CBSE CTET 2021: आज सीटेट आवेदन की आखिरी तारीख, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन मे सुधार

Spread the love

CBSE CTET 2021 Application Last Date: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की समय सीमा सोमवार 25 अक्टूबर 2021 को समाप्त होने जा रही है ऐसे मे जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वह ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं हालांकि आवेदन शुल्क 26 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे तक जमा किया जा सकेगा।  यह परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। Read More…CTET 2021: सीटीईटी के लिए इंट्रीगेटेड B.ED और M.ED वाले उम्मीदवारी भी कर सकते है आवेदन

सीटेट दिसंबर 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

  • सीटेट परीक्षा के आवेदन के लिए उम्मीदवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर सीटेट आवेदन विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नई विंडो ओपन होगी जहां उम्मीदवार को अपना पंजीकरण या लॉग इन डिटेल भरकर जमा करनी होगी। 
  • इसके पश्चात उम्मीदवार को फॉर्म में सभी जरूरी विवरण भरना होगा। 
  • आखिरी चरण में उम्मीदवार को सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करना चाहिए। 
  • आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा तथा इसका पीडीएफ फाइल आप डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के संदर्भ में अवश्य ले लें। 

सीटेट 2021 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

सीबीएसई के द्वारा सीटेट पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में संशोधन के लिए मौका दिया जाएगा जिसके लिए करेक्शन विंडो 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक ओपन की जाएगी। जो भी उम्मीदवार आवेदन में बदलाव करना चाहता है वह करेक्शन विंडो ओपन होने पर ऐसा कर सकता। हालकी उम्मीदवार को सिर्फ कुछ चुनिन्दा बदलाव की ही इजाजत होगी। 

सीबीएसई वर्ष में दो बार सीटेट परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक छात्रों को पढ़ाने के योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए करता है सीटेट परीक्षा पास करके उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीनस्थ स्कूलों ( केवीएस, एनवीएस, आर्मी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय तिब्बती स्कूल आदि)  मे शिक्षकों के पद हेतु आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा देश के कई राज्य सीटेट को मान्यता देते हैं देश की अच्छे निजी स्कूल सीटेट पास को शिक्षक नौकरी के लिए वरीयता देते हैं। 

सीटेट सर्टिफिकेट अब जीवन भर मान्य

सीबीएसई के नियमों के अनुसार सीटेट योग्यता प्रमाण पत्र अब सभी श्रेणियों के लिए जीवन भर मान्य होगा हालांकि सीटेट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कितने प्रयास करता है इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है उम्मीदवार चाहे तो अपने सीटेट स्कोर  को सुधारने के लिए दोबारा सीटेट परीक्षा में शामिल हो सकता है।

Read More: CTET 2021: सीटीईटी पास करने के बाद क्या करे ?


Spread the love

Leave a Comment