UP B.Ed. Counselling Date 2022: 30 सितंबर से प्रारम्भ होगी बीएड की पहले चरण की काउन्सलिंग प्रक्रिया, यहाँ जानें अन्य जानकारी 

Spread the love

UP B.Ed. Counselling 2022 Date: शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही बैचलर ऑफ एजुकेशन यानि बीएड के पहले चरण की काउन्सलिंग प्रारम्भ होने वाली है। यह प्रक्रिया 30 सितंबर 2022 से प्रारम्भ की जाएगी, जो 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। पहले चरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 10 अक्टूबर 2022 से इस वर्ष के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. सुधीर बोबड़े नें काउन्सलिंग का संशोधित आदेश जारी किया था। 

अभ्यर्थियों को बता दें, कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश बैचलर इफ एजुकेशन (UP B.ED.) प्रवेश परीक्षा महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के द्वारा 6 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा का रिज़ल्ट 5 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया था। अब कॉलेज में प्रवेश के लिए काउन्सलिंग प्रक्रिया आयोजित कराई जाएगी। 

यहाँ जानें काउन्सलिंग से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ 

प्रक्रियातिथि 
प्रथम चरण की काउन्सलिंग30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक
पूल काउन्सलिंग7 नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक
निजी कॉलेज द्वारा आयोजित डाइरैक्ट काउन्सलिंग21 नवंबर से 25 नवंबर तक

बता दें, इस वर्ष बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 6,67,463 अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन किया था, जिनमें से कुल 6,15,021 अभ्यर्थियों का रिज़ल्ट जारी किया गया था। इन अभ्यर्थियों को वर्तमान में प्रदेश में रिक्त पड़ी 2.25 लाख सीटों पर प्रवेश दिलाया जाएगा। पिछले वर्ष 50 फीसदी से अधिक सीट खाली रह गई थीं, जिन पर इसी काउन्सलिंग के माध्यम से प्रवेश कराए जाएंगे।

Read More:


Spread the love

Leave a Comment