की खोज की, मूलतः थे ? 

(A) एक भू-वैज्ञानिक 

(B) एक पुरावनस्पतिशास्त्री

(C) एक इतिहासकार 

(D) एक पुरातत्वविद्

Ans- A 

15. किस स्थल से प्रागैतिहासिक काल में भैंस का साक्ष्य मिला है ?

(A) बुर्जहोम 

(B) मेहरगढ़

(C) ब्रह्मगिरि

(D) भीमबेटका

Ans- B

Read more:

UPSSSC PET: 1 सप्ताह बाद होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे,भारत की बहुउद्देशीय परियोजनाओं पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े

UPSSSC PET 2022: एग्जाम हॉल में जाते-जाते दिल्ली सल्तनत से पूछे जाने वाले इन सवालों को, एक बार जरुर पढ़ लेवे

इस आर्टिकल में हमने (Ancient Indian History Question) इतिहास से पूछे जाने वाले सवालों का अभ्यास किया. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button