SSC MTS Award and Honour Practice MCQ: मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के 10,000 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अप्रैल माह में किया जाना संभावित है देखा जाए तो अब परीक्षा में केवल 1 माह का समय बाकी है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समय का उचित लाभ लेते हुए अपनी तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर देनी चाहिए. ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके देश के अलग-अलग राज्यों से इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 50 लाख से भी ज्यादा युवाओं ने अपने पंजीकरण दर्ज करवाएं हैं ऐसे में एक तगड़ा मुकाबला हमें देखने को मिलेगा.
यहां हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी पुरस्कार और सम्मान से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जहां से परीक्षा में 1 से 2 सवाल हमेशा पूछे जाते हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ ले.
पुरस्कार और सम्मान से परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—MCQ on award and Honour for SSC MTS and Hawaldar exam 2023
1. सितंबर 2022 में 52वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, 2020 किसे प्रदान किया गया?
(a) रेखा
(b) हेमामालिनी
(c) आशा पारेख
(d) शर्मिला टैगोर
Ans- c
2. अगस्त 2022 में हिन्दी भाषा के लिए साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार, 2022 किसे दिया गया?
(a) देवेंद्र मेवाड़ी
(b) अनमोल झा
(c) क्षमा शर्मा
(d) वीरेंद्र शर्मा
Ans- c
3. अगस्त 2022 में यूनेस्को पीस प्राइज, 2022 से सम्मानित किया गया?
(a) वोलोदिमिर जेलेंस्की
(b) बराक ओबामा
(c) एंजेला मर्केल
(d) हिलेरी क्लिंटन
Ans- c
4. अगस्त 2022 में ‘द लिस्बन ट्राइनेले मिलेनियम बीसीपी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने वाली पहली दक्षिण एशियाई बनीं ?
(a) मरीना तबस्सुम
(b) बाल कृष्ण दोशी
(c) रिजवान अहमद
(d) सुदर्शन पटनायक
Ans- a
5. अगस्त, 2022 में किसे अमेरिका के प्रतिष्ठित लिबर्टी मेडल, 2022 के लिए चुना गया?
(a) फहमीदा अजीम
(b) नरेंद्र मोदी
(c) दलाई लामा
(d) वोलोदिमीर जेलेंस्की
Ans- d
6. अगस्त, 2022 में किस भारतीय महिला ने ‘वर्ल्ड वुमेन एंट्रेप्रेन्योर्स अवॉर्ड” जीता ?
(a) संगीता अभ्यान
(b) किरण मजूमदार
(c) सावित्री जिंदल
(d) ईशा अंबानी
Ans- a
7. अगस्त, 2022 में 31 वे व्यास सम्मान 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) असगर वजाहत
(b) किरण राव
(c) सतीश कुमार
(d) यादराम सिंह
Ans- a
8. अगस्त, 2022 में लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 6 वो ‘लाख dPal rNgam Duston’ पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) दलाई लामा
(b) शिंजो अबे
(c) नरेंद्र मोदी
(d) राजनाथ सिंह
Ans- a
9. मई, 2022 में किस भारतीय उद्योगपति को कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
(a) लॉर्ड स्वराज पॉल
(b) लक्ष्मी निवास मित्तल
(c) अजय पीरामल
(d) मुकेश अंबानी
Ans- c
10. मई, 2022 में 2022 प्रो. पी. सी. महालनोबिस राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) दिलीप कुमार सिन्हा
(b) डॉ. के. पी. सुरेश
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans- c
11. मई, 2022 में वर्ष 2021 के लिए यूनेस्को के किंग हमद बिन ईसा अल खलीफा पुरस्कार के लिए चुना गया?
(a) CBSE
(b) ICSE
(c) CIET
(d) DRDO
Ans- c
12. सितंबर, 2022 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) निखात जरीन
(b) सोली ऐंडा
(c) मीनाक्षी लेखी
(d) सुएला ब्रेवरमैन
Ans- d
13. सितंबर, 2022 में गणित में ब्रेकथ्रू पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) डैनियल स्पीलमैन
(b) विजल मैनवर
(c) जोनल विनहम
(d) सैम पाकिन
Ans- a
14. सितंबर, 2022 में जर्मन पेन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) मीना कंडासामी
(b) निर्मला जैन
(c) वैदेही डोगरी
(d) सिमरन राव
Ans- a
15. सितंबर, 2022 में ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड 2022 से किसे सम्मानित किया गया?
(a) उर्सुला वोन डेर लेयेन – ग्लोबल गोल कीपर अवार्ड –
(b) वेनेसा नाकाटे – कैंपेगन अवार्ड
(c) जारा जोया – चेंजमेकर अवार्ड
(d) राधिका बत्रा (भारत) – प्रोग्रेस अवार्ड
Ans- a
SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से जुड़े बेहद जरूरी सवाल, जो SSC परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |