Interview

IAS Interview Questions 2022: जाने- यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं किस तरह के सवाल,  क्या दे पाएँगे इनके जवाब?

IAS Interview Questions and Answer in Hindi: यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। एक आईएएस/आईपीएस ऑफिसर बनने का सफर आसान नहीं होता है, हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन बहुत  कम ही सफल हो पाते हैं। परीक्षा में मुख्य रूप से तीन चरण होते हैं- प्रीलिम्स, मेन तथा इंटरव्यू।

देखा गया है कि बहुत से अभ्यर्थी लिखित परीक्षा तो पास कर लेते हैं परंतु वे इंटरव्यू में पास नहीं हो पाते हैं और इसीलिए इस परीक्षा का सबसे मुश्किल चरण इंटरव्यू याने पर्सनालिटी टेस्ट को ही माना जाता है। इंटरव्यू राउंड में बोर्ड पैनल उम्मीदवारों की पर्सनालिटी चेक कर यह तय करता है कि वह आईएएस/आईपीएस जैसे पदों पर काम करने के काबिल है या नहीं।

यहां हम यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए कुछ बेहद रोचक सवाल शेयर कर रहे हैं. जिनके जवाब आपको हैरान कर देंगे आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवाल तथा उनके जवाब– IAS Interview Questions and Answer in Hindi

सवाल- 8 दिन तक बिना सोए क्या एक इंसान जिंदा रह सकता है?

जवाब- हां रह सकता है क्योंकि वह रात में सोता है, और दिन में जाता है, इस तरह हर दिन जाकर जिंदा रहा जा सकता है।

सवाल- किसी दीवार को बनने में 8 आदमियों के द्वारा 10 घंटे का समय लगता है तो वही दीवार चार आदमी द्वारा कितने समय में बनेगी?

जवाब-  उस दीवार को पहले ही बनाया जा चुका है तथा दोबारा बनाने की आवश्यकता नहीं है। 

सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रखने वाला देश कौन सा है?

जवाब-  रूस

सवाल- पानी गीला क्यों होता है?

जवाब-  पानी में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसीलिए पानी गीला होता है, दरअसल पानी गीला नहीं रहता हम जो महसूस करते हैं उसे हम गीलापन कहते हैं। 

सवाल- दुनिया में ऐसे कौन से देश है जहां पर एक भी रेल ट्रैक नहीं है?

जवाब- भूटान, साइप्रस, आइसलैंड इन देशों में कोई भी रेलवे ट्रैक नहीं है 

सवाल- किसी इंसान के कम उम्र में ही सफेद बाल क्यों आ जाते हैं?

जवाब- विटामिन B12 की कमी से

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

अब हिंदी में Medical and Engineering: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, अब हिंदी में होगी मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई, किताबों का ट्रांसलेशन कार्य हुआ कंप्लीट

UPSC Interview Questions : हवाई जहाज़ का रंग सफेद ही क्यों होता है? जानें ऐसे रोचक सवालों के जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button