REET 2022: रीट परीक्षा की तैयारियाँ तेज, परीक्षा हाल में काम आएँगे शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े ये सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

REET 2022 Education Psychology MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए है राजस्थान के सरकारी स्कूलो में शिक्षक बनने के लिए इस बार रीट परीक्षा में 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।परीक्षा के अड्मिट कार्ड जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएँगे। यदि आप भी रीट परीक्षा देने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण विषय बालविकास शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत शिक्षा मनोविज्ञान (Education Psychology) के कुछ सम्भावित सवाल शेअर कर रहे है जो आपको परीक्षा हाल में बहुत काम आ सकते है। ऐसे में आपको इन सवालों को एक नज़र जरूर पढ़ लेना चाहिए।

Read More: REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘क्लार्क हल’ व ‘एडविन गुथरी’ के सिद्धांत से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, जाने! अपना स्कोर

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते है ये सवाल- Education Psychology MCQ for REET Exam 2022

Q.1 राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, 2005 में भारत की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विविधता को मानना, स्त्रियों के प्रति सम्मान एवं जिम्मेदारी के दृष्टिकोण को बढ़ाने के प्रोग्राम का आयोजन एवं वृत्त चित्र तथा फिल्मों को एकत्र करना एवं दिखाना जिनके माध्यम से न्याय एवं शांति में वृद्धि हो, को सुझाया गया है ताकि –

(a) शांति की शिक्षा दी जा सके

(b) मूल्यों की शिक्षा दी जा सके

(c) नागरिकता की शिक्षा दी जा सके

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b

Q.2 सीखने के वे कौन-से कारक हैं जो सीखने को प्रभावित करते हैं?

(a) शिक्षार्थी का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य

(b) प्रेरणा और उपलब्धि का अभिप्रेरण स्तर 

(c) उत्सुकता और इच्छाशक्ति

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q.3 समस्यात्मक बालक हैं –

(a) चोरी करने वाले

(b) झूठ बोलने वाले 

(c) माता-पिता का कहना न मानने वाले 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q.4 ममता नियमित रूप से कई घंटों तक पढ़ती है क्योंकि उसने ठान रखा है, मुझे इस बार परीक्षा में पास होना है, अन्यथा बेरोजगारी में जीना बहुत मुश्किल है, ममता का यह भाव केन्द्रित है

(a) उपलब्धि अभिप्रेरणा पर 

(b) आवश्यकता अभिप्रेरणा पर

(c) प्रतिस्पर्द्धा अभिप्रेरणा पर

(d) प्रोत्साहन अभिप्रेरणा पर

Ans- b

Q.5 एक विकलांग बालक अत्यधिक परिश्रम करके कक्षा में प्रथम आने का प्रयास करता है, इसे किस प्रतिरक्षण प्रणाली में रखें?

(a) पुष्टिकरण

(b) प्रक्षेपण

(c) प्रतिगमन

(d) क्षतिपूर्ति

Ans- d

Q.6 क्रियात्मक अनुसंधान का जनक माना जाता है –

(a) मैक्ग्रेथ

(b) स्टीफन एम. कोरे

(c) कुक 

(d) रेडमैन तथा मोरे

Ans- b

Q.7 निम्नलिखित में से कृत्रिम अभिप्रेरक है/हैं –

(a) पुरस्कार 

(b) प्रशंसा

(c) दण्ड

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q.8 कोहलर का अधिगम सिद्धांत निम्नलिखित नाम से जाना जाता है –

(a) पुनर्बलन का सिद्धात

(b) प्रयास एवं त्रुटि का सिंद्धात

(c) उद्दीपन -अनुक्रिया का सिंद्धात 

(d) अन्तर्दृष्टि का सिंद्धात

Ans- d

Q.9 राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, 2005 के अन्तर्गत  परीक्षा सुधारों में निम्नलिखित में से किस सुधार को सुझाया गया है?

(a) खुली पुस्तक परीक्षा

(b) सतत एवं व्यापक मूल्यांकन

(c) सामूहिक कार्य मूल्यांकन 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q.10 RTE Act, 2009 के शिक्षा का अधिकार अधिनियम की कौन-सी धारा में विद्यालय प्रबन्धन समिति का उल्लेख है?

(a) धारा-31

(b) धारा-21 

(c) धारा-19

(d) धारा-11

Ans- b

Q.11 निम्नलिखित में से स्वलीनता का / के लक्षण है/हैं –

(a) अकेले खेलना

(b) प्रतिक्रिया नहीं देना

(c) हकलाना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q.12 निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रतिभाशाली  बालक की विशेषता नहीं है?

(a) कार्यों के प्रति सकारात्मकता

(b) असमायोजित

(c) उच्च निर्णय क्षमता

(d) सहयोगी व्यवहार

Ans- b

Q.13 अभिप्रेरणा के संदर्भ में ‘भूख’ है –

(a) आवश्यकता

(b) अन्तनोंद

(c) प्रोत्साहन

(d) उद्देश्य

Ans- b

Q.14 विकास का अर्थ है –

(a) परिवर्तनों की उत्तरोतर शृंखला (Progressive Changes)

(b) अभिप्रेरणा के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोतर शृंखला।

(c) अभिप्रेरणा एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोतर श्रृंखला।

(d) परिपक्वता (Maturation ) एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की श्रृंखला।

Ans- d

Q.15 गार्डनर ने सात बुद्धि का अधिमान निर्धारित किया, इनमें से कौनसा नहीं है?

(a) स्थान संबंधी बुद्धि (Spatial Inteligence)

(b) भावनात्मक बुद्धि (Emotional Intelligence) 

(c) अंतर्वैयक्तिक बुद्धि (Interpersonal Intelligence) 

(d) भाषात्मक बुद्धि (Linguistic Intelligence)

Ans- b

ये भी पढ़ें-

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘क्लार्क हल’ व ‘एडविन गुथरी’ के सिद्धांत से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, जाने! अपना स्कोर

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले शिक्षा मनोविज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है। रीट परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप ExamBaaz App Download जरूर कर लेवें


Spread the love

Leave a Comment