CBSE Class 10 Term 1 Result 2022: दसवी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, छात्रा स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे मार्कशीट

Spread the love

CBSE Class 10 Term 1 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा दसवीं टर्म-1 परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. सीबीएसई ने इस बार ऑफ लाइन रिजल्ट जारी किया है, जिस कारण छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की जांच नहीं कर पाएंगे. छात्रों को टर्न-1 परीक्षा परिणाम व मार्कशीट अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी.

बता दें कि इस बार सीबीएसई द्वारा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को दो भागों टर्म-1 व टर्म-2 में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक टर्म-1 परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की गई थी सीबीएसई द्वारा बताया गया है कि टर्म-1 परीक्षा में किसी भी छात्र को परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फेल नहीं किया गया है फाइनल रिजल्ट टर्न-1 एवं टर्म-2 परीक्षा के परिणामों की आधार पर तैयार होगा.

सीबीएसई द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम संबंधित जानकारी दी गई हैं जिसमें बताया गया कि बोर्ड द्वारा छात्रों के थ्योरी अंक स्कूलों के साथ शेयर किए गए हैं जबकि इंटरनल असाइनमेंट व प्रैक्टिकल स्कोर स्कूल के पास पहले से ही मौजूद हैं.

बोर्ड ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह 26 अप्रैल से कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म -2 बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड परीक्षा आवंटित परीक्षा केंद्रों पर ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी, परीक्षा में Descriptive model में long/ short-form questions पूछे जाएँगे.

ये भी पढ़ें-

CBSE Class 10th 12th Exam Big Update: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की विद्यार्थियों की याचिका ‘ कहां ऑफलाइन ही होंगे 10वीं 12वीं के एग्जाम


Spread the love

Leave a Comment