entrance examsNews

CAT Exam Registration Starts Today: कैट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें कौन कर सकता है आवेदन, किस दिन होगी परीक्षा 

CAT Admission 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा कॉमन एड्मिशन टेस्ट यानि कैट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई  है। इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 14 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें, कैट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से 14 सितंबर 2022 तक चलाई जाएगी। कैट की परीक्षा आईआईएम द्वारा 27 नवंबर  2022 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा तीन सत्र में आयोजित होगी। परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईआईएम कैट की अधिकारिक वेबसाइट चेक करें। 

जानें आखिर क्या है कैट (What is CAT) 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित कराई जाने वाली कॉमन एड्मिट टेस्ट यानि कैट देश में आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिये अभ्यर्थियों को मैनेजमेंट विषय के स्नातक कौर्सेज़ में प्रवेश दिया जाता है। यह एक कम्प्युटर आधारित परीक्षा है। परीक्षा तीन खंड “वर्बल एबिलिटि एंड रीडिंग कोम्प्रिहेन्सन, डाटा इंटरप्रिटेशन तथा लॉजिकल रीज़निंग एंड क्वॉंटिटेटिव एबिलिटि” में आयोजित होगी। 

कौन कर सकता है अप्लाई 

कैट परीक्षा में आवेदन के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यताएँ- 

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंक या समान CGPA के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्याङ्ग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अंकों की सीमा न्यूनतम 45% अथवा समकक्ष निर्धारित की गई है।)

या 

  • जो अभ्यर्थी इस वर्ष स्नातक अथवा समकक्ष कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र हैं तथा परीक्षा परिणाम घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए योग्य मानें जाएंगे। 

या 

  • जिन अभ्यर्थियों के पास कंप्लीट प्रॉफेश्नल डिग्री (सीए/सीएस/आईसीडबल्यूए/एफ़आईएआई) अपेक्षित प्रतिशत अंक के साथ है, वे भी प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं। 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क 

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्याङ्ग वर्ग के अभ्यर्थियों को 1150 रु. का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इनके अतिरिक्त अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2300 रु. निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि एक बार जमा किया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में लौटाया नहीं जाएगा। 

कैसे करें आवेदन (Application Process)

अभ्यर्थी अपना आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें- 

1. सबसे पहले आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रहे ‘CAT 2022 Registration Process’ के टैब पर क्लिक करें। 

3. पूछी गई जानकारी दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

4. आवेदन शुल्क जमा करें। 

5. दर्ज की गई जानकारी को एक बार फिर चेक कर लें तथा कोई त्रुटि न होने पर  फॉर्म को सबमिट करें। 

6. भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें-

UGC NET Phase 2 Admit Card: आखिर कब जारी होंगे यूजीसी नेट फेज़ 2 परीक्षा के एड्मिट कार्ड, कैसे कर सकेंगे डाऊनलोड, यहाँ जानें 

rupesh

I’m Rupesh Yadav—writer and founder of this website. With a Degree in Electronics and Communication Engineering, I launched this website in 2018 with an aim to provide a one-stop destination to search about various government exams, deadlines, sample papers, and lots more interactive tools to simplify the process of appearing for the exam. Find him on Social Profile- Twitter @rupesh053

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button