Site icon ExamBaaz

REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से REET परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET Child Development and Pedagogy Questions: देश के बड़े टीचिंग एग्जाम में से एक माने जाने वाली REET परीक्षा का आयोजन इस वर्ष आगामी जुलाई माह में किया जाना है REET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब लगभग 2 माह का समय शेष बचा है ऐसे में अच्छे अंकों के साथ सफलता पाने के लिए आवश्यक है सिलेबस को ध्यान में रखते हुए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है तभी उत्तम परिणाम प्राप्त किया जा सकेगा

यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम रीट परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम (REET Child Development and Pedagogy Questions) बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के कुछ 15 चुनिंदा सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न—Child Development and Pedagogy Questions For REET EXAM 2022 Level 1 & 2

प्रश्न: 1 विकास के विषय में असत्य कथन का चयन कीजिए

(a) विकास अभिवृद्धि के सम्प्रत्यय की अपेक्षा अधिक व्यापक है

(b) विकास ऐसे प्रगतिशील परिवर्तनों में निहित होता है जो परिपक्वता के लक्ष्य की ओर व्यवस्थित रुप से उन्मुख होते हैं

(c) विकास अभिवृद्धि की तरह केवल गुणात्मक परिवर्तन का द्योतक है

(d) जब तक व्यक्ति पूर्णता को प्राप्त नहीं कर लेता विकास की प्रक्रिया चलती रहती है

Ans.c

प्रश्न: 2 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. वृद्धि व्यक्ति के शारीरिक पक्ष में परिवर्तन है तो विकास व्यक्ति के संपूर्ण संगठन पक्षों में परिवर्तन।

2. वृद्धि भी विकास की तरह जीवनपर्यन्त चलने वाली क्रमिक एवं प्रगतिशील श्रृंखला है

3. विकास सार्थक वृद्धि के अभाव में संभव नहीं है सत्य कथन/ कथनों का चयन कीजिए

(a) केवल 1 व 2

(b) केवल 2

(c) केवल 1

(d) केवल 1 व 3

Ans.c

प्रश्न: 3 विकास के अर्थ में सम्मिलित है

(a) अधिक प्रगति

(b) अधिक प्रकटीकरण (Unfoldment)

(c) अधिक परिपक्वता

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

प्रश्न: 4 “विकास के फलस्वरूप व्यक्ति में नवीन विशेषताएं और नवीन योग्यताएं प्रकट होती है” यह कथन है ?

(a) गैसेल का

(b) ईरा गॉर्डन का

(c) हर्बट सोरेन्सन का

(d) हरलॉक का

Ans.d

प्रश्न: 5 विकास के विषय में असत्य कथन है ?

(a) बालक का बोला गया प्रथम शब्द और रखा गया प्रथम कदम पूर्व के निरंतर विकास कार्यों की संचयी प्रगति है

(b) विकास की प्रक्रिया में व्यक्ति पहले संपूर्ण अंग पर फिर अंग के प्रत्येक भाग पर नियंत्रण स्थापित करता है 

(c) बालक के प्रारंभिक सामाजिक व्यवहार का उसके शारीरिक विकास से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं होता

(d) विकास व्यक्ति की वंशानुक्रम और उसके वातावरण की निरंतर अंतः क्रिया के परिणामस्वरूप होता है

Ans.c

6.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए व सत्य कथन /कथनों चयन कीजिए

1. विकास प्रक्रियाओं की निरंतरता का सिद्धांत केवल इस तथ्य पर बल देता है कि व्यक्ति में कोई भी परिवर्तन आकस्मिक नहीं होता है।

2. विभिन्न व्यक्तियों के विकास में भिन्नता होती है और यह भिन्नता विकास के संपूर्ण काल में यथावत बनी रहती है।

3. सिफेलॉकॉडल व प्रोक्सिमोडिस्टल विकास, विकास की मुख्य प्रवृत्तियों में सम्मिलित हैं।

