CG TET 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती के लिए सीजी टीईटी आवेदन प्रक्रिया शुरू, नहीं देना होगा कोई आवेदन शुल्क 

CG TET 2022: छत्तीसगढ़ प्रॉफेश्नल एक्ज़ामिनेशन बोर्ड यानि CGPEB द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार सीजी टेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक चलाई जाएगी। परीक्षा के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

CGPEB द्वारा सीजी टेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2022 है। बता दें, ऐसे अभ्यर्थी जो राज्य में होने वाले वर्ग 3 शिक्षक पद नियुक्ति में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास इस परीक्षा का प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है। अन्यथा अभ्यर्थी को नियुक्ति के योग्य नहीं माना जाएगा। 

जानें प्रक्रिया से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ– CG TET Exam Important Dates

प्रक्रिया तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 23 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2022 (11:59 तक)
आवेदन पत्र में संशोधन की प्रक्रिया प्रारंभ करने की तिथि 7 सितंबर 2022 
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2022 
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 12 सितंबर 2022 
परीक्षा की तिथि 18 सितंबर 2022 

नहीं लिया जाएगा कोई आवेदन शुल्क

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री नें बजट सत्र के दौरान ये घोषणा की थी, कि इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए राज्य के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, चाहे अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से हो या अनारक्षित वर्ग से। अतः राज्य के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। यदि किसी अन्य राज्य के निवासी अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, तो उनसे नियमानुसार निर्धारित आवेदन शुल्क लिया जाएगा। आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता तथा संबन्धित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट चेक करें। 

कैसे करें आवेदन– (How to Apply for CG TET 2022)

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रहे ‘Online Application’ के टैब पर क्लिक करें। 

3. यहाँ दिख रही TET22 की लिंक पर क्लिक करें। 

4. नया पेज खुलेगा, यहाँ 8वें नं. पर उपस्थित “Online Application Form TET22” की लिंक पर क्लिक करें। 

5. फॉर्म ओपन होगा, यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज करें तथा आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

6. फॉर्म को चेक कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

7. फॉर्म को डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें-

CTET Notification 2022: कब जारी होगा सीटेट नोटिफ़िकेशन, पात्रता मापदंड में हुए हैं बदलाव, यहाँ जानें नए पात्रता मानदंड 

CTET 2022: दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहद काम आएंगे बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के यह सवाल, अभी पढ़े

Leave a Comment