CBSE CTET EXAM 2022 SCHEDULE: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट परीक्षा का फुल शेड्यूल, जाने किन तारीखों में होगी परीक्षा

CTET 2022 Exam Schedule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा के 16 संस्करण का आयोजन  दिसंबर (2022) व जनवरी (2023) माह में किया जा रहा है अब सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का फुल शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो आधिकारिक वेबसाइट  ctet.nic.in पर जाकर अपनी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते  हैं.

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा के लिए इस बार 30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं लिहाजा परीक्षा के सफलतम आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है इस बार देश के विभिन्न शहरों में 243 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां दो शिफ्ट में सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 आयोजित किए जाएंगे.  

इन तारीखों में होगी परीक्षा (CTET 2022 Exam Schedule for PAPER 1 &2)

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का फुल शेड्यूल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होकर 7 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. दिसंबर माह में परीक्षा 28 व 29 तारीख को आयोजित होगी इसके बाद नए साल 2023 में परीक्षा का शेड्यूल निर्धारित है. जनवरी माह में परीक्षा 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27,28, 29, 30 जनवरी तक आयोजित होगी इसके बाद फरवरी में परीक्षा का शेड्यूल 1,2,3,4,6, तथा 7 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी.

परीक्षा से 2 दिन पूर्व डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

सीटेट परीक्षा के एडमिट कार्ड दो चरणों में जारी किए जा रहे हैं, पहले चरण में परीक्षार्थी के परीक्षा तारीख तथा परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद परीक्षा से 2 दिन पूर्व मूल एडमिट कार्ड जारी होगा. यानी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर परीक्षा से 2 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन

विगत वर्ष दिसंबर 2021 में पहली बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन ऑनलाइन CBT मोड में किया गया था जिसके तहत परीक्षा अलग-अलग दिन कई शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा के अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होने के चलते किसी शिफ्ट की परीक्षा में पेपर का स्तर सरल तो किसी शिफ्ट में पेपर का स्तर कठिन होने के कारण परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू किया गया था. 

इसीप्रकार इस बार भी सीटेट परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अपनाया जाएगा, इसकी जानकारी सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में पहले ही दी जा चुकी है.

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022 Exam Day Guidelines: आज से शुरू हो गई है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, जाने क्या है जरूरी दिशा निर्देश?

CTET 2022: 28 दिसंबर से शुरू होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो, पर्यावरण पेडगॉजी के यह सवाल एक बार जरूर पढ़ ले

Leave a Comment