B.Ed vs. D.El.Ed Knows best Course is best for you: बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) तथा डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) दोनों ही शिक्षण से संबन्धित कोर्स हैं। अक्सर शिक्षक बनने के इच्छुक अभयहारथी इन दोनों कौर्सेज़ को लेकर उलझन में रहते हैं, कि उनके लिए कौनसा कोर्स चुनना लाभप्रद रहेगा। यदि आप भी शिक्षण क्षेत्र में रुचि रखते हैं एवं दोनों में से किसी एक कोर्स के चुनाव को लेकर कन्फ्युज हैं, तो इस लेख को अवश्य अंत तक पढ़ें। इस लेख में हम आपको इन दोनों कोर्स से संबन्धित विस्तृत तथा लाभदायक जानकारी प्रदान करेंगे। ये भी पढ़ें- Career Options After B.Ed : क्या आप ने भी किया है बी.एड.? आज ही जान लें B.ED करने के बाद क्या है बेस्ट करियर ऑप्शन?
आपको बता दें, बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) तथा डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) दोनों ही द्विवर्षीय प्रोग्राम हैं। जहां एक ओर बीएड एक डिग्री कोर्स है, वहीं डीएलएड एक डिप्लोमा कोर्स है। आइए जानते हैं, आपकी रुचि के अनुसार आपके लिए कौनसा कोर्स चुनना बेहतर होगा।
बीएड तथा डीएलएड में हैं क्या भिन्नता? यहाँ जानें – B.Ed vs. D.El.Ed
अभ्यर्थियों ध्यान रखें, कि बीएड शिक्षण से संबन्धित एक द्विवर्षीय डिग्री प्रोग्राम है। इस डिग्री के माध्यम से अभ्यर्थी कक्षा 6वीं से 12वीं तक के शिक्षक पद के आवेदन कर सकते हैं। वहीं डीएलएड प्राथमिक शिक्षण से संबन्धित एक द्विवर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम है। डीएलएड डिप्लोमा के माध्यम से अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आम तौर पर कई नियुक्तियों में बीएड के अभ्यर्थियों को भी प्राथमिक शिक्षण (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए योग्य माना जाता है, किन्तु डीएलएड अभ्यर्थी माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए पात्र नहीं माने जाते हैं।
जानें किस कोर्स से कहाँ व किन पदों पर मिल सकती है नियुक्ति
बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) | डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) |
– प्राथमिक शिक्षक (PRT) (कक्षा 1 से 5) – कनिष्ठ शिक्षक (Junior Teacher) (कक्षा 6वीं से 8वीं) – प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) (कक्षा 9वीं तथा 10वीं) – प्रवक्ता (PGT) (कक्षा 11वीं तथा 12वीं) – एल टी ग्रेड शिक्षक (L.T. Grade) – नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) (कक्षा 6वीं से 12वीं) – केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) – दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) | – प्राथमिक शिक्षक (PRT) (कक्षा 1 से 5) – कनिष्ठ शिक्षक (Junior Teacher) (कक्षा 6वीं से 8वीं) – केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) (केवल PRT) |
ऐसे अभ्यर्थी जो प्राथमिक शिक्षण में रुचि रखते हैं, उनके लिए डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन यानि डीएलएड चुनना लाभप्रद होगा। लेकिन ऐसे अभ्यर्थी, जो उच्च कक्षाओं के शिक्षण के लिए इच्छुक हैं, वे बैचलर ऑफ एजुकेशन यानि बीएड कोर्स को चुनें। बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक तथा उच्चतम, दोनों कक्षाओं के शिक्षण की पात्रता प्रदान करता हैं।
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-