बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट 2023: 13 सब्जेक्ट के लिए जारी हुआ रिजल्ट 35 हजार कैंडिडेट हुए शॉर्ट लिस्ट

Spread the love

Bihar Teacher Recruitment Exam Results 2023: बिहार पब्लिक सर्विस सिलेक्शन कमिशन (BPSC) द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि यह परीक्षा 24 तथा 26 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 9वी तथा 10वी के 10 विषयों तथा 11वीं तथा 12वीं के तीन विषयों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. इस प्रकार कुल 13 सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी किया गया है।

35 हज़ार कैंडिडेट हुए है शॉर्टलिस्ट, 30 अक्टूबर से पहले जमा करें डॉक्यूमेंट

बिहार शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा परिणाम में 13 सब्जेक्ट के लिए 35000 कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को 30 अक्टूबर तक भी जरूरी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइनऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जमा करना होगा। बीएससी की आधिकारिक वेब पोर्टल onlinebpsc.bihar.gov.in  पर जाकर कैंडिडेट अपने लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड के माध्यम सेडॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं।अभ्यर्थी को ध्यान देना चाहिए कि सभी अपलोड किए डॉक्यूमेंट वैलिड तथा करेक्ट होना आवश्यक है तथा अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट का साइज 100 KB के अंदर होना चाहिए साथ ही gazetted officer से वेरीफाइड होना जरूरी है।

SubjectCategoryNumber of Qualified Candidates
Social ScienceClass 9-105,397
MathematicsClass 9-104,480
ScienceClass 9-104,588
EnglishClass 9-104,001
PersianClass 9-1012
ArabicClass 9-104
SanskritClass 9-101,750
UrduClass 9-101,612
BanglaClass 9-103
HindiClass 9-104,242
Computer ScienceClass 11-127,438
Business StudiesClass 11-121,228
AccountancyClass 11-12563

Spread the love

Leave a Comment