SUPER TET 2022 Psychology MCQ: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सुपर टीईटी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ से संबंधित ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

MCQ on psychology for Super TET: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है क्योंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

 सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी श्रंखला में आज हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले  मनोविज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की बेहतर तैयारी—Super TET Psychology Expected Questions

1.मीडिया का एक उदाहरण जो अधिगमकर्ता को प्रत्यक्ष प्रस्तुतीकरण के द्वारा अधिगम में सहायक होता है

(a) शैक्षिक टेलीविजन 

(b) शैक्षिक प्रसारण

(c) ओवर हेड प्रोजेक्टर

(d) टेलीफोन

Ans.a

2.पठन-पाठन में शिक्षकों को करना चाहिए 

(a) ज्ञान का मौखिक स्थानान्तरण 

(6) जिज्ञासु प्रवृत्ति का प्रोत्साहन 

(c) कक्षा-कक्ष में पाठ्यपुस्तक द्वारा शिक्षण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans.b

3. यह खुले तौर पर अवलोकित किया जाता है कि मापन की तुलना में.. शामिल होता है

(a) सरकार

(b) वातावरण शित 

(c) अधिगम

(d) मूल्यांकन

Ans.d

4. हममें से कुछ लोग, कुछ जो लम्बे हैं तथा कुछ जो छोटे हैं, कुछ जो गोरे हैं तथा कुछ जो काले हैं, कुछ लोग ऐसी मजबूत हैं तथा कुछ कमजोर है”  यह कथन  निम्न में से किस सिद्धांत पर आधारित है

(a) बुद्धि व लैंगिक विभिन्नता पर

(b) बुद्धि व प्रजाति विभिन्नता पर 

(c) वैयक्तिक विभिन्नता पर

(d) वैयक्तिक प्रगतिशीलता पर

Ans.c

5. मान लीजिए आप विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हैं, आप अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की शिक्षा की संपूर्ण गुणवत्ता को सुधारने के लिए क्या योजना बनाएंगे। इस प्रकार का………एक उदाहरण है। 

(a) निम्न स्तरीय अपसारी

(b) उच्च स्तरीय अभिसारी के लिए 

(c) उच्च स्तरीय अपसारी

(d) निम्न स्तरीय अभिसारी

Ans.c

6. एक बालक में भाषा के विकास के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सबसे संवेदनशील समय है? 

(a) मध्य बचपन का समय

(b) वयस्कावस्था

(c) प्रारंभिक बचपन का समय

(d) जन्मपूर्व का समय

Ans.c

7. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्षेपण तकनीक व्यक्तित्व परीक्षण का आकलन करने के लिए होती है? 

(a) रोश स्याही का धब्बा (रोर्शा इंकब्लॉट)

(b) साक्षात्कार 

(c) प्रश्नावली

(d) प्रेक्षण

Ans.a

8. मनोवैज्ञानिक विकास के किस चरण में बच्चे को शर्म और संदेह महसूस होता है?

(a) प्रीस्कूल

(b) किशोरावस्था

(c) स्कूल आयु 

(d) शुरुआती बाल्यकाल

Ans.d

12. बच्चों में ज्ञान की रचना करने और अर्थ का निर्माण करने की क्षमता होती है। इस परिप्रेक्ष्य में एक शिक्षक की भूमिका है

(a) तालमेल बैठाने वाले की 

(b) संप्रेषक और व्याख्याता की

(e) संगमकर्ता की 

(d) निर्देशक की

Ans.c

13. NCF-2005 किस प्रकार की शिक्षण प्रणाली को प्रोत्साहित करता है?

(a) समावेशी

(b) एकीकृत 

(c) विशेष 

(d) नियमित

Ans.a

14. कक्षा-कक्ष में बैठक व्यवस्था कैसी होनी चाहिए? 

(a) कक्षा-कक्ष में कराई जा रही गतिविधियों के अनुरूप का होनी चाहिए। 

(b) रोज एक जैसी होनी चाहिए। 

(c) बच्चों को एक ही लाइन में बिठाना चाहिए। 

(d) बच्चे एक दूसरे से बातचीत ना कर सके इस प्रकार से बिठाना चाहिए। 

Ans.a

15. बालकेन्द्रित शिक्षाशास्त्र का अर्थ है

(a) बच्चों को नैतिक शिक्षा देना

(b) बच्चों को शिक्षक का अनुमान और अनुकरण करने के लिए

(c) बच्चों को उनकी सक्रिय भागीदार और अभिव्यक्ति को महत्त्व देना

(d) बच्चों को पूर्ण रूप से स्वतंत्रता देना

Ans.c

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022 Psychology Question: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी सुपर टेट परीक्षा ‘मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले इन सवालों से, जारी रखें अपनी तैयारी

SUPER TET Exam 2022 Psychology MCQ: 17 हज़ार शिक्षकों की भर्ती जल्द, परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए पढ़ें, ये सवाल

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “मनोविज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (MCQ on psychology for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment