Super TET Exam 2022 CDP Practice MCQ: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए पढ़िए CDP के यह, महत्वपूर्ण सवाल

Super TET CDP Mock Test: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न किए जा चुके हैं ऐसे में शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में अब ज्यादा विलंब नहीं होगा उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परिणाम जारी होने के बाद ही सुपर टेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसके लिए उन्हें अभी से अपनी पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके इसी संदर्भ में हम इस आर्टिकल में CDP से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको  परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में पूछे जाने वाले एग्जाम पैटर्न पर आधारित CDP के संभावित सवाल—CDP Practice Question Answer for Super TET Exam 2022

1. बौद्धकालीन शिक्षा में प्राथमिक स्तर पर कितने प्रकार की विद्याओं का प्रचलन था?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

उत्तर – (d)

2. राज्य की सर्वोच्च सत्ता क्या कहलाती है ?

(a) सैन्य सत्ता 

(b) सरकार

(c) प्रभुसत्ता

(d) संविधान

उत्तर – (c)

3. 1995 के दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम ने सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनों को कितने प्रतिशत आरक्षण दिया गया है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

उत्तर – (c)

4. भारत का पहला शिक्षा आयोग किस कहा जाता है?

(a) कोठारी आयोग 

(b) सैडलर आयोग

(c) हण्टर आयोग 

(d)रैले आयोग

उत्तर – (c)

5. प्रसिद्ध प्राच्य पाश्चात्य विवाद का जन्म 1813 के आज्ञा पत्र के किस धारा से हुआ है?

(a) 40

(b) 41

(c) 42

(d) 43

उत्तर – (d)

6. रैले आयोग को किस नाम से जानते है –

(a) भारतीय विश्वविद्यालय आयोग

(b) कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग

(c) कोठारी आयोग

(d) मुदालियर आयोग

उत्तर – (a)

7. निम्न में से कौन-सा शिक्षण का सूत्र नहीं है –

(a) सामान्य से विशिष्ट की ओर

(b) मनोवैज्ञानिक से तार्किक की ओर 

(c) अनिश्चित से निश्चित की ओर 

(d) प्रकृति का अनुसरण

उत्तर – (a)

8. निम्नलिखित शिक्षण प्रतिमानों तथा उनके प्रतिपादकों का कौन-सा जोड़ा सुमेलित है?

(a) FIACS शिक्षण प्रतिमान -नैड फ्लैण्डर्स

(b) संप्रत्यय निष्पत्ति प्रतिमान – जेरोम ब्रूनर

(c) विद्यालय आधारित अधिगम शिक्षण प्रतिमान -जॉन कैरोल

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (d)

9. बेसिक शिक्षा प्रणाली के बारे में कौन सा कथन सत्य है –

(a) यह 7 वर्षीय शिक्षा थी

(b) इसका माध्यम मातृभाषा थी।

(c) यह भारतीय हस्तकला पर आधारित थी

(d) उपरोक्त सभी सत्य है।

उत्तर – (d)

10. भारतीय शिक्षा में अपव्यय एवं अवरोधन की समस्या पर सबसे पहले किस समिति ने चर्चा की?

(a) जनार्दन रेड्डी समिति

(b) यशपाल समिति

(c) हाटंग समिति

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (c)

11. गुलिस्ताँ एवं बोस्ताँ पुस्तकें मुस्लिमकालीन शिक्षा में किस स्तर पर चलाई जाती थी ?

(a) प्राथमिक स्तर

(b) उच्च स्तर 

(c) दोनों 

(d) दोनों नहीं

उत्तर – (a)

12. यशपाल समिति का गठन कब हुआ?

(a) मार्च, 1992 में

(b) मार्च, 1993 में

(c)मार्च, 1994 में

(d) फरवरी, 1991 में

उत्तर – (a)

13. किस शिक्षा नीति के बारे में यह कहा गया था कि यह नीति आने वाले समय में भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा साबित होगी?

(a) 1992 के संशोधित शिक्षा नीति

(b) 1986 की शिक्षा नीति

(c) 1968 की शिक्षा नीति

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (b)

Read more:-

SUPER TET 2022 CDP Score Booster MCQ: बाल विकास से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की, पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’  विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET CDP Mock Test) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment