CBSE 10th 12th Result 2022: जून माह में जारी नहीं होगा कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट, जानें कब हो सकता है जारी 

Spread the love

CBSE 10th/12th Result 2022 Latest Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं की चरण 2 परीक्षा का रिज़ल्ट जल्द ही जारी किए जाने की संभावनाएं हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की चरण 2 की परीक्षाएँ अप्रैल-मई 2022 में आयोजित कराई गई थीं। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.com पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

“जून माह में जारी नहीं होगा कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट”- बोर्ड अधिकारी 

आपको बता दें, कुछ समय से इंटरनेट पर ये जानकारी दी जा रही थी, कि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट जून माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में बोर्ड के एक अधिकारी नें बताया, कि जून माह में कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट जारी नहीं किया जाएगा तथा बोर्ड द्वारा ये रिज़ल्ट जारी करने में देरी हो सकती है। 

बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी नें इंटरव्यू के दौरान बताया, कि रिज़ल्ट जारी होने में अभी एक सप्ताह से 10 दिन तक का समय लग सकता है। रिज़ल्ट जारी करने में देरी मुख्यतः चरण 1 व चरण 2 परीक्षा के वेटेज के निर्धारण के कारण हो रही है। पहले बोर्ड चरण 2 परीक्षा के अंकों का संकलन करेगा, उसके बाद ही बोर्ड द्वारा कोई अन्य फैसला लिया जाएगा। 

अभ्यर्थी ऐसे कर सकेंगे अपना रिज़ल्ट चेक  (How to Download CBSE Term 2 Result)

अभ्यर्थी रिज़ल्ट जारी होते ही अपना रिज़ल्ट नीचे बताए आसान स्टेप्स के जरिये चेक कर पाएंगे- 

Step-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.com पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Result’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ दिख रही “CBSE Class 10th/12th Result” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। 

Step-5. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Read More:

HPBOSE 10th Result 2022: इस सप्ताह में जारी हो सकता है हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक 

PSEB 12th Result 2022: आज जारी किया जाएगा पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं टर्म 2 का रिज़ल्ट, दोपहर 3 बजे एक्टिव होगी लिंक 


Spread the love

Leave a Comment