CTET

CTET 2023: सीटीईटी की सभी शिफ्ट में आ रहे हैं लर्निंग डिसेबिलिटी से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

CDP Question on Learning Disability: सीबीएसई के द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की अभी तक की सभी शब्दों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिसमें शामिल परीक्षार्थियों ने अपने फीडबैक में बताया कि पूछे जाने वाले सवालों का लेवल आसान से मॉडरेट लेवल का रहा है जिसमें सीडीपी में जीन पियाजे, कोहल वर्ग और वाइगोत्सकी के सिद्धांतों से रोजाना तीन से चार प्रश्न पूछे जा रहे हैं  ऐसे ही कुछ प्रश्न आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं जो अधिगम विकार (CDP Question on Learning Disability) पर आधारित है इस टॉपिक से भी परीक्षा में एक प्रश्न जरूर पूछा जा रहा है इसलिए आगामी shift में शामिल होने से पहले, इन्हें जरूर पढ़कर जाएं.

CTET में आ रहे यहाँ से प्रश्न, एग्जाम से पूर्व एक बार, जरूर पढ़ें—CTET Exam 2023 CDP question on learning disability

1. निम्नलिखित में से किसको अधिगम अक्षमता वाले बच्चों के संदर्भ में कहा जा सकता है?/ Which of the following can be said about children with learning disabilities?

A. वे बुद्धिमान और परिपक्व हैं।

B. वे कुछ भी नहीं सीख सकते हैं।

C. वे शिक्षा के कुछ पहलुओं के साथ समस्याओं का सामना करते हैं। 

D. वे आई. क्यू. को धीमा करने में सक्रिय हैं।

Ans- C

2. लेखन में असमर्थता निम्नलिखित में से किस अधिगम अक्षमता का लक्षण है? /The inability to write is a symptom of which of the following learning disabilities?

A. डिस्क्लेकुलिया

B. डिस्लेक्सिया 

C. डिस्प्रैक्सिया

D. डिसग्राफिया

Ans- D

3. ADHD छात्र आमतौर पर संज्ञानात्मक देरी प्रदर्शित करते हैं और इसमें निम्न में से किस क्षेत्र के बाद अंतर होता है।/ ADHD students generally display cognitive delays and have differentials in which after following areas.

A. अत्यधिक गतिविधि

B. ध्यान

C. दोनों A एवं B

D. इनमें से कोई नहीं

Ans- C

4. डिस्लेक्सिया किससे जुड़ा हुआ है।/ Dyslexia is associated with

A. पढ़ने

B. लिखने

C. पढ़ने और लिखने

D. बोलने

Ans- A

5. अधिगम अक्षमता में, गणितीय विकार का नाम है।/ In learning disabilities, the name for mathematical disorder is

A. डिस्प्रेक्सिया 

B. डिस्लेक्सिया

C. डिसकैलकुलिया 

D. डिस्पैजिया

Ans- C

6. निम्नलिखित में से कौन सी अधिगम की अक्षमताओं की घटना के लिए जिम्मेदार नहीं है?/ Which of the following is not responsible for occurrence of learning disabilities?

A. भावनात्मक असंतुलन 

B. व्यवहार असंतुलन

C. सांस्कृतिक कारण 

D. प्रमस्तिष्कीय दुष्क्रिया

Ans- C 

7. निम्नलिखित में से कौन सी अधिगम अक्षमता छात्रों में सबसे आम है?/ Which of the following learning disabilities is most common in students?

A. भाषण और भाषा क्षीणता

B. दृश्य क्षीणता

C. स्वलीनता

D. श्रवण दोष

Ans- A 

8. ए.डी.एच.डी. शिक्षार्थी के लिए निम्न में से कौन सा सहायक होगा?/ Which of the following would be helpful for an ADHD learner?

A. मौखिक परीक्षा का उपयोग करना

B. उपयुक्त विस्तृत प्रश्न पूछना 

C. एक समय में एक ही निर्देश देना

D. उपरोक्त सभी

Ans- D

9. खराब आत्म-अभिव्यक्ति के साथ ध्वन्यात्मक प्रसंस्करण में कमजोरी के कारण होने वाली विकलांगता को कहा जाता है?/ The disability due to weakness in phonological processing with poor self-expression is called

A. डिस्ग्राफिया

B. डिस्क्लेकुलिया 

C. डिस्लेक्सिया

D. डिसप्रैक्सिया

Ans- C

10. निम्न दिए गये प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए

शिक्षार्थी असक्षमताएं, सामान्यतया किसमे पायी जाती हैं: 

Directions: Answer the following questions by selecting the most appropriate option.

Learning disabilities are generally found 

A. विशेषकर उन बच्चों में, जिनके पैतृक रिश्तेदारों में ये समस्याएं होती हैं।

B. औसत से सर्वश्रेष्ठ IQ वाले बच्चों में

C. लड़कियों की तुलना में सामान्यतया लड़कों में 

D. अक्सर, शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बन्धित बच्चों में

Ans- B 

11. शब्द “समावेशी” (“inclusive”) का अर्थ …………….. में  “विकलांग बच्चों को शामिल करना” है।/ The term “inclusive” has come to mean “including children with disabilities” in –

A. विकलांगता रहित बच्चों के लिए नियमित कक्षा

B. विकलांगता रहित बच्चों के लिए सप्ताहांत कक्षा

C. विकलांगता रहित बच्चों के लिए मासिक कक्षा 

D. विकलांगता रहित बच्चों के लिए विशेष कक्षा

Ans- A

12. ——————– के अतिरिक्त निम्नलिखित सभी के कारण अधिगम अक्षमता उत्पन्न हो सकती है।/ Learning disabilities may occur due to all of the following except

A. सेरेबल डिस्फंक्शन

B. संवेगात्मक विघ्न 

C. व्यवहारगत विघ्न

D. सांस्कृतिक कारक

Ans- D

13. गणित में अधिगम निर्योग्यता का आकलन निम्न में से किस परीक्षण द्वारा सर्वाधिक उचित तरीके से किया जा सकता है?/ Learning disabilities in Mathematics can be assessed most appropriately by which of the following tests?

A. अभिक्षमता परीक्षण

B. निदानात्मक परीक्षण 

C. स्क्रीनिंग परीक्षण

D. उपलब्धि परीक्षण

Ans- B

14. निम्नलिखित में से —————– के अतिरिक्त सभी के  कारण अधिगम अक्षमता उत्पन्न हो सकती है-/  Learning disabilities may occur due to all of the following except

A. शिक्षक की शिक्षण- शैली

B. जन्म से पहले माँ द्वारा मदिरा सेवन

C. मंदबुद्धिता

D. शैशवकाल के समय दिमागी बुखार

Ans- A 

15. प्राथमिक स्तर पर, निम्न में से कौन सा विदयार्थियों की सीखने की कठिनाइयों को संबोधित करने का सबसे अच्छा तरीका है?/ At primary level which of the following is the best way to address the learning difficulties of students? 

A. कहानी पद्धति पाठ्यपुस्तकें 

C. एकाधिक शिक्षण पद्धतियां

B. सरल और रुचिकर

D. मंहगी और फैंसी अध्ययन सामग्री

Ans- C 

ये भी पढ़ें:

CTET परीक्षा में एनी डेस्क से नकल का मामला, बिहार के आरा एग्जाम सेंटर पर कंप्यूटर हैक कर हल हो रहा पेपर

KVS PRT 2023 CDP: केवीएस एग्जाम डेट हुई जारी, CDP के इन सवालों से करें, परीक्षा की पक्की तैयारी

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button