CDS Anil Chouhan Inspiring Success Story: आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद अनिल चौहान कैसे बने देश के दूसरे सीडीएस

Spread the love

New CDS Anil Chouhan Success Story: केंद्र सरकार ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS  के रूप में नियुक्त किया है। बता दें जनरल  विपिन रावत के निधन के बाद अनिल चौहान दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो सीडीएस के रूप में नियुक्त किए गए हैं। अनिल चौहान ने भारतीय सेना में अपनी 40 वर्षों की सेवा दी थी तथा पिछले साल ही वे रिटायर्ड हुए थे। उन्होंने जम्मू कश्मीर एवं पूर्वी उत्तर के इलाकों आतंकवाद  को हटाने के लिए अनिल चौहान का सबसे बड़ा योगदान रहा।

कौन है अनिल चौहान?

अनिल चौहान का जन्म 18 मई  1961 में  उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था। वे सन 1981 में भारत की 11 गोरखा राइफल्स मे जॉइन हुए थे। वह नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला और इंडियन एकेडमी देहरादून के एलुमनी रहे थे। भारतीय सेना में सेवा देते हुए 40 वर्षों के सेवाकाल मे अनिल चौहान मेजर जनरल की रैंक पर पहुंच गए थे। अपनी इस रैंक पर उन्होंने नॉर्दन कमान के बारामुला सेक्टर में इन्फ्रेंट्री डिविजन को संभाला था।जिसके बाद वे लेफ्टिनेंट जनरल बन गए थे तभी उन्होंने पूर्वोत्तर मे एक कॉर्प को लीड किया था। सन 2019 में उनको ईस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बनाया गया था। सितंबर 2019 मैं यह पद अपनाने के बाद मई 2021 में अनिल चौहान को रिटायर कर दिया गया।

कई आतंकवादियों का किया था सफाया 

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को  उनके द्वारा किए गए आतंकवादियों के सफाये के लिए जाना जाता है। जब उनकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर में थी तो सेना द्वारा किए जाने वाले आतंकवादियों के खिलाफ ओपरेशन्स को प्लान करने मे उनका योगदान काफी यहां रहता था। इस तरह से एक अच्छा खास अनुभव लेकर वे जब पूर्वी उत्तर के इलाकों मे पहुचे तो उनका वहा चल रहे उग्रवादों को खत्म करने मे काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा था। 31 मई 2021 मे रिटायर्ड होने के बाद भी वे सेना की सुरक्षा के लिए अपना काम बेहतर रणनीति से करते आ रहे है। उन्होंने डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन का का प्रभार भी संभाला था।

अनिल चौहान को मिलने वाले पदक (medal)

अनिल चौहान के द्वारा सेना के लिए अपने विशिष्ट व शानदार योगदान के लिए उनको परम विशिष्ट सेवा पदक,  उत्तम  युद्ध सेवा पदक,  अति विशिष्ट सेवा पदक,  सेना पदक और विभूषित सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।  

CDS के साथ सरकार सचिव का पद हुआ प्राप्त 

सरकार द्वारा अनिल चौहान को देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस का पद दिया गया है, इसके साथ हो वे भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के लिए सचिव के रूप मे भी कार्य करेंगे। 

ये भी पढ़ें-

School Holiday In October 2022: अक्टूबर महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल


Spread the love

Leave a Comment