Bihar D.El.ED Answer Key 2022: बिहार डीएलएड परीक्षा की आन्सर की जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाऊनलोड 

Bihar D.El.Ed Answer Key: बिहार स्कूल एक्ज़ामिनेशन बोर्ड यानि बीएसईबी द्वारा बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Bihar D.El.Ed.) की कम्प्युटर आधारित परीक्षा 14 से 20 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई गई थी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपनी आन्सर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Bihar D.El.Ed.) की कम्प्युटर आधारित परीक्षा की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी ये आन्सर की केवल 24 सितंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक डाऊनलोड कर सकते हैं, निर्धारित समय के बाद बोर्ड द्वारा आन्सर की डाऊनलोड करने की लिंक को वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। 

24 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति 

आपको बता दें, आन्सर की जारी होने के साथ ही बोर्ड द्वारा आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को जारी की गई आन्सर की के किसी प्रश्न/उत्तर के विरुद्ध कोई आपत्ति है, तो अभ्यर्थी संबन्धित के प्रति आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड द्वारा आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2022 (शाम 5:00 बजे तक) निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि निर्धारित समय के बाद दर्ज कराई गई आपत्तियों का निवारण नहीं किया जाएगा। 

ऐसे करें आन्सर की डाऊनलोड 

अभ्यर्थी अपनी आन्सर की डाऊनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही ‘D.El.Ed. joint entrance test answer key 2022’ की लिंक पर क्लिक करें। 

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें। 

4. आपकी आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

5. आन्सर की को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें-

Career Options After B.Com: यदि आप नहीं जानते बीकॉम के बाद क्या करना होगा सही, तो आज ही जानें इन बेस्ट ऑप्शन के बारे में

UPSSSC PET Static GK: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के यह रोचक सवाल, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment