CLAT Result 2022: CLAT परीक्षा का रिज़ल्ट हो चुका है जारी, ऋषभ शिवानी नें हासिल की ऑल इंडिया रैंक वन  

CLAT Result 2022: कन्सोर्टीयम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) द्वारा आयोजित कॉमन लॉ एड्मिशन टेस्ट यानि CLAT परीक्षा का रिज़ल्ट दिनांक 24 जून 2022 को घोषित कर दिया गया है। ये रिज़ल्ट स्कोरकार्ड के रूप में घोषित किया गया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें, कि NLU द्वारा CLAT परीक्षा 19 जून 2022 को देश के लगभग 131 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई गई थी। जिसकी आन्सर की 23 जून 2022 को जारी की गई। NLU द्वारा काउंसिलिंग व सीट अलॉट्मेंट की प्रक्रिया भी जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थी 25 जून से 27 जून 2022 तक काउंसिलिंग करवा सकते हैं। 

CLAT 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ 

Event Date 
काउंसिलिंग पंजीयन प्रक्रिया (प्रारम्भिक तिथि) 25 जून 2022 
काउंसिलिंग पंजीयन प्रक्रिया (अंतिम तिथि)27 जून 2022 
प्रथम अलॉट्मेंट लिस्ट जारी होने व संबन्धित NLU के शुल्क भुगतान की तिथि 30 जून से 2 जुलाई 2022 
द्वितीय अलॉट्मेंट लिस्ट जारी होने व संबन्धित NLU के शुल्क भुगतान की तिथि7 जुलाई से 9 जुलाई 2022 तक 
तृतीय अलॉट्मेंट लिस्ट जारी होने व संबन्धित NLU के शुल्क भुगतान की तिथि12 जुलाई से 13 जुलाई 2022 तक 

लगभग 15,000 अभ्यर्थियों को CLAT UG काउंसिलिंग तथा लगभग 4,500 अभ्यर्थियों को CLAT LLM काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। 

इन अभ्यर्थियों ने किया CLAT 2022 परीक्षा में टॉप 

CLAT 2022 परीक्षा में ऋषभ शिवानी नें देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य टॉपर्स के नाम नीचे सूची में दिये गए हैं-  

  • ऋषभ शिवानी – AIR 1 
  • मीनल जैन – AIR 2 
  • शिवांश चौधरी – AIR 3 
  • हर्षित गुप्ता – AIR 4 
  • जहान्वी जोशी – AIR 5

CHECK RESULT NOTIFICATION – CLICK HERE

ये भी पढ़ें-

CBSE National Awards to Teachers 2022: आवेदन के लिए केवल 5 दिन बाकी, जानें कौन कर सकता है आवेदन 

Leave a Comment