City Name Change In India 2019 || बदलें गए शहरों/स्थानों के नाम (एक नजर में)

Spread the love

City Name Change In India 2019

इस पोस्ट में हम जानेंगे वर्ष 2019 में कौन-कौन से (City Name Change In India 2019) शहर, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे,तथा खेल स्टेडियम के नाम बदले गए हैं। इन सभी के नवीनतम नामों की लिस्ट आप सभी के साथ साझा की है, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।  तो इस सूची का अध्ययन करना आपके लिए आवश्यक हो जाता है, क्योंकि विगत परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जा चुके हैं। आशा है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।आगामी परीक्षा हेतु आप सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं!!!





Recently Changed Names of Indian Cities\Place

SN.

Old name (पुराना नाम)

New name (परिवर्तित नाम)

1. फिरोज शाह कोटला स्टेडियम  अरुण जेटली स्टेडियम 
2. आसाम  का बोगीबील पुल अटल सेतु 
3. भोपाल हबीबगंज स्टेशन  अटल बिहारी वाजपेई रेलवे स्टेशन 
4. भोपाल मेट्रो राजा भोज मेट्रो
5. हिमाचल प्रदेश की “रोहतांग सुरंग” अटल सुरंग
6. उत्तर प्रदेश का “अलीगढ़” शहर   हरिगढ़
7. उत्तराखंड का “देवधर” हवाई अड्डा अटल बिहारी वाजपेई हवाई अड्डा
8. साबरमती घाट अटल घाट
9. देहरादून का “जालीग्रांट” हवाई अड्डा  अटल बिहारी वाजपेई
10. लखनऊ का “इकाना” क्रिकेट स्टेडियम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम
11. हजरतगंज चौराहा  अटल चौक
12. इलाहाबाद प्रयागराज
13. फैजाबाद अयोध्या
14. बुंदेलखंड एक्सप्रेस अटल पथ
15. मुगलसराय रेलवे स्टेशन दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन 
16. गोरखपुर एयरपोर्ट महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट
17. आगरा एयरपोर्ट दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट
18. कांडला बंदरगाह दीनदयाल बंदरगाह
19. अहमदाबाद कर्णावती ( प्रस्तावित)
20. गुड़गांव गुरुग्राम
21. नया रायपुर अटल नगर
22. औरंगजेब रोड कलाम रोड
23. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट
24. मेवात नूह
25. विशाखापट्टनम वाल्टेयर 
26. शिमला श्यामला (प्रस्तावित)
27. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना भामाशाह सुरक्षा कवच योजना 

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:




Related Post: 




Spread the love

Leave a Comment