REET 2022: अल्बर्ट बंडूरा के ‘सामाजिक अधिगम के सिद्धांत’ से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Albert bandura theory MCQ for REET 2022: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाने वाली लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा  के माध्यम से प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी आगामी माह में  46 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे.परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम आज के आर्टिकल में ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के मनोवैज्ञानिक ‘अल्बर्ट बंडूरा’ के सिद्धांत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिससे परीक्षा में आपको सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए  परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर इन्हें अवश्य पढ़ें

एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘अल्बर्ट बंडूरा’ के सिद्धांत से जुड़े महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न—question on Albert bandura theory for REET exam 2022 level 1 and 2

Q. प्रेक्षणात्मक अधिगम का सिद्धान्त किसने दिया ।

1. पियाजे

2. ब्रूनर

3. वाहइगात्सकी

4. अल्बर्ट बांडूरा

Ans-(4)

Q. निम्न में से कौनसी पुस्तक अल्पर्ट बाडूंरा की नहीं है।

1. Social Foundation of thought & action – 1986

2. Adolcence Agresion

3. Social learing and personality development

4. Mind in society

Ans-(4)

Q. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न की प्रत्यक्ष अनुभव के द्वारा को कहा जाता है।

1. सामाजिक अधिगम

2. आकस्मिक अधिगम

3. प्रयोगिक अधिगम

4.अनुभव

Ans-(1)

Q. बालक के व्यक्तित्व को किस प्रकार का अधिगम प्रभावित करता है।

1. प्रयत्न एवं त्रुटि अधिगम

2. अनुकरण अधिगम

3. अंतर्दृष्टिपूर्ण अधिगम

4. अनदेशनात्मक अधिगम

Ans-(2)

Q. अत्यन्त निपूर्णतापूर्ण अधिगम पद्धति जिस पर बाडुरा तथा वाल्टर ने बल दिया वे है।

1. पुरस्कार तथा सजा

2. स्ववास्तविकीकरण

3. निरीक्षणयुक्त अधिगम

4. उपर्युक्त में से कोई

Ans-(3)

Q. कोनसा उदाहरण बान्दुरा के अवलोकन आधारित आधिगम का नही है।

1. क्रिकेट का उत्साह

2. विद्यार्थियों के द्वारा केचुएं के विच्छेदन को सीखना

3. सामाजिक अध्ययन के प्रति नापसंदगी

4. स्कुल की घन्टी बजने अपने बस्ते बंद कर लेना

Ans-(4)

Q. प्रथम मानव व्यवहार संज्ञानवादी मनौवैज्ञानिक कौन है ?

1. पियाजे

2. बांडूरा

3. कोहलर

4. ब्रुनर

Ans-(2)

Q. अल्बर्ट बांडूरा द्वारा प्रस्तावित अधिगम का सिद्धान्त है ।

1. शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त

2. संज्ञानात्मक सिद्धान्त

3. अंतर्दृष्टि अधिगम 

4. सामाजिक अधिगम सिद्धान्त

Ans-(4)

Q. बांडूरा ने किस पर प्रयोग किये।

1. जीवित जोकर पर

2. बोबोडॉल पर

3. छोटे बच्चों के तीन समूहों पर

4. उपर्युक्त सभी

Ans-(4)

Q. मांडलिंग की प्रक्रिया में से निम्न में से कौनसा कार्य पर्यवेक्षण की स्मरण शक्ति पर निर्भर करेगा ।

1. ध्यान

2. प्रतिकृति

3. अवधारणा

4. उपर्युक्त में से कोई नही

Ans-(3)

Q. बांडूरा के अनुसार सामाजिक अधिगम मे शिक्षक की भूमिका है।

1. समाज के प्रशंषनिय कार्यो का उदाहरण

2. शिक्षण में महापुरूषों के प्रेरक प्रसंग सुनाए

3. अपना व्यवहार आदर्शयुक्त बनाए रखना 

4. उपर्युक्त सभी

Ans-(4)

Q. बांडूरा को थार्नडाइक पुरस्कार प्राप्त हुआ ।

1.1988

2.1986

3.1987

4.1983

Ans-(1)

Q. मॉडलिंग विधि से सम्बन्धित नहीं है?

1.व्यवहार परिवर्तन

2.कलाओं के परीक्षण में सहायक

3.स्वप्रभाव शीलता का विकास

4.वांछित व्यवहार के सुधार के लिए उपयोगी

Ans-(4)

Read more:

REET 2022: मनोविज्ञान की कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘जीन पियाजे’ और ‘अल्बर्ट बंडूरा’ के सिद्धांत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान ‘अल्बर्ट बंडूरा’ के सिद्धांत से जुड़े (Albert bandura theory MCQ for REET 2022) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

4 thoughts on “REET 2022: अल्बर्ट बंडूरा के ‘सामाजिक अधिगम के सिद्धांत’ से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए”

  1. Namaskar sir . Ase sawal aap u tub pr rojana dalo sidul banakar taki tyari or adhik ho ske. 20 July tak reet leval 2 ke selebus ke anusar.

    Reply

Leave a Comment