कूट:

(a) केवल 1 व 2

(c) केवल 1 व 3

(b) केवल 2 व 3

(d) 1, 2 व 3

Ans.d

प्रश्न : 7 निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए

(a) विकास में परिपक्वता व अधिगम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है

(b) विकास की प्रत्येक अवस्था में जोखिम रहता है

(c) बालक व बालिका में विकास की दर में भिन्नता पायी जाती है

(d) विकास सांस्कृतिक परिवर्तनों से अप्रभावित रहता है

Ans.d

प्रश्न : 8 विकास की प्रक्रिया नहीं है ?

(a) बहुदिशीय

(b) संशोधन योग्य

(c) ऐतिहासिक दशाओं से अप्रभावित

(d) जीवन पर्यन्त

Ans.c

प्रश्न : 9 विकास होता है ?

(a) सदैव धनात्मक

(b) सदैव ऋणात्मक

(c) धनात्मक एवं ऋणात्मक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.c

प्रश्न: 10 निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन का चयन कीजिए

(a) वृद्धि व्यक्ति के संरचनात्मक पक्ष को व विकास व्यक्ति के कार्यात्मक पक्ष को दर्शाता है।

(b) व्यक्ति का विकास परिपक्व और स्थायित्व प्राप्त करते हुए वर्तुलाकार आकृति की तरह आगे बढ़ता है। 

(c) शुरू में बालक का अविभेदीकृत व्यवहार समय के साथ अधिक विभेदीकृत, परिष्कृत व लक्ष्य निर्देशित व्यवहार के रूप में विकसित होने लगता है। 

(d) बालक का विकास अधिगम से पूर्णतः अप्रभावित रहता है।

Ans.d

प्रश्न: 11 शैशवावस्था की विशेषता नहीं है?

(a) अधिगम प्रक्रिया में तीव्रता

(b) आत्मकेन्द्रित व स्वार्थी

(c) गैर सामाजिक

(d) शारीरिक विकास में धीमापन

Ans.d

प्रश्न: 12 मानसिक विकास में सम्मिलित महत्वपूर्ण पहलुओं का सही युग्म है ?

1. संवेदना और प्रत्यक्षीकरण

2. संप्रत्यय निर्माण

3. स्मरण शक्ति का विकास

कूट:

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) केवल 3

(d) 1,2 व 3

Ans.d

प्रश्न: 13 प्रारंभिक बाल्यकाल से संबंधित निम्नलिखित युग्मा पर विचार करते हुए असत्य युग्म समूह का चयन कीजिए ?

1. आयु वर्ग 0-2 वर्ष

2. खिलौना अवस्था

3. विद्यालय अवस्था

4. जिज्ञासु प्रकृति

कूट:

(a) 1 व 3

(b) 2 व 3

(c) 1 व 4

(d) 2 व 4

Ans.a

प्रश्न: 14 विभिन्न अध्ययनों को आधार मानते हुए यदि विचार किया जाये तो बालक का द्रुत गति से विकास होता है

(a) जन्म से दो वर्ष तक

(b) दो वर्ष से किशोरावस्था तक

(c) बारह से उन्नीस वर्ष तक

(d) विकास की दर जीवन पर्यन्त समान बनी रहती है 

Ans.a

प्रश्न 15 सही सुमेलित युग्मों का चयन कीजिए

1. संक्रमण अवधि- शैशवावस्था

2. अन्वेषणात्मक आयु- प्रारंभिक बाल्यावस्था

3. उत्पाती अवस्था उतर बाल्यकाल

कूट:

(a) केवल 1

(b) केवल 1 व 2

(c) केवल 2 व 3

(d) 1, 2 व 3

Ans.c

Read more:

REET EXAM 2022 CDP Practice Set: जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए, CDP के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

REET EXAM 2022: रीट परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों का, अभ्यास जरूर करें

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (REET Child Development and Pedagogy Questions) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस Set प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.

Exit mobile version