CTET Environment Question and Answer: केंद्र सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षक की नियुक्ति हेतु अनिवार्य पात्रता परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना है जिसका इंतजार अभ्यर्थियों को लंबे समय से था. बता दें कि पहले सीबीएसई के द्वारा यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती थी किंतु पिछले वर्ष से यह परीक्षा केवल एक बार ही आयोजित की जा रही है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे एक कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है, ऐसे में एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस ही सफलता दिलाने में सहायक होगा.
environment important question and answer for CTET exam 2022
1. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सोलर मिशन की शुरूआत कब हुई थी?
(a) 2008
(b) 2011
(c) 2012
(d) 2014
Ans- b
2. निम्न में से कौन-सी नदी पश्चिम की तरफ बहती है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) तापी
(d) कावेरी
Ans- c
3. लक्षद्वीप किस सागर में स्थित है?
(a) अरब सागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) हिन्द महासागर
(d) लाल सागर
Ans- a
4. निम्न में से किस में खनिज प्रचर मात्रा में पाये जाते हैं?
(a) हिमालय क्षेत्र में
(b) मैदानों में
(c) प्रायद्वीपीय पठारों में
(d) द्वीप समूहों में
Ans- c
5. सुमेलित कीजिए –
धूल कण बीमारी
(A) कोयला कण (I) एन्थ्राकोसिस
(B) कपास कण (II) श्वेत फेफड़ा कैंसर
(C) अनाज कण (III) सोर्टर्स रोग
(D) ऊन कण (IV) कृषक फुफ्फुस
(V) बेगासोसिस
कूट:
A B C D
(a)। II III lV
(b)। II IV III
(c) II l III V
(d) III V । ॥
Ans- b
6. ओजोन छिद्र को किस इकाई में मापा जाता है?
(a) केंडला
(b) डाईआप्टर
(c) डाबसन
(d) डेसीबल
Ans- c
7. स्टोन लेप्रोसी है:
(a) किडनी में पथरी होना
(b) पित्ताशय के अन्दर पथरी होना
(c) पत्थरों का गलना
(d) अमाशय में पथरी होना
Ans- c
8. लंदन धूम्र दिखाई देता है:
(a) सुबह को
(b) दोपहर में
(c) शाम में
(d) रात में
Ans- a
9. निम्न में से किस के प्रयोग से वायु प्रदूषण नहीं होगा?
(a) सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग से
(b) LPG और CNG के प्रयोग से
(c) सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायो गैस के प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी से
Ans- d
10. वे आकाशीय पिंड जो पृथ्वी के वायुमंडल में जल कर राख नहीं हो पाते हैं और चट्टानों के रूप में पृथ्वी पर आ गिरते हैं, उन्हें कहते हैं:-
(a) उल्काश्म
(b) उल्का पिंड
(c) नक्षत्र मंडल
(d) अवान्तर ग्रह
Ans- b
11. ग्रेगोर जॉन मेंडल ने अपना प्रयोग किस पर किया था?
(a) मूंग
(b) चना
(c) मटर
(d) मक्का
Ans- c
12. अगर माँ का रक्त समूह A है और पिता का B है तो बच्चे के रक्त समूह AB होने की संभावना कितने प्रतिशत होगी?
(a) 10%
(b) 25%
(c) 50%
(d) 100%
Ans- b
13. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सभी परिवारों के नियम एक, जैसे-होते हैं।
(b) माँ-बाप से बच्चों में गुणों के स्थानांतरण को आनुवांशिकता कहते हैं।
(c) एक परिवार के सदस्यों की संख्या कभी घट-बढ़ नहीं सकती।
(d) बच्चा स्कूल में सब-कुछ सीखता है।
Ans- b
14. ग्रेगोर जॉन मेंडल ने अपना प्रयोग मटर पर क्यों किया था?
(a) क्योंकि यह सब जगह पाया जाता है
(b) क्योंकि यह एक पौधा है।
(c) क्योंकि इसमें कई सारे गुण पाये जाते हैं।
(d) उपरोक्त सभी
Ans- c
15. लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग नियमों से कौन सी भावना पनपती है?
(a) ऊँच-नीच की भावना
(b) लैंगिक विभेद की भावना
(c) उपरोक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
Ans- b
Read More:
CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन (EVS) में ‘परिवार एवं मित्र’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए
इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में EVS से हमेशा पूछे जाने वाले (CTET Environment Question and Answer) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है