UPSSSC PET Static GK 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाली PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो, सामान्य ज्ञान के यह सवाल बेहद काम आएंगे, अभी पढ़े

Spread the love

Static GK Quick Revision MCQ: अभ्यर्थियों के पास उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा  के लिए 5 दिन का समय शेष बचा हुआ है ऐसे में  तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वे अपने अंतिम तैयारी के रूप में  बचे हुए सिलेबस को ना पढ़ते हुए रिवीजन पर अधिकतम ध्यान देना चाहिए क्योंकि परीक्षा के सिलेबस काफी विस्तृत है इसे कवर कर पाना अभ्यर्थियों के लिए आसान नहीं है।

इसी संदर्भ में हमने इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की बेहतर तैयारी के लिए स्टैटिक जीके संबंधित सवाल (Static GK Quick Revision MCQ) सांझा किए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अगर आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो आर्टिकल में दिए गए इन सवालों को परीक्षा हाल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ ले। जिससे कि अपनी अंतिम तक जारी को बेहतर बनाया जा सके। 

Read more: UPSSSC PET Exam 2022: यूपी पीईटी परीक्षा नही हुई है स्थगित, 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी खबर!

सामान्य ज्ञान के इन रोचक सवालों के साथ करें, PET परीक्षा की बेहतर तैयारी—static GK Quick Revision MCQ for UPSSSC PET Exam 2022

1. इलाहाबाद में इनमें से कौन सा मेला मनाया नहीं जाता है?

(a) कुंभ मेला

(b) मग मेला

(c) बैसाख मेला

(d) अर्धा मेला

Ans- c 

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किस अधिवेशन में ऐतिहासिक “पूर्ण स्वराज्य” (पूर्ण स्वतंत्रता) का प्रस्ताव पारित किया गया ?

(A) बम्बई

(B) लाहौर

(C) कराची

(D) लखनऊ

Ans- B

3. इनमें से कौन सा उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य नहीं है?

(a) रामलीला

(b) रासलीला

(c) अहिर नृत्य

(d) गिद्ध नृत्य

Ans- d 

4. उत्तर प्रदेश राज्य कब अस्तित्व में आया था?

(a) 1 अप्रैल, 1937

(b) 9 नवम्बर, 2005

(c) 2 जून, 1960

(d) 5 सितंबर, 1945

Ans- a

5. इनमें से किस लड़ाई में अंग्रेजो ने बंगाल के नवाब सिराज-उद-दौला को हराया था?

(a) 1757 में प्लासी की लड़ाई

(b) 1760 में वंदिवेश की लड़ाई

(c) 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई 

(d) 1764 में बक्सर की लड़ाई

Ans- a

6. भारतीय मानक मेरिडियन 5 राज्यों के माध्यम से गुजरता है। इनमें से कौन सा राज्य पांच में से नहीं है।

(a) आंध्र प्रदेश

(b) ओडिशा

(c) बिहार

(d) छत्तीसगढ़

Ans- c 

7. ‘मोहनजोदड़ो’ शब्द का अर्थ क्या है?

(a) पसंदीदा शहर

(b) माउंड ऑफ़ दडेड

(c) रहने की जगह 

(d) एक बाजार क्षेत्र

Ans- b

8. निम्नलिखित किस क्रम में भारत आए ?

I. टामस रो

II. फाह्यान

III. ह्वेनसांग

(A) I, II, III

(B) II, I, III

(C) II, III, I

(D) III, I, II

Ans- C

9. निम्नलिखित किस क्रम में भारत आए ?

I. टामस रो

II. फाह्यान

III. ह्वेनसांग

(A) I, II, III

(B) II, I, III

(C) II, III, I

(D) III, I, II

Ans- C

10. इनमें से किस लड़ाई में अंग्रेजो ने बंगाल के नवाब सिराज-उद-दौला को हराया था?

(a) 1757 में प्लासी की लड़ाई

(b) 1760 में वंदिवेश की लड़ाई

(c) 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई 

(d) 1764 में बक्सर की लड़ाई

Ans- a

11. भारतीय मानक मेरिडियन 5 राज्यों के माध्यम से गुजरता है। इनमें से कौन सा राज्य पांच में से नहीं है।

(a) आंध्र प्रदेश

(b) ओडिशा

(c) बिहार

(d) छत्तीसगढ़

Ans- c

12. सिराज़-उद्-दौला किस युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुआ था ?

(A) बक्सर

(B) प्लासी

(C) वाण्डिवाश

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

13. मौर्यकालीन भारत के विवरण वाली “इंडिका” के लेखक थे –

(A) मेगस्थनीज

(B) फाह्यान

(C) ह्वेनसांग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

14. भारतीय इतिहास में धनवन्तरी कौन थे?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य के प्रसिद्ध सेनापति 

(B) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की सभा को सुशोभित करने वाले प्रसिद्ध चिकित्सक

(C) हर्ष के समय के एक प्रसिद्ध नाटककार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

15. इनमें से कौन हड़प नीति’ का कट्टर समर्थक था?

(A) लॉर्ड वेलेजली

(B) लॉर्ड डलहौजी

(C) लॉर्ड मिंटो

(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स

Ans- B

16. साइमन कमीशन किस वर्ष भारत में प्रथम बार आया ? 

(A) 1925

(B) 1926

(C) 1919

(D) 1928

Ans- D

17. उत्तर प्रदेश में ललित कला अकादमी (नेशनल एकेडमी ऑफ़ आर्ट) क्षेत्रीय केंद्र में स्थित है।

(a) इलाहाबाद

(b) लखनऊ

(c) अलीगढ़

(d) कानपुर

Ans- b

18. निम्न का मिलान करें :

a. इंडियन नेशनल आर्मी        1. लाला हरदयाल

b. गदर पार्टी                        2. सुभाषचन्द्र बोस

c. मित्र मेला                         3. वी.डी. सावरकर

d. होम रूल लीग                  4. एनी बेसेन्ट

(A) a-1, b-2, c-3, d-4

(B) a-2, b-1, c-3, d-4 

(C) a-3, b-4, c-1, d-2

(D) a-4, b-2, c-1, d-3

Ans- B

Read more:

UPSSSC PET 2022 Final Revision MCQ: परीक्षा में में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ लें सामान्य ज्ञान के ये ज़रूरी सवाल

UP PET Current Affairs 2022: PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘पुस्तक और उनके लेखक’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों को, जरूर पढ़ें

इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े (Static GK Quick Revision MCQ) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।


Spread the love

Leave a Comment