Biology MCQ For SSC CGL In Hindi

Spread the love

Biology MCQ For SSC CGL In Hindi

1. ग्लूकोस के ग्लाइको अपघटन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन अणुओं की संख्या है?

(a) शून्य

(b) एक

(c) छह

(d) चार

Ans: (a) 

2. उपापचय जल किस प्रक्रिया का उत्पाद है?

(a) पाचन

(b) उत्सर्जन

(c) ऊतक श्वसन

(d) पेशिय कार्य

Ans: (c) 

3. मानवों में‚ श्वसन के सम्बन्ध में‚ निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

(a) निश्वसन के दौरान डायाफ्राम विश्रान्त होता है

(b) उच्छ्वसन के दौरान वक्ष कोटर प्रसारित होता है

(c) निश्वसन के दौरान अनत: फुफ्फुसावरणी दाब अधिक ऋणात्मक हो जाता है

(d) निश्वसन के विपरीत‚ सामान्य उच्छ्वसन एक सक्रिय प्रक्रम है

Ans: (c)



4. हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है?

(a) 7 माइक्रोन से अधिक

(b) 6 माइक्रोन से अधिक

(c) 5 माइक्रोन से अधिक

(d) 5 माइक्रोन से कम

Ans: (d) 

5. निम्नलिखित में से किस एक की उत्पत्ति‚ यकृत का कार्य है?

(a) लाइपे़

(b) यूरिया

(c) श्लेष्मा

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Ans: (b)

6. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है?

(a) यकृत

(b) तिल्ली

(c) पित्ताशय की थैली

(d) अग्न्याशय

Ans: (a) 

7. एक व्यक्ति‚ जो फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है‚ निम्न से पीड़ित होता है?

(a) वृक्क का फेल होना

(b) यकृत का फेल होना

(c) मानसिक जड़ता

(d) नपुंसकता

Ans: (c) 

Biology MCQ For SSC CGL In Hindi

8. स्टार्च के जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एन्जाइम है?

(a) इन्वर्टेज

(b) एमाइलेज

(c) डीहॉइड्रोजिनेज

(d) जेनहॉइड्रेज

Ans: (b) 

9. मदिरा से मूत्राधिक्य होता है‚ इसका कारण है?

(a) मदिरा के साथ जल का अधिक सेवन

(b) रक्त का पतला हो जाना

(c) ADH का कम दावण होना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (c) 

10. निम्न अंगों में से पित्त का संचय किसमें होते है?

(a) प्लीह

(b) अग्नाशय

(c) अपेन्डिक्स

(d) पित्ताशय

Ans: (d) 


11. निम्न में से कौन-सा सही है?

(a) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से मिल जाता है

(b) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से गुजरता है

(c) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है

(d) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से बनता है

Ans: (c) 

12. मानवमूत्र का पीला रंग एक वर्णक के कारण होता है‚ जिसे कहते हैं?

(a) साइटोक्रोम

(b) युरोक्रोम

(c) हीमोक्रोम

(d) फीनालीक्रोम

Ans: (b)

13. श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन

(c) जलवाष्प

(d) नाइट्रोजन

Ans: (d) 

14. इनमें किस यौगिक को “स्टार्च ऑफ एनिमल्स” के रूप में जाना जाता है?

(a) सेलुलो़ज

(b) ऐरेबिनोज

(c) एमिनो एसिड

(d) ग्लाइकोजेन

Ans: (d) 

15. हमारे शरीर में रक्त का दाब होता है?

(a) वायुमंडलीय दाब से कम

(b) वायुमंडलीय दाब से अधिक

(c) वायुमंडलीय दाब के बराबर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (b)

16. रक्त होता है?

(a) एक संयोजी ऊतक

(b) एक उपकलित ऊतक

(c) a व b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (a) 

All Bank Tagline PDF Download: Click Here

17. एक विवाहित दंपति ने एक बालक को गोद लिया। इसके कुछ वर्ष उपरांत उन्हें जुड़वा पुत्र हुए। दंपति में एक का रक्त वर्ग AB पॉजीटिव है और दूसरे का O नेगीटिव है। तीनों पुत्रों में से एक का रक्त वर्ग A पॉजीटिव‚ दूसरे का B पॉजीटिव‚ और तीसरे का O पॉजीटिव है। गोद लिए गए पुत्र का रक्त वर्ग कौन-सा है?

(a) O पॉजीटिव

(b) A पॉजीटिव

(c) B पॉजीटिव

(d) उपलब्ध जानकारी के आधार पर कहा नहीं जा सकता।

Ans: (a) 

18. रक्त समूह का आविष्कारक है?

(a) लैंडस्टाइनर

(b) विलियम हार्वे

(c) रोबर्ट कोच

(d) लुईस पाश्चर

Ans: (a) 

19. किसी सामान्य व्यक्ति में रक्त के सन्दर्भ में‚ निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) धमनियों की तुलना में‚ शिराओं की संख्या कम होती है और उनमें हर समय शरीर के रक्त की कम मात्रा रहती है

(b) रक्त की कुल मात्रा का लगभग 70% रक्त कोशिकाओं के रूप में होता है

(c) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (डब्ल्यू.बी.सी.) केवल लसीका पर्व की बनी होती हैं

(d) रक्त में डब्ल्यू.बी.सी. की तुलना में बिम्बाणु (Platelets) अधिक होते हैं।

Ans: (d) 

20. Rh- कारक (Factor) की खेाज किसने किया?

(a) लैण्डस्टीनर

(b) हक्सले

(c) वीनर

(d) लैण्डस्टीनर और वीनर

Ans: (d) 

21. ‘आर.एच. फैक्टर’ नाम का आधार है?

(a) चमगादड़

(b) रीसस बंदर

(c) गैंडा

(d) चूहा

Ans: (b)

22. रक्त समूहों की खोज की?

(a) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने

(b) विलियम हार्वे ने

(c) राबर्ट कॉच ने

(d) कार्ल लैन्डस्टाइनर ने

Ans: (d) 

All Sports Award 2020: Click Here

23. अज्ञात रुधिर वर्ग का एक व्यक्ति गम्भीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे तुरन्त रक्त आदान (Blood transfusion) की जरूरत पड़ती है। अस्पताल में आसानी से उपलब्ध निम्नलिखित रुधिर वर्गों से किस एक का‚ रक्त आदान के लिए उपयोग सुरक्षित होगा?

(a) O, Rh-

(b) O, Rh+

(c) AB, Rh-

(d) AB, Rh+

Ans: (a) 

24. एक व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो गया है। उसके रक्त समूह की जाँच के लिए समय नहीं है। उसे निम्न में से कौन सा खून दिया जाना चाहिए?

(a) O, Rh+

(b) O, Rh–

(c) AB, Rh–

(d) AB, Rh+

Ans: (b) 

25. Rh कारक का नाम सम्बन्धित है एक प्रकार के?

(a) कपि से

(b) मानव से

(c) बंदर से

(d) चूहों से

Ans: (c)

इस पोस्ट में हमने जीव विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर (Biology MCQ For SSC CGL In Hindi) का अध्ययन किया ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज से  भी जुड़ सकते हैं आगामी परीक्षा हेतु आप सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं!!!!

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे :


Spread the love

Leave a Comment