CLAT Answer Key 2022: आज जारी होगी CLAT परीक्षा की Answer-Key, अभ्यर्थी ऐसे कर सकेंगे चेक 

Spread the love

CLAT Answer Key 2022: कन्सोर्टीयम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) द्वारा आयोजित कॉमन लॉ एड्मिशन टेस्ट यानि CLAT परीक्षा की आन्सर की आज जारी की जाएगी। यह परीक्षा कल दिनांक 19 जून 2022 को आयोजित कराई गई थी। अभ्यर्थी अपनी आन्सर की NLU की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in

पर जाकर चेक व डाउन्लोड कर पाएंगे।

NLU नें आधिकारिक नोटिस के जरिये पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि “NLU द्वारा CLAT परीक्षा की प्रोविज़नल आन्सर की और मास्टर क्वेस्चन पेपर 20 जून 2022 को पूर्वाह्न के समय घोषित कर दी जाएगी। अभ्यर्थी प्रश्न पत्र या आन्सर की के संबंध में आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।” 

जानें आखिर क्या है CLAT 

कन्सोर्टीयम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) द्वारा आयोजित कॉमन लॉ एड्मिशन टेस्ट यानि CLAT परीक्षा राष्ट्रीय विधि विद्यालयों तथा विधि विश्वविद्यालयो के विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारत भर में स्थापित किये गये 22 स्कूल/विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की जाती है। इसके जरिये अभ्यर्थी देश भर में उपस्थित 22 लॉ यूनिवर्सिटी तथा अन्य प्राइवेट कॉलेजों से LLB करने के लिए दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। 

कैसे कर सकेंगे डाउनलोड (How to Download CLAT Answer Key 2022) 

1. सबसे पहले NLU की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रहे ‘CLAT 2022 Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें। 

3. लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। 

4. आपकी आन्सर की आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी। 

5. इसे डाउन्लोड करें व प्रिंट निकलवाएँ। 

6. यदि अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र या आन्सर की से संबन्धित कोई शंका है, तो वे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

DDA Recruitment 2022: 279 पदों पर पर वेकेंसी, जानिए शैक्षणिक योगयता, आयु-सीमा से संबन्धित जानकारी

DSSSB Admit Card 2022: DSSSB नें जारी किए JE/SO भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, जानें कैसे करें डाउनलोड  


Spread the love

Leave a Comment