CTET 2023: CDP में ‘चिंतन’ पर आधारित ऐसे ही सवाल सीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, इन्हें जरूर पढ़ें

Spread the love

Question on Thinking for CTET Exam August 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन पेपर पेन मोड पर आयोजित की जा रही है देखा जाए तो इस परीक्षा के शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बाकी है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति बनाकर प्रारंभ कर देना बेहद जरूरी है ताकि समय रहते संपूर्ण पाठ्यक्रम को कवर किया जा सके और परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस आर्टिकल में हम बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) के ही एक महत्वपूर्ण टॉपिक चिंतन से जुड़े कुछ चुनिंदा प्रश्नों को आपके समक्ष लेकर आए हैं, जहां से परीक्षा में हमेशा एक से दो प्रश्न पूछ लिए जाते हैं इसलिए उन्हें एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लेवे.

अगस्त में होने वाली सीटेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, चिंतन से पूछे जाने वाले प्रश्न—CTET Exam August 2023 Question on Thinking

Q. निम्नलिखित में से कौनसा कथन चिंतन के विषय में गलत है?

A. चिंतन में प्रतिमाएं और भाषा प्रयुक्त होती हैं ।

B. चिंतन एक प्रकार की सूचना प्रक्रमण प्रक्रिया है

C. चिंतन संज्ञानात्मक प्रक्रिया का समुच्चय (सेट) है

D. चिंतन और भाषा असंबंधित हैं।

Ans- (D)

Q. निम्न में से कौन-सा चिंतन की प्रक्रिया में सबसे कम महत्वपूर्ण है?

A. चित्र

B. प्रतीक एवं चिह्न

C. मांसपेशीय क्रियाएं

D. भाषा

Ans- (C)

Q. नूतन निर्माण तथा नवीन चिंतन करने वाला बालक कैसा बालक कहा जाता है-

A. मंद बुद्धि

B. प्रतिभाशाली

C. सृजनात्मक

D. अल्प

Ans- (C)

Q. चिंतन प्रारंभ होने के लिए क्या आवश्यक है?

A. पूर्वानुभव

B. भाषा

C. तर्क

D. समस्या

Ans- (D)

Q. निम्नलिखित में से कौनसी दशा / दशाएं ध्यान को आकर्षित करने की आंतरिक दशा नहीं है हैं?

A. उद्दीपन की स्थिति

B. आवश्यकता

C. उपर्युक्त एक

D. उपर्युक्त दोनों एक और दो

Ans- (A)

Q. चिंतन (Thinking) मानसिक क्रिया का पहलू है।

A. ज्ञानात्मक

B. भावात्मक

C. क्रियात्मक

D. इनमें से कोई नहीं

Ans- (A)

Q. चिंतन अनिवार्य रूप से है एक-

A. क्रियात्मक गतिविधि

B. भावात्मक व्यवहार

C. संज्ञानात्मक गतिविधि

D. मनोगतिक प्रक्रिया

Ans- (C)

Q. चिंतन शक्ति के विकास की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

A. ज्ञान व अनुभवों की यथेष्टता

B. यथेष्ट अभिप्रेरणा

C. यथेष्ट स्वतंत्रता व लचीलापन

D. कम बुद्धि व ज्ञान

Ans- (D)

Q. बालक का चिंतन किसके द्वारा प्रदर्शित नहीं होता?

A. आत्मकेंद्रिकता

B. सजीवतावाद

C. यथार्थवाद

D. वैयक्तिकवाद

Ans- (D)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा प्रश्न चिंतन की गहन प्रकार की शैली को प्रोत्साहित करता है?

A. आधा (1/2) का प्रतिलोम क्या होता है? 

B. न्यूनतम (छोटी से छोटी) अभाज्य संख्या क्या है?

C. आधी मात्रा में चाय बनाने के लिए कितना दूध प्रयोग करेंगे?

D. योग (जोड़), व्यवकलन (घटाव) का विलोम होता है. कहने का क्या तात्प

Ans- (D)

Read More:

CTET 2023: सीटीईटी परीक्षा देने जा रहे है तो, रट लें विकास और शिक्षा शास्त्र’ से जुड़े ये 15 सवाल

CTET 2023: हिंदी भाषा शिक्षण के ऐसे ही सवाल सीटीईटी परीक्षा में हर बार देखने को मिलते हैं, इन्हें जरूर पढ़ें

सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment