AGNIVEER Recruitment 2022: (AGNIVEER Syllabus and Exam Pattern 2022) केन्द्रीय रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह द्वारा घोषित ‘अग्निपथ’ योजना को अब विधिक रूप से देश में लागू किये जाने की तैयारी अपने अंतिम चरणों में है। अग्निपथ योजना के अंतर्गत वायुसेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इस यशस्वी योजना के अंतर्गत होने वाली नियुक्ति परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएँ।
आधिकारिक नोटिफ़िकेशन के साथ ही वायुसेना द्वारा अभ्यर्थियों की मदद के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों का डिटेल्ड सिलैबस और मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी हो। अभ्यर्थियों को विषयवार सिलैबस ढूँढने में परेशानी न हो, इसलिए हम परीक्षा के सिलैबस की विस्तृत जानकारी इस लेख में आपके साथ साझा कर रहे हैं।
जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन
अग्निवीरों की नियुक्ति के सम्बन्ध में वायुसेना द्वारा 22 जून 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफ़िकेशन जारी किया गया था। इस योजना के अंतर्गत वायुसेना में नियुक्ति के लिए पंजीयन 24 जून से 5 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से कराये जाएंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चेक करें।
क्या है अग्निवीर नियुक्ति परीक्षा का सिलैबस (AGNIVEER Syllabus and Exam Pattern 2022)
इस नियुक्ति परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे- इंग्लिश, मैथेमटिक्स, फ़िज़िक्स एवं RAGA। अभ्यर्थी इस सिलैबस के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें। किस विषय भाग में से कौन-कौन से टॉपिक पूछे जाएंगे, इसकी जानकारी नीचे सूची में दी गई है-PHYSICS –
Agneepath Exam 2022 English Syllabus
Agneepath Exam 2022 MATHEMATICS Syllabus
Agneepath Exam 2022 PHYSICS Syllabus
Agneepath Exam 2022 RAGA Syllabus
आपको बता दें, कि अग्निपथ योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुए अभी केवल 3 ही दिन हुए हैं, एवं अब तक लगभग 56,960 अभ्यर्थियों नें इस योजना के अंतर्गत नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। इसके अतिरिक्त जो भी अभ्यर्थी सेना में अपना योगदान देना चाहते हैं, एवं इस योजना में आवेदन के लिए इच्छुक हैं, वे 5 जुलाई 2022 तक वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-