REET 2022: रीट परीक्षा में 1 दिन का समय बाकी, पूछे जाएंगे बाल मनोविज्ञान में ‘संवेग’ से जुड़े ऐसे सवाल

MCQ Based on Emotion for REET 2022: राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा. जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम परीक्षा की अंतिम तैयारी के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ लेकर आए हैं, जिन्हें एग्जाम से पहले एक नजर आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए.

रीट के अंतिम क्षणों में बेहद काम आएंगे, बाल मनोविज्ञान के यह सवाल, अभी पढ़े—Child Psychology MCQ Based on Emotion for REET level 1 and 2 Exam 2022

1. ब्रिजेज (Bridges) के अनुसार उत्तेजना भाग है/According to Bridges, Stimulation is a part of

(a) शारीरिक विकास का /Of Physical development

(b) मानसिक विकास का/Of Psychological development

(c) सामाजिक विकास का/Of Social development

(d) संवेगात्मक विकास का/Of Emotional development

Ans.d

2. संवेग की प्रथम सामान्य विशेषता दिखाई देती है/ Emotion’s First General Characteristics is seen

(a) सहयोग/Help

(b) संघर्ष/Conflict

(c) उत्तेजना/Stimulation

(d) डर के रूप में/Fear

Ans.c

3. संवेग की विशेषता है/The Characteristics of emotion is

(a) संवेगों की व्यापकता/Comprehensiveness of Emotion

(b) विचार प्रक्रिया का कार्य न करना/Not to work of thinking Process

(c) संवेगों की अस्थिरता/Instability of Emotions

(d) सभी विकल्प सही है।/All of above

Ans.b

4. संवेग की परिभाषा है- “संवेग एक प्रभावशाली अनुभव है जिसके साथ आन्तरिक समायोजन, व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक उत्तेजित दशा जुडी रहती है जो उसके बाह्य व्यवहार में दिखाई जाती है” /Emotion defined as, “Emotion is an effective experience by which person’s internal adjustment, physical & mental stimulate situation is connected and that is seen in his outer behaving”

(a) क्रो एवं क्रो/Crow & Crow

(b) गेट्स/Gates

(c) मोर्गन, मिलिंद/Morgan, Milind

(d) वुडवर्थ/Woodworth

Ans.a

5. निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चों के संवेगात्मक विकास के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है? /Which is most important for Emotional development of child?

(a) कक्षा-कक्ष प्रजातान्त्रिक परिवेश/Democratic Environment of Class

(b) अध्यापकों की कोई भी सहभागिता नहीं, क्योंकि यह माता पिता का कार्य है।/No contribution of Teachers, because it is work of parents.

(c) कक्षा-कक्ष का नियंत्रित परिवेश/Controlled environment of class

(d) कक्षा-कक्ष का अधिकारवादी परिवेश/Autocratic environment of class

Ans.a

6. निम्नलिखित में से किसमें मूलवृत्ति संबंद्ध संवेग से मेल नहीं खाती?/Which is not matched instinct with related Emotion?

(a) पलायन भय/Escape – Fear

(b) संवेदना आश्चर्य/Sensation – Surprise

(c) युद्धप्रियता-क्रोध/War likeness – Anger

(d) अप्रियता घृणा/Dislike – Hate

Ans.b

7. “संवेग चेतना” की वह अवस्था है जिसमें रागात्मक तत्व की प्रधानता होती है। कथन है।/”Emotion is that stage in which Primacy of Melodious Element. “Statement is

(a) क्रो एवं क्रो/Crow & Crow

(b) वुडवर्थ/Woodworth

(c) स्किनर/Skinner

(d) रॉस. जे. एस/Ross J.S.

Ans.d

8. निम्नलिखित में से कौन-सा नकारात्मक संवेग नहीं है?/Which is not negative Emotion from following?

(a) भय/Fear

(b) क्रोध/Anger

(c) चिंता/Anxiety

(d) आशा/Hope

Ans.d

9. रागात्मक प्रवृत्ति के वेग के बढ़ने को संवेग कहते हैं, परिभाषा है /”Emotion is defind to increase velocity of melodious tendency. Definition is-“

(a) मैक्डूगल/Mc Dougall

(b) साईमन/Simon

(c) वेलेण्टाइन/Valentine

(d) वाटसन/Watson

Ans.c

10. “संवेग शब्द किसी भी प्रकार के आवेश में आने, भड़क उठने अथवा उत्तेजित होने की दशा को सूचित करता है।” यह किसने कहा था? /Emotion word is related to Stimulate, or condition of anger. ” Who said it?

(a) आर्थर, टी जर्सील्ड/Arthur, T. Jershield

(b) गैरी स्टेंनर/Garry stener

(c) बर्नाड/Bernard

(d) बी. आर. जॉयसी/B.R. Joysi

Ans.a

11. संवेग का आशय क्रोध, भय, प्रेम और व्यक्ति की अन्य उत्तेजित अवस्थाओं की घटनाओं से हैं”/Emotion means Incidents of anger, fear, love and person’s other stimulate stages.” Who’s said this

(a) क्रो एवं क्रो/Crow & Crow

(b) गेटस/Gates

(c) जेम्स लेंगे/James Lange

(d) डार्विन

Ans.b

12. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि संवेग से प्रत्यक्षत: संबंधित है /Which gland is related directly with emotion?

(a) गल ग्रंथि/Thyroid gland

(b) पीयूष ग्रंथि/Pituitary gland

(c) अग्नाशय ग्रंथि/Pancreas gland

(d) एड्रीनल ग्रंथि/Adrenal gland

Ans.d

13. वुण्ट के अनुसार भावना के आयाम नहीं है/According to Wundt, which in not dimension of felling

(a) सुख-कष्ट/Happiness – Suffering

(b) शांत उत्तेजना/Peace – Excitement

(c) उद्दीपक-अनुक्रिया/Stimulus – Response

(d) विश्राम तनाव/Rest-Stress

Ans.c

14. संवेग से संबंधित सिद्धांत नहीं है।Which is not theory of Emotion?

(a) जेम्स. लेंगे/James – Lange

(b) डार्विन का सिद्धांत/Darwin Theory

(c) लेमार्क का सिद्धांत/Laimark theory

(d) थियोडर पिदरिट का सिद्धांत/Theodor Pitrit’s theory

Ans.c

15. निम्न में से कौन-सा एक संवेग है /Which is an Emotion from following

(a) उद्दीपक/Stimulus

(b) ध्यान/Attention

(c) आमोद/Amusement

(d) स्मृति/Memory

Ans.c

Read more:

REET 2022 Child Psychology MCQ: बाल मनोविज्ञान से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकालें हल, और जांचें अपनी तैयारी का स्तर

REET 2022: बाल मनोविज्ञान की यह सवाल 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में, बेहतर परिणाम दिलाएंगे, अभी पढ़े

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ पूछे जाने वाले (MCQ Based on Emotion for REET 2022) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment