Patwari Exam Analysis Computer Memory Based MCQ:15 मार्च के मध्य प्रदेश में पटवारी के रिक्त पद नियुक्ति हेतु परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा किया जा रहा है, यह परीक्षा ऑनलाइन Mode पर दो शिफ्ट में ली जा रही है बता दी थी 6000 पदों पर नियुक्ति हेतु लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं ऐसे में एक तब कंपटीशन हमें देखने को मिलेगा. यदि आपका एग्जाम आने वाले दिनों में होने वाला है तो, यहां दिए गए कंप्यूटर से संबंधित मेमोरी पर आधारित इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ें.
सामान्य कंप्यूटर से पटवारी चयन परीक्षा में पूछे जा रहे हैं बेहद बेसिक लेवल के सवाल एक नजर जरूर पढ़ें—Computer Memory Based MCQ For Patwari Exam 2023
Q. CPU की गति को किसमें मापा जा सकता है ?
In which can the speed of CPU be measured?
(a) Megahertz (MHz)
(b) Bits per second (Bps)
(c) Lux
(d) Horsepower
Ans- a
Q. निम्नलिखित में किस मेमोरी में CPU की सीधी पहुंच (एक्सेस) होती है ?
In which of the following memory CPU has direct access (access)?
(a) रैम/ RAM
(b) हार्ड डिस्क / Hard Disk
(c) मैग्नेटिक टेप / Magnetic Tape
(d) डीवीडी / DVD
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से किस विश्विद्यालय ने प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ( ENIAC) को डिजाइन एवं निर्मित किया ?
Which of the following universities designed and built the first electronic computer (ENIAC)?
(a) हार्वर्ड विश्वविद्यालय / Harvard University
(b) पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय / University of Pennsylvania
(c) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय / Stanford University
(d) ऑक्सफोर्ड विश्विद्यालय / Oxford University
Ans- b
Q. पहला माइक्रोप्रोसेसर 4004 किस कंपनी द्वारा बनाया गया ?
Which company made the first microprocessor 4004?
(a) एनओशियन प्राइवेट कंपनी / Enocean Private Company
(b) इंटेल कॉपोरेशन / Intel Corporation
(c) पीएलएक्स डिवाइसेज / PLX Devices
(d) एनवीडिया कॉपोरेशन /Nvidia Corporation
Ans- b
Q. MICR स्कैनर का एक उदाहरण है ।
MICR scanner is an example of
(a) कंट्रोल यूनिट / Control Unit
(b) इनपुट यूनिट / Input unit
(c) आउटपुट यूनिट / Output unit
(d) सेकंडरी मेमोरी / secondary memory
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से क्या, संग्रहण युक्तियों (स्टोरेज डिवाइसेज) के सही क्रम को उनके संग्रहण -आकारों (स्टोरेज साइजेज) के अनुसार बढ़ते क्रम में दर्शाता है।
Which of the following represents the correct sequence of storage devices in increasing order of their storage sizes?
(a) हार्ड डिस्क ड्राइव, रैम, कैश, रजिस्टर / Hard Disk Drive, RAM, Cache, Register ard Disk Drive, RAM,
(b) कैश, रजिस्टर, हार्ड डिस्क ड्राइव, रैम / Cache, register, hard disk drive,
(c) रजिस्टर, कैश, रैम, हार्ड डिस्क ड्राइव / Register, Cache, RAM, Hard Disk Drive
(d) रजिस्टर, कैश, हार्ड डिस्क ड्राइव, रैम / Register, Cache, Hard Disk Drive, RAM
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन एक नॉन – वोलेटाइल कम्प्यूटर स्टोरेज डिवाइस है जिसमें उच्च गति से घूमती चुम्बकीय डिस्क या प्लेटें मौजूद होती है?
Which of the following is a non-volatile computer storage device that consists of magnetic disks or platters that spin at high speed?
(a) पेन ड्राइव / Pen drive
(b) रैंडम एक्स मेमोरी / Random X memory
(c) कॉम्पैक्ट डिस्क / Compact Disc
(d) हार्ड डिस्क ड्राइव / hard disk drive
Ans- d
Q. 1 EB -के बराबर है।
EB is equal to ————
(a) 1024 TB
(b) 1024 GB
(c) 1024 MB
(d) 1024 PB
Ans- d
Q. “आईआरसी” का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of “IRC”?
(a) इंटरनेट पठनीय कोड / Internet readable code
(b) तैयार कोड के लिए तत्काल / immediate to Ready code
(c) अंतर्राष्ट्रीय संशोधित कोड / International Revised code
(d) इंटरनेट रिले चैट / Internet Relay Chat
Ans- d
Q. डीडीओएस का मतलब क्या होता है?
What does DDoS stand for?
(a) डेटा डेनियल-ऑफ़-सर्विस / Data Denial -of-Service
(b) वितरित इनकार – की – सेवा/ Distributed Denial – of – Service
(c) सर्वर का वितरित डेटा / Distributed Data of Server
(d) डेटा सेवा का वितरण / Distribution of Data Service
Ans- b
Q. माइक्रोसॉफ्ट ने 1985 में अपना पहला GUI – आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम जारी/ Microsoft released their first GUI-based OS,In 1985.
(a) विंडोज एक्सपी / Windows XP
(b) विंडोज 7 /Windows 7
(c) विंडोज 1.0 / Windows 1.0
(d) DOS
Ans c
Q. किसी स्तंभ के मदों को एक विशेष क्रम या क्रम में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया कहलाती है
The process of arranging items of a column in a particular sequence or order is called-
(a) Autofill
(b) Sorting
(c) Filtering
(d) Arranging
Ans- b
Q. बैकिंग शब्दावली में, ‘” पिन (पीआईएन)” का संक्षिप्त रूप है । 69 In banking terminology, “PIN” is the abbreviated form of….
(a) पेमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर / Payment Identification Number
(b) प्राइवेट आइडेंटिफिकेशन नंबर / Private Identification Number
(c) पासवर्ड आइडेंटिफिकेशन नंबर / Password Identification Number
(d) पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर / Personal Identification Number
Ans- d
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |