Child Development Pedagogy Important MCQ: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं क्योंकि परीक्षा के आयोजन में अब महज 6 दिन का समय शेष है, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है बेहतर परिणाम पाने के लिए इन बचे हुए दिनों में रिवीजन पर अधिक ध्यान देना चाहिए 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से होने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
आज के इस आर्टिकल में हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल (Child Development Pedagogy Important MCQ) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपसे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा के अंतिम दिनों में इन सवालों का अध्ययन एक बार जरूर करें.
एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के महत्वपूर्ण सवाल—Child Development Important MCQ for REET Exam 2022 level 1 and 2
1.’सामाजिक एवं संवेगात्मक विकास साथ-साथ चलते हैं।’ यह कथन है /Social and emotional development go together’. this statement is –
(a) हॉल का / Hall
(b) स्कीनर का / Skinner
(c) क्रो व क्रो का / Crow and Crow
(d) स्टैंग का / Stang
Ans-a
2.मनोविज्ञान में सामाजिक विकास से क्या अभिप्राय है? / What is meant by social development in psychology?
(a) समाज में प्रतिष्ठित स्थान बनाना। / To create a dignified place in the society.
(b) दूसरों के साथ अच्छे संबंधों का विकास। / Development of good relations with others.
(c) सामाजिक समूह बनाना। / Formation of social groups
(d) उपर्युक्त सभी / All of the above
Ans- b
3.विकास की दृष्टि से सही क्रम है- / The correct order from the point of view of development is –
(a) आत्मीकरण, समायोजन, अनुकूलन / Assimilation, adjustment, adaptation
(b) समायोजन, आत्मीकरण, अनुकूलन / Adjustment, assimilation, adaptation
(c) अनुकूलन, समायोजन, आत्मीकरण / Adaptation, adjustment, assimilation
(d) अनुकूलन, आत्मीकरण, समायोजन / Adaptation, assimilation, adjustment
Ans- a
4.कौनसा सूत्र सही है?/ Which formula is correct?
(a) परिपक्वता + अधिगम = विकास / Maturity + Learning = Development
(b) परिपक्वता + अधिगम विकास / Maturity + learning = development.
(c) परिपक्वता + विकास = अधिगम / Maturity + Development = Learning
(d) विकास + अधिगम = परिपक्वता / Growth + Learning = Maturity
Ans- b
5.——— ने बालक के प्राकृतिक विकास पर बल दिया। / …………..emphasized on the natural development of the child.
(a) मॉन्टेसरी / Montessori
(b) सेगुइन / Seguin
(c) वर्क / Burke
(d) विनेट / Binet
Ans- a
6.बाल अध्ययन के पिता किसे कहा जाता है / Who is known the ‘Father of Child Pedagogy’?’
(a) स्टेनली हॉल / Stanley Hall
(b) प्रियर / Prior
(c) शिउन / Shiun
(d) वॉटसन / Watson
Ans- a
7.निम्न में से किस घटना की ओर बालक सर्वप्रथम आर्कषित होना प्रारंभ करता है?/ To which of the following events does the child first start getting attracted?
(a) प्रकाश / Light
(b) मॉ / Mother
(c) ध्वनि / Sound
(d) भोजन / Food
Ans- a
8.बच्चों के सामाजिक विकास में ……..का विशेष महत्व है। / In the social development of children ………. Is of special importance
(a) खेल / Sports
(b) बाल साहित्य / Children’s Literature
(c) दिनचर्या / Routine
(d) संचार माध्यम / Media of communication
Ans- a
9.वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया ?/ Who did the experiment related to inheritance on rats?
(a) कार्ल पियरसन ने / Carl Pearson
(b) मैक्डूगल / McDougall
(c) मेण्डल ने / Mendel
(d) पावलॉव ने / Pavlov
Ans- c
10.मानव जाति में विकास ———होता है- / Development takes place in the human being ———- .
(a) किशोरावस्था के अंत तक / Till the end of adolescence
(b) वाल्यावस्था के अन्त तक / Till the end of childhood
(c) प्रौढ़ावस्था के प्रारम्भ तक / Till the beginning of adulthood
(d) जीवनपर्यन्त / Throughout life
Ans- d
11.बाल-केन्द्रित शिक्षा का समर्थन निम्नलिखित में से किस विचारक किया गया ?/ Child-centred education was supported by which of the following thinkers?
(a) एरिक एरिक्सन / Eric Erikson
(b) चार्ल्स डार्विन / Charles Darwin
(c) वी. एफ. स्किनर / B. F. skinner
(d) जॉन ड्यूवी / John Dewey
Ans- d
12. विकास शुरू होता है – / Growth begins with –
(a) उत्तर-वाल्यावस्था से / Childhood
(b) प्रसवपूर्व अवस्था से / Prenatal stage
(c) शैशवावस्था से / Infancy
(d) पूर्व-बाल्यावस्था से / Pre-childhood
Ans- b
13.निम्नलिखित में से ………. के अतिरिक्त सभी वातावरणीय कारक विकास को आकार देते हैं।/ All of the following environmental factors other than …. shape development.
(a) पौष्टिकता की गुणवत्ता / Nutritional quality
(b) संस्कृति / Culture
(c) शिक्षा की गुणात्मकता / Quality of education
(d) शारीरिक गठन / Physical formation
Ans- d
14.विकास में वृद्धि से तात्पर्य है? / What is meant by increase in development?
(a) ज्ञान में वृद्धि / Increase in knowledge
(b) संवेग में वृद्धि / Increase in emotion
(c) वजन में वृद्धि / Increase in weight
(d) आकार, सोच, समझ, कौशलों में वृद्धि / Increase in size, thinking, understanding, skills
Ans- d
15.निम्नलिखित में से वंशक्रम सम्बन्धी नियम है? / Which of the following is a law of heredity?
(a) प्रयास नियम / Law of practice
(b) सीखने के नियम / Law of learning
(c) समानता के नियम / Law of equality
(d) स्वास्थ्य के नियम / Law of health
Ans- c
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ पर आधारित (Child Development Pedagogy Important MCQ) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।